You are currently viewing Medium क्या है ? Medium का उपयोग कैसे करें !!

Medium क्या है ? Medium का उपयोग कैसे करें !!

Medium क्या है !!

मीडियम एक वेबसाइट है जहां कोई भी अपने ब्लॉग को आराम से पोस्ट कर सकता है. इसे 2012 में लॉच किया गया और इसे बनाने वाले एवन विल्लियम्स हैं. इसे मीडियम कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया है. इस्पे कई प्रकार के ब्लॉग को पोस्ट किया जा सकता है. जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पे अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हो. ये एक प्रकार की सोशल मीडिया वेबसाइट है जिसमे आप काफी बड़ा ब्लॉग भी पोस्ट कर सकते हैं. और साथ ही अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे सकते हैं जिससे की जो यूजर मीडियम पे आये तो वो आपका ब्लॉग पढ़ के आपके लिंक पे क्लिक कर के आपकी वेबसाइट पे भी आ सके जिससे आपको ट्रैफिक और उन्हें आपकी सर्विस मिल सके.

मीडियम

Medium का उपयोग कैसे करें !!

सबसे पहले आपको गूगल में जाके medium.com वेबसाइट खोलनी होती है. उसके बाद इसमें आपको साइन उप या लोग इन करना होता है. यदि आपने अकाउंट पहले से मीडियम में बना लिया है तो आपको लॉगिन करने की जरूरत पड़ेगी यदि नहीं बनाया है तो आपको इसमें साइन उप करना पड़ेगा.

medium.com

 

medium.com

 

उसके बाद लॉगिन या साइन अप की बटन पर क्लिक करें जिसके बाद एक पॉपअप के जैसा पेज खुल के आएगा उसमे आपको आपकी गूगल की आईडी से खोलने का विकल्प दिया होगा या आप उसे फेसबुक की आईडी से खोल सकते हैं नहीं तो आप तीसरा विकल्प चुनते हुए साइन अप या लॉगिन कर सकते हैं.

medium.com

 

उसके बाद यदि आप लॉगिन करते हैं तो आपको कोई वारीफिकेशन की जरूरत नहीं है लेकिन यदि आप साइन उप करते हैं तो आपके जीमेल आईडी पे वेरिफिकेशन मैसेज आएगा जिसे आपको कन्फर्म करना होता है उसके बाद आपका अकॉउंट meduim.com पर बन जाता है. उसके बाद आपका कुछ इस प्रकार का पेज खुल के आएगा.

medium.com

जिसके बाद आप साइड में बने अपने अकाउंट की फोटो पे क्लिक कर के सारे विकल्प देख सकते हैं.

medium.com

 

उसके बाद आपको नई स्टोरी पे जाना है फिर आपके सामने एक पेज खुल के आएगा जिसमे आपको टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग्स और लिंक देना होता है.

 

यहां टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालें।

medium.com

 

 

यहां लिंक डालें

medium.com

 

 

 

यहां टैग डाल के पब्लिश कर दें

medium.com

इस प्रकार आपका ब्लॉग पब्लिश हो जायेगा और आपको यहां से बैकलिंक मिलेगा और साथ ही आपके वेबसाइट या ब्लॉग पे ट्रैफिक लाने में मदद भी. इसमें आप काफी बड़ा ब्लॉग भी पोस्ट कर सकते हैं.

Medium से कैसे अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाएं !!

जैसा की हमने ऊपर बताया की जब भी आप अपना ब्लॉग मीडियम पे पोस्ट करते हैं तो आप उसके डिस्क्रिप्शन में किसी भी वर्ड या लाइन को सेलेक्ट कर के उस पे अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं. जिससे जब कोई यूज़र मीडियम (जो की एक सोशल मीडिया) वेबसाइट है उसपे आता है तो वो आपका ब्लॉग पढ़ेगा और आपके द्वारा दिए हुए लिंक को क्लिक कर के आपके ब्लॉग या वेबसाइट पे जायेगा और वहां से और भी जानकारी प्राप्त कर सकेगा.

कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग को पढ़े या आपके website या ब्लॉग पे जाने के लिए इक्षुक हो इसके लिए आपको बहुत आकर्षित ब्लॉग मीडियम पे लिखना होगा जिससे की कोई भी यूज़र आपका ब्लॉग पढ़े बिना रह ही न पाए. और उसका मन आपके और ब्लॉग और वेबसाइट को जानने का करे.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply