You are currently viewing मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने के क्या कारण है ?

मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने के क्या कारण है ?

आज के आधुनिक जीवन में हर कोई स्मार्ट बनने की होड़ में लगा है और हर कोई इसमें पहला आधार फ़ोन को मानने लगा है. जैसे जैसे मार्किट में तरह तरह के स्मार्ट फ़ोन आते जा रहे हैं वैसे ही इनके खरीददारों की भी कोई कमी नहीं है. क्योंकि स्मार्ट फ़ोन हर कोई रखना चाहता है लेकिन उनसे जुडी सावधानियां कोई भी नहीं रखना चाहता.

जिसके चलते आये दिन कई सारी घटनाएं होती रहती हैं. कभी phone का ब्लास्ट होना तो कभी उसकी बैटरी का ब्लास्ट होना. अभी कुछ समय पहले मेरे पास भी एक ऐसा व्हाट्सप्प मैसेज आया जिसमे किसी का हाथ घायल हो जाता है तो किसी कान तो किसी की आंख.

इसलिए इन सभी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कई सारी सावधानियां रखनी पड़ेगी. क्यूंकि जिस तेजी से स्मार्ट फ़ोन की प्रोसेसिंग बढ़ रही है उस तेजी से इनकी बैटरी में कोई खास बदलाव और सुधार नहीं आ रहे हैं. इनकी बैटरी लीथियम आयन की होती हैं जिनमे ब्लास्ट होने कई कारण हो सकते हैं. इस लिए क्या कारन हैं और क्या उपाय. चलिए जानते हैं.

Mobile Battery Blast Reason in Hindi

  • बैटरी या फ़ोन का उचाई से गिरना.
  • फ़ोन को जल्दी जल्दी चार्ज करना.
  • किसी गर्म जगह पे रख के चार्ज करना या उपयोग करना.
  • चार्ज होते समय फ़ोन का उपयोग करना।
  • गाड़ी चलते समय फ़ोन को इंजन के पास रख के चार्ज करना.
  • फोन की बैटरी जब बिलकुल खत्म होने वाली हो तब ही चार्ज करे.
  • मल्टी विंडो पे काम करने वाले फोन की बैटरी पे ज्यादा असर होता है. जिससे उसका तापमान बढ़ जाता है जिससे बैटरी ब्लास्ट होने के पुरे चांस हो जाते हैं.
  • फ़ोन में कवर लगा के उसे चार्ज करने से उसके गर्म होने की सम्भवना बढ़ जाती है.
  • कभी कभी रात को फोन लगा के हम सो जाते हैं जिससे पूरी रात बिना किसी कारन फ़ोन चार्ज होता है इससे भी ब्लास्ट होने के चान्सेस है.
  • कभी कभी हमारे फ़ोन की बैटरी खराब हो जाती है तो हम सस्ती बैटरी खरीद लेते हैं. ये हमे नहीं करना चाहिए, सस्ती चीज खराब होने के ज्यादा चांस होते हैं. जिससे दुर्घटना होने की संभावना हो जाती है.

मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने के क्या कारण है ? उपाय और सावधानिया ?

उपाय और सावधानिया

  • फ़ोन या बैटरी को ज्यादा से ज्यादा गिरने से बचाएं.
  • यदि फ़ोन की बैटरी खराब हो तो उसे फ़ोन सर्विस सेंटर से ही बदलवाएं कहीं से भी सस्ती बैटरी न लें.
  • हमेशा फ़ोन को उसी चार्जर से चार्ज करे जो फ़ोन के साथ मिला जल्दी चार्ज करने के चककर में किसी का भी चार्जर उपयोग न करे.
  • यदि आपका फ़ोन चार्ज करते समय गर्म हो जाता है तो
  • उसे कवर से बाहर ही निकल के चार्ज करें और कभी भी रात को फोन लगा के सो न जाये उसे चार्ज होते ही निकाल के फिर सोये.
  • कभी भी फ़ोन को तकिये के नीचे न रखे.
  • किसी भी सस्ते वास् साधाहरण चार्जर से फ़ोन चार्ज न करें.
  • यदि फ़ोन का चार्जर खराब हो जाये तो बाजार से ले आएं लेकिन उसी कम्पनी का वो भी पूरी जाँच परख कर के क्योंकि बाजार में बहुत से नकली चार्जर भी होते हैं जिन्हे दुकानदार असली बोल के बेचते हैं तो पूरी जानकारी के बाद ही लाएं.

आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी और आपके कितने काम आई ये हमे जरूर बताएं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में. और यदि कोई प्रश्न हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply