शिखर धवन एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्हे अपने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने की आदत है. और कभी कभी ये लोगों को अपनी गेंदबाजी भी दिखाते हैं वो भी दाएं हाथ से. यदि इनके डोमेस्टिक करियर की बात करें तो ये पहले दिल्ली के लिए खेलते थे और यदि इनके आईपीएल की बात करें तो ये दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं. दिल्ली के साथ खेलने से पहले ये अंडर-17 और अंडर-19 खेल चुके थे. और इन्होने दिल्ली के साथ अपनी साठ गाठ नवम्बर 2004 में की.
इन्होने अपना One Day International (ODI) सबसे पहले ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ खेला था अक्टूबर 2010 में. यदि इनके टेस्ट डेब्यू की बात की जाये तो वो भी इन्होने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था मार्च 2013 में जो की मोहाली में खेला गया था.जिसमे धवन ने सबसे तेज़ी से सतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इन्होने 187 रन का स्कोर 174 गेंदों में बनाया था. इन्हे 2004 के ICC टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर घोषित किया साथ ही अंडर-19 के वर्ल्ड कप और 2013 और 2017 चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी,और इन्हे सबसे जल्दी 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी माना गया ICC टूर्नामेंट ODI में.
सूची
शिखर धवन जीवनी | Shikhar Dhawan Biography in Hindi !!
असली नाम: शिखर धवन
उपनाम: जट्ट जी, गब्बर, डैडी डी
व्यवसाय: भारतीय क्रिकेटर
जन्मदिन: 5 दिसंबर 1985
जन्मस्थान: दिल्ली, भारत
उम्र: 5 दिसंबर 1985 से अभी तक
राशि नाम: धनु राशि
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता: भारतीय
घर: दिल्ली, भारत
पता: बंगला दिल्ली में और मेलबोर्न में
शौक: योग, सुम्मिंग, टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलना, पढ़ना
खाने की आदत: नॉन वेजटेरियन
शिखर धवन की जाति क्या है !!
क्षत्रिय
शिखर धवन शारीरिक मापन | Shikhar Dhawan Body Measurement !!
लम्बाई: 5’11”
बजन: 82 Kg
शरीर माप: छाती-41′, कमर-31”, बाइसेप्स-17”
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: गहरा भूरा
शिखर धवन की शिक्षा !!
स्कूल: सेंट मार्क्स सीनियर सेकंडरी पब्लिक स्कूल, दिल्ली
कॉलेज: कोई नहीं
शैक्षिक योग्यता: 12th पास
शिखर धवन का परिवार !!
पिता: महेंद्र पाल धवन
माता: सुनैना धवन
बहन: श्रेष्ठा
भाई: कोई नहीं
वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा
पत्नी: आयेशा धवन
गर्लफ्रेंड: आयेशा
शादी की तारीख: 30 अक्टूबर 2012
शादी की जगह: वसंत कुञ्ज, दिल्ली
बच्चे: ज़ोरावर (बेटा), रिहा और अलियाह (बेटी)
शिखर धवन की पसंदीदा चीजें !!
क्रिकेटर: सचिन तेंदुलकर, एंडी फ्लावर
क्रिकेट ग्राउंड: लार्ड’स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
भोजन: बटर चिकन
पेय पदार्थ: वोडका
अभिनेता: आमिर खान, सिल्वेस्टर स्टैलोन
अभिनेत्री: करीना कपूर
फिल्म: रॉकी
गायक: नुसरत फ़तेह अली खान
गाने: मावा ठंडिया चावा
शिखर धवन की कुल संपत्ति !!
कार: मेर्सडेस GL 350 CDI
बाइक: Suzuki GSX 1300R हायाबुसा, रॉयल एनफील्ड
आय !!
Retainer Fee: 7 Crore INR
Test Fee: 15 Lakh INR
ODI Fee: 6 Lakh INR
T-20 Fee: 3 Lakh INR
IPL11 Fee: 5.2 Crore INR
नेट वर्थ: 75 Crore INR
शिखर धवन का डोमेस्टिक करियर (Domestic career ) !!
टीम: दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जेर्स, इंडिया A, सुंरिजेस हैदराबाद
गेंदबाजी शैली: राइट आर्म्स off ब्रेक
बल्लेबाजी शैली: बाएं हाथ की बल्लेबाजी
कोच: तारक सिन्हा, मदन शर्मा
जर्सी नंबर: #25 (डोमेस्टिक)
शिखर धवन का अंतर्राष्ट्रीय करियर (International career) !!
इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट: 14 मार्च 2013 ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ
ओडीआई: 20 अक्टूबर 2010 ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ
टी 20: 4 जून 2011 वेस्ट इंडीज के खिलाफ
कोच: तारक सिन्हा, मदन शर्मा
जर्सी नंबर: #25, 16 (अंतर्राष्ट्रीय)
शिखर धवन के पुरस्कार | Shikhar Dhawan Awards and Achievements !!
शिखर धवन के हस्ताक्षर | Shikhar Dhawan Signature !!
शिखर धवन का इतिहास | Shikhar Dhawan History in Hindi !!
# शिखर धवन का जन्म दिल्ली में हुआ था. इनका परिवार पंजाबी खत्री था. इनके पिता महेंद्र पाल और माता सुनैना थी.
# ये अपने परिवार के बड़े बेटे थे इनके अलावा इनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम श्रेष्टा था.
# इन्होने अपनी पढ़ाई St. Mark’s Senior Secondary Public स्कूल पश्चिम विहार, दिल्ली से पूरी की.
# जब ये मात्र १२ वर्ष के थे तब इन्होने सोनेट क्लब में अपनी क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू की और इनके कोच तारक सिन्हा जी थे. जिन्होंने अभी तक १२ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग दी है.
# इन्होने विकेट कीपर के रूप में क्लब को ज्वाइन किया था.
# इनका परिवार मूल रूप से लुधिआना से है लेकिन वो सब दिल्ली में रहते हैं.
# इनके अंदर क्रिकेट के प्रति प्रेम अपने चचेरे भाई को खेलते देख आया. जिसके बाद इनके माता पिता ने इन्हे सोनेट क्लब में भर्ती करा दिया था.
# जब ये 12 वर्ष के थे उसी वर्ष इनका एडमिशन सोनेट में कराया और उसी वर्ष इन्होने अंडर-15 स्कूल टूर्नामेंट में सतक भी लगाया.
# जब ये डोमेस्टिक के लिए खेल रहे थे तो सेलेक्टर्स ने इन्हे कई बार इग्नोर किया जिससे ये परेशान होके
क्रिकेट छोड़ना का भी फैसला किया.
शिखर धवन के रोचक तथ्य | Shikhar Dhawan facts in Hindi !!
# इन्हे कट शॉट खेलना पसंद है.
# इनकी परफॉरमेंस इंडिया ब्लू में देखने योग्य रही जिसके चलते इन्हे ODI में सेलेक्ट किया गया.
# ODI डेब्यू में इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन इन्होने टेस्ट डेब्यू में सतक बनाया और खुद को साबित किया.
# इन्हे टेस्ट मैच में वीरेंदर सहवाग की जगह पे सेलेक्ट किया गया था जो इनका डेब्यू था जिसमे इन्होने अपने आप को साबित भी किया और मात्र 85 गेंदों में 100 रन बनाये.
# इन्होने युथ के बीच में भी अपनी अच्छी जगह बनाई और सभी को अपने लुक का दीवाना बना दिया. युथ के बीच में ये इनके गजिनी हेयर स्टाइल और लम्बी मूछों के लिए प्रशिद्ध हैं.
# इनकी पत्नी आयेशा पहले ऑस्ट्रेलिया में रहती थी जिनसे इनकी मुलाकात फेसबुक के जरिये हुई और बाद में ये दोनों साथ आ गए.
# इनकी पत्नी आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश हैं. आयेशा की पहले भी शादी हो चुकी थी जिससे उन्हें दो बच्चे थे.
# इनकी पत्नी इनसे 10 साल बड़ी हैं.
शिखर धवन का संपर्क विवरण !!
विकिपीडिया : @wiki/Shikhar_Dhawan
ट्विटर : @SDhawan25
फेसबुक : @shikhardhawanofficialpage
इंस्टाग्राम : @shikhardofficial
Website: Click Here
मैसेंजर : m.me/shikhardhawanofficialpage
यूट्यूब : @Click Here
फ़ोन नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here