सूची
सान्या मल्होत्रा कौन है !!
सान्या मल्होत्रा एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई हिंदी फिल्मो में काम किया है. इनकी पहली फिल्म नितेश तिवारी की फिल्म “दंगल” थी, जो खेल और ड्रामा पे आधारित थी. जो एक सफल और सुपरहिट फिल्म साबित हुई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी अच्छी कमाई की. इस फिल्म में इन्होने बबिता कुमारी फोगाट का किरदार निभाया था. इसके बाद इनकी दूसरी फिल्म “पटाखा” आयी, जिसमे इनके किरदार ने धूम मचा दी थी. और इनकी तीसरी फिल्म “बधाई हो” आयी.
सान्या मल्होत्रा की जीवनी | Sanya Malhotra Biography in Hindi !!
असली नाम: सान्या मल्होत्रा
उपनाम: पता नहीं
जन्मदिन: 25 फरवरी 1992
जन्मस्थान: दिल्ली, भारत
आयु: 25 फरवरी 1992 से अभी तक
व्यवसाय: अभिनेत्री, डांसर
घर: दिल्ली, भारत
पता: 3-BHK अपार्टमेंट, मुंबई
राशिनाम: मीन
धर्म: हिन्दू
जाति (Caste) : खत्री
खाने की आदत: मांसाहारी
शौक: डांस, घूमना, योग
राष्ट्रीयता (Nationality) : भारतीय
सान्या मल्होत्रा मूवी : Dangal, Secret Superstar, Pataakha, Badhaai Ho,Photograph
सान्या मल्होत्रा शारीरिक माप (Body Measurement) !!
लम्बाई (Height) : 5’3″
वजन (Weight) : 52 Kg
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: काला
शारीरिक माप: 32-27-34
सान्या मल्होत्रा की शिक्षा (Sanya Malhotra Education) !!
स्कूल: रेयान इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार, दिल्ली
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
शैक्षिक योग्यता: स्नातक
सान्या मल्होत्रा का परिवार (family) !!
पिता: सुनील मल्होत्रा
माता: रेनू मल्होत्रा
भाई: कोई नहीं
बहन: शगुन मल्होत्रा
बॉयफ्रेंड: पता नहीं
वैवाहिक स्थिति: कुँवारी
शादी की तारीख: कोई नहीं
शादी का स्थान: कोई नहीं
पति: कोई नहीं
बच्चे: कोई नहीं
सान्या मल्होत्रा की कुल सम्पत्ति (Net Worth) !!
पता नहीं
सान्या मल्होत्रा की कार !!
क्रेटा (ZDI)
सान्या मल्होत्रा डेब्यू !!
फिल्म : दंगल (Bollywood)
सान्या मल्होत्रा पुरस्कार (Awards) !!
2018- Best New Action Star
सान्या मल्होत्रा के कुछ रोचक तथ्य | Sanya Malhotra Facts in Hindi !!
# इन्हे खाने में राजमा चावल बहुत पसंद है.
# इन्होने अपने बाएं बाजू में स्टिकर बनवाया हुआ है.
# इन्हे यूरोप घूमना सबसे अधिक पसंद है.
# ये कभी कभी शराब पीती हैं.
# ये एक पंजाबी परिवार से हैं और इनका जन्म दिल्ली में हुआ है.
# इन्हे बचपन में हकलाने की समस्या थी, जो समय के साथ खत्म हो गयी.
# इन्हे डांस करना काफी पसंद है और इन्होने बैलेट डांस की क्लास भी ली है.
# इन्होने अपने स्कूल के समय में कई थिएटर भी किये हैं.
# ये 2013 में “डांस इंडिया डांस” के ऑडिशन के लिए भी गयी थी, जिसमे ये टॉप 100 में शामिल नहीं हो पायी थीं.
# उसी वर्ष इन्होने अपना कॉलेज पूरा किया था.
# जिसके बाद इन्होने निराश होके डांस में अपना करियर बनाने के स्थान पे एक्टिंग में अपना लक आजमाया और कई विज्ञापनों में भी काम किया.
# इन्हे प्रसिद्धि इनकी फिल्म “दंगल” से मिली, जिसमे इन्होने बबिता फोगाट का किरदार निभाया था.
# 10,000 लड़कियों में से इन्हे ऑडिशन में चुना गया था “बबिता फोगाट” के रोल के लिए.
# ये, ज़ैरा वसीम, फातिमा सना शेख, और सुहानी भटनागर के साथ आमिर खान के मुंबई के पुराने अपार्टमेंट में 6 माह तक साथ में रहे. जिस समय दंगल फिल्म की शूटिंग हो रही थी.
# फिल्म दंगल के खत्म होने के बाद इन्होने आमिर खान प्रोडक्शन में काफी समय तक pre-production, post-production, background score और VFX सीखा.
# सान्या ने आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (2017) में आमिर खान के लिए कोरियोग्राफर का काम किया।
# इन्हे कुत्तों से बहुत लगाव है.
सान्या मल्होत्रा सम्पर्क विवरण !!
विकिपीडिया : @wiki/Sanya_Malhotra
ट्विटर : @sanyamalhotra07
फेसबुक : @sanyamalhotrafan
इंस्टाग्राम : @sanyamalhotra_
Website: Click Here
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब : @watch?v=2pRg15p9U10
मोबाइल नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here
सान्या मल्होत्रा फोटो गैलरी (Images) !!