एलन मस्क का पूरा नाम एलन रीव मस्क है ये एक बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं ये दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और यूनाइटेड स्टेट्स की नागरिकता के उत्तराधिकारी हैं. ये स्पेस X के फाउंडर व सीईओ हैं. साथ ही ये टेस्ला कम्पनी के को-फाउंडर और प्रोडक्ट आर्किटेक्ट भी हैं. और कम्पनी न्यूरालिंक के ये को-फाउंडर और सीईओ हैं. पेपाल के भी ये को-फाउंडर हैं. यदि फोर्ब्स की बात की जाये तो ये दिसंबर 2016 में फ़ोर्ब्स के अनुसार विश्व के 21वें सबसे शक्तिशाली इंसान हैं. अक्टूबर 2018 में इनकी कुल सम्पत्ति $22.3 बिलियन थी जो फ़ोर्ब्स के अनुसार दुनिया के 54वें सबसे अमीर इंसान है.
सूची
एलन मस्क जीवनी | Elon Musk Biography in Hindi !!
असली नाम: एलन रीव मस्क
उपनाम: एलन
जन्मदिन: 28 जून1971
जन्मस्थान: प्रीटिरिआ, ट्रांसवाल, साउथ अफ्रीका
उम्र: 28 जून1971
व्यवसाय: इंटरप्रेन्योर, इन्वेस्टर
धर्म: ईसाई
राशिफल: कर्क
राष्ट्रीयता: कैनेडियन, साउथ अफ्रीकन, अमेरिकन
घर: यूनाइटेड स्टेट्स में
एलन मस्क की शिक्षा | Elon Musk Education !!
स्कूल: वाटरक्लूफ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल, ब्र्याँस्टन हाई स्कूल, प्रीटिरिआ बॉयज हाई स्कूल
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: क्वीन’स यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया
शैक्षिक योग्यता: स्नातक, पीएचडी एनर्जी फिजिक्स में
एलन मस्क का परिवार | Elon Musk Family !!
पिता: एरोल मस्क
माता: माये मस्क
भाई: कम्बल मस्क
बहन: टोस्का मस्क
शादी स्तिथि: शादीशुदा
पत्नी: जस्टिन विल्सन(m. 2000; div. 2008), तालुलाह रिले (m. 2010; div. 2012) (m. 2013; div. 2016)
बच्चे: नेवडा एलेग्जेंडर मस्क, कई मस्क, ज़ेवियर मस्क, सैक्सन मस्क, ग्रिफ्फिन मस्क, डेमियन मस्क
एलन मस्क की कुल संपत्ति | Elon Musk Net Worth !!
US$22.3 billion (November 2018)
एलन मस्क का इतिहास | Elon Musk History in Hindi !!
# मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रीटिरिआ, ट्रांसवाल, साउथ अफ्रीका में हुआ. इनकी माता माये मस्क एक कैनेडियन मॉडल और आहार विशेषज्ञ थी और इनके पिता एरोल मस्क साउथ अफ्रीकन एलेक्ट्रोमेकनिकल इंजीनियर, पायलट और सेलर थे.
# इनके एक छोटे भाई किम्बल और छोटी बहन टोस्का है.
# इनके दादी ब्रिटीशियन थे. और इनके नाना जोशुआ हाल्डेमॉन अमेरिकन थे.
# जब इनके माता पिता का तलाक हुआ था तब ये अधिकतर अपने पिता के पास रहते थे. ये चुनाव इन्होने इनके माता पिता के अलग होने के दो साल बाद किया लेकिन इनका मानना अब यह है की वो इनका गलत फैशला था.
# इनके पिता से इनके एक सौतेले भाई और बहन हैं.
# इन्हे अपने बचपन में पढ़ने का बहुत शौक था और जब ये 10 साल के थे तब इनकी रूचि कंप्यूटर के कमोडोर VIC-20 में हुई. इन्होने स्वयं कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख लिया था 10 साल की उम्र में.
# और जब ये मात्र 12 वर्ष के थे तब इन्होने वीडियो गेम का प्रोग्रामिंग कोड बेच दिया था जिसे इन्होने ब्लास्टर नाम दिया था. ये कोड इनका लगभग $500 का बिका था.
# मस्क अपने बचपन में काफी सीधे हुआ करते थे एक बार इन्हे लड़कों ने सीढ़ीओं से गिरा दिया था और इतना मारा था की जब तक ये बेहोस नहीं हो गए जिसके बाद इन्हे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
# इन्होने वाटरक्लूफ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल और ब्र्याँस्टन हाई स्कूल से इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ली उसके बाद इन्होने अपने स्नातक की शिक्षा प्रीटिरिआ बॉयज हाई स्कूल से ली.
# प्रीटिरिआ बॉयज हाई स्कूल जाने के लिए इनके पिता ने इनपे जोर दिया था लेकिन इनका मन अमेरिका में जाके बसने का था क्यूंकि इन्हे लगता था की अमेरिका दुनिया का नंबर वन देश है इनकी सफलता के लिए.
# और इन्होने अमेरिका की सिटीजनशिप पाने के लिए पहले कनाडा को चुना क्यूंकि वहां से अमेरिका की सिटीजनशिप आसानी से मिल जाती थी.
# इनके कनाडा जाने के फैसले से इनके पिता काफी नाखुश थे और इन्हे कनाडा के पासपोर्ट के लिए इन्हे अपनी सगी माता से सहायता लेनी पड़ी.
# जब ये मात्र 17 वर्ष के थे तब ये साउथ अफ्रीका से कनाडा चले गए थे जहां जाने के बाद इन्होने Queen’s University से शिक्षा ली. उसी दौरान इन्होने साउथ अफ्रीकन मिलिट्री को न भी कहा.
# बाद में इन्होने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. इन्होने इकोनॉमिक्स से अपनी स्नातक की शिक्षा ली बाद में इनकी रूचि भौतिक विज्ञानं में भी हुई जिसके बाद इन्होने भौतिक विज्ञानं में भी स्नातक पूर्ण किया अपना।
# अपनी स्नातक पूर्ण करने के बाद ये इन्होने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना शुरू किया और साथ ही इन्होने इंटरनेट पे अपना समय बिताया और जब इन्हे इंटरनेट पे सफलता मिली तो इन्होने अपनी पीएचडी को बीच में ही छोड़ दीया और ज़िप् २ कारपोरेशन का निर्माण किया.
यह देखो : एलन मस्क के 12 अनमोल विचार फोटो !!
एलन मस्क के रोचक तथ्य | Elon Musk Facts in Hindi !!
# इनका दिमाग बहुत तेज़ होने के कारन इन्होने बिना किसी की मेहनत के १० वर्ष की आयु में खुद कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली.
# इनके पास तीन देशों की सिटीजनशिप है. इनके पिता साउथ अफ्रीकन और माता कनाडा की मॉडल थी.
# इनके माता पिता के अलग होने के बाद ये अपने पिता के पास रहे जो इन्हे बाद में गलत निर्णय लगा.
# इन्होने सबसे पहले इंटरनेट की दुनिया में अपनी पहली कम्पनी ज़िप २ शुरू की जिसके दौरान इन्हे अपनी पीएचडी बीच में ही छोड़नी पड़ी.
# इन्हे लोग PayPal, SpaceX, Tesla Motors और न्यूरालिंक के फाउंडर के रूप में जानते हैं.
# ये दुनिया के 53वें सबसे अमीर आदमी हैं.
# इन्होने 2000 में जस्टिन विल्सन से शादी की और इन दोनों ६ बेटे हैं बाद में इन दोनों का तलाक हो गया.
# बाद में इन्होने तालुलाह रिले से दो बार शादी की और दो बार तलाक लिया.
# बाद में इन्होने एम्बर हर्ड के साथ रिलेशन में आए और अभी २०१८ में ये ग्रिम्स गायिका को डेट कर रहे हैं.
# इनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ बाद में इन्होने कनाडा जाने का फैसला किया और वहां अपनी पढ़ाई क्वींस यूनिवर्सिटी से की. बाद इन्होने अपना ट्रांसफर यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया में करा लिया जहां उन्होने अर्थ शास्त्र से अपना स्नातक पूर्ण किया उसके बाद में इन्होने अपनी भौतिक विज्ञानं के स्नातक की शिक्षा आर्ट और विज्ञानं के कॉलेज से ली.
# इन्होने दो दिन के भीतर अपनी पीएचडी छोड़ दी थी जब इन्होने अपनी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर कम्पनी का निर्माण किया था. जो इन्होने $३४० मिलियन में बेच दी और उसके बाद इन्होने X.com, एक ऑनलाइन बैंक खोला जो बाद में कॉन्फ़िनिटी के साथ मिल गयी. जिसे बाद में पेपाल का नाम दिया गया जिसे इ-बे ने खरीद लिया $ १.५ बिलियन में.
# बाद में इन्होने स्पेसX नाम की एक कम्पनी खोली जिसे आज के समय में हर कोई बड़ी अच्छी तरह से जनता है. और साथ ही टेस्ला में भी इन्होने अच्छा इन्वेस्ट कर के उसके सीईओ बन गए.
एलन मस्क सम्पर्क विवरण !!
विकिपीडिया: @wiki/Elon_Musk
ट्विटर: @elonmusk
फेसबुक: Click Here
इंस्टाग्राम: Click Here
मैसेंजर: Click Here
ईमेल आईडी: Click Here
फ़ोन नंबर: Click Here
एलन मस्क कहानी | Elon Musk Story In Hindi
यह देखो : एलन मस्क के 12 अनमोल विचार फोटो !!