हाइब्रिड कंप्यूटर की परिभाषा | Definition of Hybrid Computer in Hindi !!
हाइब्रिड कंप्यूटर भी एक तरह का कंप्यूटर होता है, जो एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर दोनों के गुण अपने अंदर रखता है. यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो हम कह सकते हैं की यह भौतिक मात्राओं को माप सकता है और यह अंको की गणना भी कर सकता है. जब पेट्रोल पम्प पर हम जाते हैं तो वहां हाइब्रिड कंप्यूटर का ही प्रयोग होता है, जिसके जरिये पेट्रोल या डीजल की मात्रा चेक की जाती है और इनके मूल्य की गणना भी इसी कंप्यूटर के द्वारा की जाती है. क्योंकि यह डिजिटल और एनालॉग दोनों के गुण रखता है, इसीलिए इसे हाइब्रिड कंप्यूटर कहा जाता है.
एनालॉग, डिजिटल और हाइब्रिड कंप्यूटर में क्या अंतर है