You are currently viewing स्मृति मंधाना क्रिकेटर का जीवन परिचय !!

स्मृति मंधाना क्रिकेटर का जीवन परिचय !!

नमस्कार दोस्तों !!! जैसा की हम सब जानते ही हैं की क्रिकेट को ज्यादातर राष्ट्रों में बहुत पसंद किया जाता है सम्भवता कुछ राष्ट्र होंगे जहां क्रिकेट का कुछ खास महत्व नहीं लेकिन वो राष्ट्र बहुत कम हैं. तो वहीं कुछ राष्ट्र ऐसे भी हैं जहां क्रिकेट को बिल्कुल भगवान द्वारा रचाया गया क्रीड़ा क्षेत्र मानते हैं और उनमे खेलने वाले खिलाड़िओं को भगवान के द्वारा भेजे गए दूत मानते हैं. क्रिकेट का ऐसा जोश और प्रेम पुरे विश्व में बढ़ता जा रहा है. तो आज क्यों न कुछ इन्ही बातों पे गौर किया जाये की और जाना जाये उनसे जुड़े लोगों के बारे में.

पहले पुरुषों द्वारा क्रिकेट खेले जाने का बहुत महत्व था लेकिन जैसा की हम सब अब जानते ही हैं की महिलाये भी अब किसी क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं तो क्रिकेट जैसे खेल को वो कैसे छोड़ सकती हैं. तो दोस्तों आज हम उन महिला खिलाडियों में से एक खिलाडी की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से न केवल महिलाओं का बल्कि पुरे राष्ट्र का पुरे विश्व में नाम ऊंचा कर दिया है.

जी हाँ हम किसी और की नहीं बल्कि बाएं हाथ से खेलने वाली बल्लेबाज खिलाडी स्मृति मंधाना की ही बात कर रहे हैं जिन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से न केवल भारत में बल्कि पुरे विश्व में अपने राष्ट्र भारत का नाम रौशन किया है.

स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना क्रिकेटर जीवनी !!

असली नाम: स्मृती श्रीनिवास मंधाना

उपनाम: स्मृती मंधाना

व्यवसाय: भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी (बल्लेबाज)

जन्मदिन: 18जुलाई 1996

जन्मस्थान: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

आयु: 22 वर्ष

राशि: कर्क

धर्म: हिन्दू

घर: सांगली, महाराष्ट्र, भारत

शौक: गाने सुनना

राष्ट्रियता: भारत

स्मृति का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ. इनके पिता श्रीनिवास मंधाना (फॉर्मर डिस्ट्रिक्ट-लेवरल क्रिकेटर) और माता स्मिता मंधाना हैं. इनका एक भाई भी है जिसका नाम श्रवण मंधना (फॉर्मर डिस्ट्रिक्ट-लेवरल क्रिकेटर) है. जब ये मात्र दो वर्ष की थी तब इनके माता पिता माधवनगर, सांगली में हमेशा के लिए आ कर बस गए जिसके बाद इनकी पूरी शिक्षा और परवरिश माधवनगर, सांगली में ही हुई. इनका पूरा परिवार एक क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेट से जुड़ा हुआ है. इनका क्रिकेट में आने का मन तब हुआ जब इन्होने अपने भाई को राज्य स्तर में क्रिकेट खेलते हुए देखा अंडर 16 के लिए. स्मृति मात्र 11 वर्ष की आयु में अंडर 19 के लिए क्रिकेट में शामिल कर ली गयी थीं.

स्मृति मंधाना बचपन की फोटो
स्मृति मंधाना बचपन की फोटो !!

 

स्मृति मंधाना परिवार !!

पिता: श्रीनिवास मंधाना (फॉर्मर डिस्ट्रिक्ट-लेवरल क्रिकेटर)

माता: स्मिता मंधाना

भाई: श्रवण मंधना (फॉर्मर डिस्ट्रिक्ट-लेवरल क्रिकेटर)

बहन: कोई नहीं

शादी: कुंवारी

पति: कोई नहीं

बॉयफ्रेंड: पता नहीं

बच्चे: एक भी नहीं

क्योंकि इनका परिवार पहले से ही क्रिकेट क्षेत्र की अच्छी जानकारी रखता था इसलिए इन्हे क्रिकेट सिखने से लेके अपने आप को साबित करने में कुछ ज्यादा दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ा. इनकी माता और भाई इनके खाने पीने का पूरा ध्यान रखते थे और अच्छा और पौष्टिक भोजन खिलाते थे की ये अच्छा प्रदर्शन कर पाएं क्रिकेट में.

स्मृति मंधाना डोमेस्टिक करियर (Smriti Mandhana Domestic career )

टीम: ब्रिस्बेन हीट महिलाएं

गेंदबाजी शैली: राइट-आर्म मध्यम-तेज़

बल्लेबाजी शैली: बाएं हाथ के बल्लेबाज

कोच: पता नहीं

स्मृति ने अपने करियर में सबसे पहले सफलता डोमेस्टिक स्तर पे पाई जब उन्होंने अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 160 रन में 224 रन बना के नाबाद रहीं. इतना ही ये वो पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा सतक लगाया। इसके बाद 2016 में वुमन चैलेंजर ट्रॉफी में इन्होने भारत रेड की और से खेलते हुए 3 अर्धशतक लगातार लगाये. इन्ही में 62 रन की एक ऐसी पारी भी शामिल हैं जिससे इन्होने फाइनल में लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.

स्मृति मंधाना अंतर्राष्ट्रीय करियर (Smriti Mandhana International career)

इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट: 13 अगस्त 2014 बनाम इंग्लैंड महिला वर्म्सले में

ओडीआई: अहमदाबाद में 10 अप्रैल 2013 बनाम बांग्लादेश महिलाएं

टी 20: 5 अप्रैल 2013 बनाम बांग्लादेश महिला वडोदरा में

कोच: पता नहीं

जर्सी नंबर: #18

स्मृति अपने अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट में अपनी जगह बना चुकी हैं जिसके कारण इन्हे तीनो फार्म में भारत का तिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ. इन्होने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल बांग्लादेश के खिलाफ 10 अप्रैल 2013 वनडे में खेला था. इसके बाद इन्होने अपने टेस्ट मैच में करियर की शुरुआत 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ वोर्म्स्ली पार्क में खेल के शुरू किया था। जिसमे इन्होने दो पारियों में 22 और 51 रन का योगदान दिया.
स्मृति के नाम ने तब उचाइयां छूना शुरू कर दिया जब इन्होने 2017 में वर्ल्डकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन और बेस्ट इंडीज के खिलाफ 106 रन बना के अपनी टीम को फाइनल तक ले जाने में मदद की. अब इनको इनके प्रदर्शन के लिए पूरा विश्व जान चूका है.

 

स्मृति मंधाना प्रेमी

स्मृति मंधाना शारीरिक माप !!

लम्बाई: 5’4”

बजन: 55Kg

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

फिगर मेज़रमेंट: 33-27-33

स्मृति मंधाना के तथ्य !!

# इनकी आयु मात्र 9 वर्ष की थी जब इन्हे अंडर 15 में शामिल किया गया था. इनके पिता और भाई भी क्रिकेट जगत से जुड़े हुए हैं.

# 11 वर्ष आयु में स्मृति को अंडर 19 के लिए 2007 में चुन लिया गया था.

# इनके पिता और भाई ने सांगली के लिए जिला स्तर क्रिकेट खेला था। स्मृति ने महाराष्ट्र राज्य अंडर -16 टूर्नामेंट में अपने भाई को खेलते देख एक क्रिकेटर बनने का मन बना लिया था। इनके भाई इन्हे अभी भी क्रिकेट के महत्व चीजों से अवगत कराते रहते हैं.

# सितंबर 2016 में, स्मृति ने ब्रिस्बेन हीट टूर्नामेंट के तत्कालीन संस्करण के लिए साइन करने के बाद महिला बिग बैश लीग में खेलने के लिए हस्ताक्षर करने वाली दूसरी भारतीय बन गयी और हरमनप्रीत कौर पहला नाम है इस रिकॉर्ड में स्मृति के साथ टिकने वाला.

# 25 सितम्बर 2018 को भारतीय सरकार ने स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरुस्कार से भी सम्मानित किया है.

# इन्हे साल 2016 में ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरुस्कार भी मिल चूका है। इस खिताब को पाने वाली ये पहली महिला खिलाड़ी हैं।

# इन्हे इंग्लैंड की ‘किया सुपर लीग’ की मौजूदा चैम्पियन वेस्टर्न स्टॉर्म टीम ने जून 2018 अपने साथ जोड़ा है। मंधाना एक ऐसी पहली भारतीय महिला खिलाडी हैं जिन्हे इंग्लैंड की महिला टी-20 लीग के किसी क्लब से जुड़ने का मौका मिला है।

# 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल क्वालीफ़ायर राउंड से पहले महिला टी20 लीग की तर्ज पर एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया था जिसमे स्मृति ने कप्तानी की थी.

स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Smriti_Mandhana

ट्विटर : @mandhana_smriti

फेसबुक : @circleofcricket.smritimandhana

इंस्टाग्राम : @smritimandhana

मैसेंजर : m.me/circleofcricket.smritimandhana

यूट्यूब : @watch?v=COmDoOLWeeI

फ़ोन नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

स्मृति मंधाना इंटरव्यू !!

.

स्मृति मंधाना क्रिकेटर

 

स्मृति मंधाना क्रिकेटर

 

स्मृति मंधाना क्रिकेटर

 

स्मृति मंधाना क्रिकेटर

स्मृति मंधाना क्रिकेटर

 

स्मृति मंधाना क्रिकेटर

स्मृति मंधाना क्रिकेटर फोटो गैलरी

स्मृति मंधाना क्रिकेटर

स्मृति मंधाना क्रिकेटर

और तस्वीरें देखें

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply