You are currently viewing प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर जीवन परिचय | प्रदीप नरवाल फोटो गैलरी !!

प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर जीवन परिचय | प्रदीप नरवाल फोटो गैलरी !!

प्रदीप नरवाल एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी हैं जो अंतर्राष्ट्रीय लेवल तक इंडिया नेशनल कबड्डी टीम के लिए खेलते हैं और साथ ही डोमेस्टिक लेवल पर प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हैं 2017 में इन्होने पटना पाइरेट्स को प्रो कबड्डी लीग में थर्ड टाइटल दिलाने में सबसे बड़ी सहायता की. इन्हे 2017 में बेस्ट रेडर का ख़िताब भी मिला प्रो कबड्डी लीग में. 2017 प्रो कबड्डी लीग में इनके द्वारा बनाए गए औसत अंक 14.19 प्रति मैच थे, जो साफ तौर से दर्शाता है कि वह प्रत्येक मैच में एक सुपर दस स्कोर करते हैं.

प्रदीप नरवाल जीवनी | Pardeep Narwal Biography in Hindi

असली नाम: प्रदीप नरवाल गुज्जर

उपनाम: डुबकी किंग, श्री अनप्रेडिक्टेबल, रैड मशीन

जन्मदिन: 16 फरबरी 1997

जन्मस्थान: रिंधाना, सोनीपत, हरयाणा

आयु: 16 फरबरी 1997 से अभी तक

राशि: कुंभ राशि

धर्म: हिन्दू

घर: रिंधाना, सोनीपत, हरयाणा

जाति: जाट

कीमत : 80 लाख

व्यवसाय: भारतीय कबड्डी खिलाड़ी

राष्ट्रीयता: भारतीय

प्रदीप नरवाल

प्रदीप नरवाल कबड्डी

जर्सी नंबर: #9 (पटना पाइरेट्स)

पोजीशन: रेडर

क्लब या टीम: पटना पाइरेट्स

प्रदीप नरवाल शारीरिक मापन

लम्बाई: 5’10” ft

बजन: 80 किलो ग्राम

छाती: 42”

कमर: 32”

डोले: 14”

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

प्रदीप नरवाल शिक्षा

स्कूल: नहीं पता

कॉलेज: नहीं पता

शैक्षिक योग्यता: नहीं पता

प्रदीप नरवाल परिवार

प्रदीप नरवाल माता, पिता
प्रदीप नरवाल माता, पिता

पिता: नहीं पता

माता: नहीं पता

बहन: नहीं पता

भाई: नहीं पता

शादी: कुंवारा

पत्नी: कोई नहीं

गर्लफ्रेंड: खुली हुई जानकारी नहीं

प्रदीप नरवाल के तथ्य

# क्या ये सिगरेट पीते हैं? नहीं पता

# क्या ये शराब पीते हैं? नहीं पता

# ये वहां की पैदाइश हैं जिसे कबड्डी की राजधानी माना जाता है मतलब हरियाणा।

# इनकी खासियत डुबकी मार के लोगों को पछाड़ना है जो इन्हे ज्यादा अंक एकत्र करने में सहायक होता है.

# ये सबसे छोटे कबड्डी के खिलाडी थे कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 में.

# एक लड़का जो रिंधाना, सोनीपत,के एक गाओं का था उसे लोगों ने नोटिस करना तब शुरू किया जब ये प्रो कबड्डी लीग 2015 के सेकंड सेशन में बेंगलोर बुल्स की तरफ खरीदे गए उसके बाद इनके प्रदर्शन ने सभी को हिला के रख दिया.

प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर

# पहले तो बंगलौर बुल्स ने इन्हे कोई भी चांस नहीं दिया लेकिन बाद कुछ मिनट के लिए जब इन्हे मौका मिला तो इन्होने वहां नौ रन बनाये.

# अगले बार इन्हे पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलना का मौका मिला जहां इन्होने फर्स्ट सेवन में खेला और अपना सिक्का मनवा दिया।

# इन्होने चौथे प्रो कबड्डी लीग में 137पॉइंट्स बना के खुद को सेकंड हाई स्कोरर बना लिया और उस समय भी ये पटना पाइरेट्स के लिए ही खेलते थे. इतना ही नहीं ये एक मात्र ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने १०० माइलस्टोन इकठ्ठे किये केवल दो सेशन में.

# इनके कारनामे यहां नहीं खत्म होते हैं इसके बाद इनको प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सेशन में इन्हे पटना पाइरेट्स में कप्तान बना दिया जिसके बाद इन्होने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

# अनूप कुमार का रिकॉर्ड इन्होने तोड़ने में केवल 12 मैच लगाए और अनूप कुमार का स्कोर रिकॉर्ड 155 था.

# इसके बाद अनूप कुमार का दूसरा रिकॉर्ड भी इन्होने तेरहा मैच में तोड़ दिया. इसके बाद सबसे ज्यादा एवरेज स्कोर करने वाले लिस्ट में भी इनका नाम दर्ज हो गया.

# प्रदीप एक मात्र ऐसे कबड्डी के खिलाड़ी हैं जिन्होंने 350 रन एक सेशन में बनाये प्रो कबड्डी लीग में।

# एक बात तो मैंने वाली है की आने वाले प्रो कबड्डी लीग में भी प्रदीप का खेल देखने योग्य होगा.

करियर आंकड़े

प्रदीप नरवाल Contact Information

Wikipedia: @wiki/Pardeep_Narwal

YouTube: @watch?v=gIyaC2I638k

Facebook: @Sandeep-Narwal-Kabaddi-692846150852775

Messenger: @m.me/692846150852775

Instagram: @pardeepnarw

Twitter: @narwalpardeep11

प्रदीप नरवाल Interview

प्रदीप नरवाल फोटो गैलरी

प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर

 

प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर

 

प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर

 

प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर

 

प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर

 

प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर

 

प्रदीप नरवाल कबड्डी प्लेयर

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

 

प्रदीप नरवाल

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply