सूची
मनु भाकर कौन है !!
मनु भाकर एक भारतीय स्पोर्ट शूटर हैं, इन्होने 2018 ISSF World Cup में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए दो गोल्ड मैडल जीते थे. मनु ने 2018 Commonwealth Games में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। ये मात्र 16 वर्ष की थी जब इन्होने पहली बार Commonwealth Games में भाग लिया था.
मनु भाकर की जीवनी | Manu Bhaker Biography in Hindi !!
असली नाम: मनु भाकर
उपनाम: मनु
व्यवसाय: भारतीय स्पोर्ट शूटर
जन्मदिन: 18 फरवरी 2002
जन्मस्थान: गोरिया गाँव, झज्जर, हरियाणा
उम्र: 18 फरवरी 2002 से अभी तक
राशि नाम: कुंभ
धर्म: हिन्दू
जाति (Caste) : जाट
राष्ट्रीयता: भारतीय
घर: झज्जर, हरियाणा
पता: झज्जर, हरियाणा
कोच: जसपाल राणा
शौक: बंजी-जंपिंग, आइस-स्केटिंग करना
मनु भाकर की भौतिक अवस्था (Body Measurement) !!
लम्बाई: 5’5”
वजन: 57 Kg
बालों का रंग: काला
शारीरक माप: 34-28-37
आँखों का रंग: काला
मनु भाकर की शिक्षा (Education) !!
स्कूल: यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर, हरियाणा
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: फ़िलहाल कोई नहीं
शैक्षिक योग्यता: 12th पास
मनु भाकर का परिवार (family) !!
पिता: राम किशन भाकर
माता: सुमेधा
बहन: कोई नहीं
भाई: आखिल
वैवाहिक स्थिति: कुंवारी
बॉयफ्रेंड: पता नहीं
पति: कोई नहीं
शादी की तारीख: कोई नहीं
बच्चे: कोई नहीं
मनु भाकर रिकॉर्ड !!
मनु भाकर के कुछ रोचक तथ्य | Manu Bhaker facts in Hindi !!
# इनके इवेंट 10 m Air Pistol और 25 m Air Pistol होते है.
# मनु को सबसे अधिक प्रसिद्धि Gold Coast Commonwealth Games में गोल्ड मैडल जीतने और नया रिकॉर्ड बनाने के बाद प्राप्त हुई.
# 4 जनवरी 2019 को, मनु ने हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज के ट्वीट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से 2 करोड़ के नकद पुरस्कार का वादा किया था। लेकिन बाद में ऐसा कुछ नहीं हुआ. जिसे लेके काफी बवाल हुआ और इसके चलते अनिल विज ने इन्हे थप्पड़ मार दिया था.
# इन्हे खाने में गाजर का रायता और चूरमा बहुत पसंद है.
# इनके पसंदीदा स्पोर्ट शूटर जसपाल राणा और हीना सिद्धू हैं.
# इनके पिता मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर और माता एक अध्यापिका हैं.
# मनु का बचपन से ही खेल के प्रति काफी झुकाव रहा है।
# शूटर बनने से पहले ये क्रिकेटर बनना चाहती थी, जिसके लिए इन्होने झज्जर में वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट अकेडमी को भी ज्वाइन किया था.
# ये पहले बॉक्सिंग और किक बॉक्सिंग भी करती थी, जिसके लिए ये मेरी कॉम से प्रभावित थी.
# इनकी आँखों में सूजन आने की वजह से इन्होने बॉक्सिंग छोड़ देने का फैसला किया.
# जिसके बाद इन्होने थंग-ता मर्सिअल आर्ट को चुना।
# बाद में कुछ समय बाद दिल्ली टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीतने के बाद इन्होने थंग-ता को भी छोड़ दिया.
# जिसके बाद इन्होने जुडो अकादमी को ज्वाइन किया जो दादरी में थी. लेकिन इन्हे वो पसंद नहीं आया और इन्होने जल्दी ही उसे भी छोड़ने का फैसला कर लिया.
# जिसके बाद अंत में ये एक बार स्कूल की शूटिंग रेंज के दौरे पे गयी और मजाक में पिस्तौल को लिया और सीधे शॉट 7.5 पर ले गई. जो बिलकुल सटीक था, जिसे कोच भी देख के चकित थे. जिसके बाद से इनकी शूटर बनने का सफर शुरू हुआ.
# इनका मजाक का शॉट जो था, उसके लिए किसी को भी 6 महीने से एक साल का ट्रैंनिंग समय लगता है, लेकिन इन्होने बिना किसी ट्रैंनिंग के वो शॉट लगाया।
# इनके पिता का मानना है कि ये कभी भी अपने करियर को एक डायरेक्शन से दूसरे डायरेक्शन में मोड़ सकती हैं, जबकि ये ओलिंपिक में गोल्ड मैडल तक जीत चुकी है. उनका कहना है कि ये अलग प्रकार की लड़की है. कोई भरोषा नहीं कि ये अब भी अपना करियर किसी और डायरेक्शन में भी मोड़ सकती है.
# इन्हे स्टेज पे इंटरव्यू देना पसंद नहीं है.
मनु भाकर सम्पर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Manu_Bhaker
ट्विटर : @realmanubhaker
फेसबुक : Click Here
इंस्टाग्राम : @bhakermanu
Website: Click Here
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब : @watch?v=20QFQKpSyAw
मोबाइल नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here
मनु भाकर फोटो गैलरी (Images) !!