You are currently viewing हिंदी भाषा बोलने वाला पहला रोबोट और इसे किसने बनाया !!

हिंदी भाषा बोलने वाला पहला रोबोट और इसे किसने बनाया !!

हमारी जिंदगी समय के साथ दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है कहीं इसे कंप्यूटर स्मार्ट बना रहा है तो कहीं स्मार्ट फ़ोन. और अब तो विभिन्न प्रकार के रोबोट भी विश्व में बनने लगे हैं. जिनसे लोगों का मानना है की हमारी जिंदगी और भी बेहतर बन सकती है. क्या आप भी यही सोचते हैं. यदि हाँ तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की विश्व में आर्टिफीसियल इंटेलीजेंसी के जरिये कई प्रकार के रोबोट बनाये जा रहे हैं. जो की हमारे आने वाले भविष्य के लिए अच्छे तो हैं लेकिन किस हद तक ये बात अभी सिद्ध होना बाकि है.

हिंदी बोलने वाला पहला रोबोट कौन सा है और किसने बनाया (hindi bolne wala vishv ka pahla robot kaun sa he)

ज्यादातर रोबोट इंग्लिश भाषा को अच्छी तरह से समझते हैं क्यूंकि इंग्लिश एक यूनिवर्सल भाषा जिसे ज्यादातर देशों में आसानी से समझा जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं की इंग्लिश भाषा न तो हर किसी को आती है बल्कि कुछ जगह इसे बोलने तक नहीं दिया जाता है. मै उत्तरी कोरिया की बात कर रहा हूँ. इस लिए हर किसी को अपने राष्ट्र की भाषा का रोबोट बनाना चाहिए.

भारत में अपनी भाषा का रोबोट बनाने की तयारी तो शुरू भी हो चुकी है. रांची स्थित सॉफ्टवेयर डेवलपर ‘रंजीत श्रीवास्तव‘ जिन्होंने २०१६ में हांगकांग में निर्मित सोफिया नमक एक रोबोट को देखा और उसके बाद उसी ही की तरह हिंदी भाषी रोबोट बनाने में जुट गए. ये काफी हद तक तैयार भी हो चूका है. इसमें लगने वाली लगत बहुत ज्यादा नहीं बल्कि ५०,००० रूपए बताई जा रही है. इस हिंदी भाषी रोबोट का नाम रश्मी रखा है.

हिंदी भाषा बोलने वाला पहला रोबोट और इसे किसने बनाया !!

ये रोबोट हिंदी के अलावा और भी कई भाषा समझ व बोल सकता है ऐसा रंजीत श्रीवास्तव जी का कहना है. इसमें कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है जो भोजपुरी, मराठी तथा अंग्रेजी भाषा भी आसानी से समझ व बोल सकता है.

विश्व का पहला रोबोट कौन सा है (sabse pahle hindi bhasha robot kisne banaya)

विश्व का पहला रोबोट सोफिया है जिसे हांगकांग की एक कंपनी Hanson Robotics ने १९ अप्रैल २०१५ में बनाया। इसमें लोगों की तरह फीलिंग को समझने की क्षमता दी गयी है. ये सर्वप्रथम इसे लोगों के सामने 2016 में Austin, Texas, United States के South by Southwest Festival (SXSW) में लांच किया। जिसके अंदर ५० सकल को दिखने और उन्हें पढ़ने का हुनर मौजूद है.

हिंदी भाषा बोलने वाला पहला रोबोट और इसे किसने बनाया !!

सोफ़िया एक ऐसा पहला रोबोट है जो किसी भी देश की सिटीजनशिप प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से इलिजीएब्ल है. सोफ़िया ने कई सारे हाई प्रोफाइल इंटरव्यू में भी अपने दम पे पार्ट लिया है. 2017 में सोफ़िया को United Nations Development Programme’s first ever Innovation चैंपियन का टाइटल मिला.

सोफिया को 19 अप्रैल, 2015 को एक्टिवेट किया गया। ये रोबोट, अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न के बाद बनाया गया रोबोट है, अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न को उनके रोबोट अवतार के लिया जाना जाता है और उन्ही की तुलना में सोफ़िया को उनके मानव जैसी उपस्थिति और व्यवहार के लिए बनाया गया है.

रोबोट से होने वाले फायदे

  • हमारे कई सारे काम आसानी से हो जायेंगे.
  • ये वो चीजें भी आसानी से समझ लेता है जो हमे समझने में दिक्क्त होती है.
  • ये हमारी तरह थकता नहीं है.
  • फैक्टरी में हम आदमी की जगह रोबोट रख के अपना काम आसान कर सकते हैं.
  • ये बहुत फ्लेक्सिबल होता है और एक साथ कई सारे कामों को कर सकता है.
  • बहुत से काम जो की आदमी करते हैं और उसमे अदमीओं की जान को खतरा होता है उसे यदि हम रोबोट से कराएंगे तो तो आदमी की जान भी बचेगी और काम बहुत अच्छी तरह से भी होगा.
  • यदि हम ड्राइवर की जगह रोबोट से कार या कोई और व्हीकल चलवायें तो एक्सीडेंट होने के चान्सेस बहुत घट जाते हैं.
  • ये भारी सामान को आसानी से उठा सकता है और किसी आदमी के परिश्रम की भी जरूरत नहीं होगी।
  • जो कार्य कोई आदमी दो घंटे में करता है उसे रोबोट कुछ मिनट में कर सकता है.
  • यदि कोई कार्य बार बार एक ही तरह से करना हो तो उसके लिए रोबोट बहुत अच्छा विकल्प है.
  • ये मानव द्वारा किये गए कार्य से कम समय में कार्य को बेहतर तरीके से कर सकता है और इसकी लागत भी बहुत काम होगी.
  • इससे कार्य लेके हमारी प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है. लागत कम लगती है.
  • इसे किसी भी प्रकार की छुट्टी की आवश्य्कता भी नहीं पड़ती.
  • इनसे हम खतरनाक काम भी आराम से ले सकते हैं.
  • इससे काम करवाने से हमारी धन की भी बचत होती है.
  • यहां तक रोबोट को आजकल मेडिकल लाइन में भी बहुत उपयोग में लाया जा रहा है इनका उपयोग किसी भी प्रकार की ऑपरेशन के लिए किया जाता है. जहां डॉक्टर के द्वारा कार्य नहीं हो पता वहां रोबोट बहुत फायदेमंद होता है.

 

हिंदी भाषा बोलने वाला पहला रोबोट और इसे किसने बनाया !!

रोबोट से होने वाली हानियां

  • जहाँ रोबोट के कई फायदे हैं वहीं बहुत से नुकसान भी हैं. जैसे रोबोट के द्वारा काम कराने से लोगों को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ रहा है.
  • पिछले आकड़ों से पता चला है की दो हजार तीस रोबोट ने आठ करोड़ लोगों को रोड पे ला दिया है और कम्पनी लोगों को जॉब नहीं दे रही हैं और उनकी जगह रोबोट से काम करा रही हैं.
  • रोबोट हमारे द्वारा बनाई गयी एक मशीन है जिसमे यदि कोई दिक्क्त आ गयी या तो पूरी दुनिया के लिए घातक भी सिद्ध हो सकती है.
  • सभी रोबोट किसी की फीलिंग्स को नहीं समझ पाते जिसके परिणाम स्वरुप उनसे कई सारी गलतियां भी हो जाती हैं जिनका बहुत घातक परिणाम भी हो सकता है.
  • कुछ रोबोट तो अच्छे के लिए बनाये जाते हैं लेकिन कुछ लोग इसे गलत कामों के लिए भी बनाते हैं जिससे पूरी दुनिया को नुकसान हो सकता है.
  • कुछ समय पहले आई हिंदी फिल्म रोबोट में भी कुछ इसी प्रकार का दिखाया गया है. की एक बेमिशाल रोबोट ने आगे चल के कुछ गलत कोडिंग के चलते पूरी दुनिया में भूचाल ला दिया और ये बात असलियत में भी होने के कई सारे चान्सेस हैं.

 

हिंदी भाषा बोलने वाला पहला रोबोट और इसे किसने बनाया !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply