हेलो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं की विश्व में पहला वेब ब्राउज़र कौन सा है और किसने बनाया. Tim Berners Lee और Robert Cailliau नामक दो वैज्ञानिकों ने वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web or WWW) नामक पहला वेब ब्राउज़र बनाया. ये 1990-1991 के कार्यकाल में तैयार हो पाया. ये एक ऐसा प्रोटोटाइप था जिसे हमने पहला वेब ब्राउज़र माना जो नेक्स्ट स्टेप ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया था. इसका पूरा नाम (वर्ल्ड वाइड वेब) रखा गया. जब ये पहले बार लांच किया गया उस समय ये एम्ब्ड़डेड ग्राफ़िक्स को सपोर्ट नहीं कर पा रहा था.
लेकिन ये ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस के कारण बनाया गया था इस लिए इसे ग्राफिकल वेब ब्राउज़र भी कहते हैं. इसमें किसी कारण वस् एम्बेडेड ग्राफ़िक्स पेजेज शो नहीं होते थे इसलिए फिर इसमें कुछ संसोधन किया गया और NCSA Mosaic 2.0 लांच किया गया. ये लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रशिद्ध हुआ.
इसे Marc Andreessen, Jamie Zawinski and others ने बनाया था. इसके बाद इन्होने कुछ नया बनाने की कोशिश की और फिर नेटस्केप ब्राउज़र बनाया गया. NCSA Mosaic एक ऐसा ब्राउज़र है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, मैकिनटोश एंड यूनिक्स एक्स विंडो सिस्टम आदि के लिए कारगर साबित हुआ.