You are currently viewing श्री श्री रवि शंकर का जीवन परिचय !!

श्री श्री रवि शंकर का जीवन परिचय !!

श्री श्री रवि शंकर कौन है !!

रवि शंकर एक भारतीय धार्मिक गुरु हैं इन्हे श्री श्री, गुरु जी और गुरुदेव से भी जाना जाता है. इन्होने 1981 में आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन की रचना की. ये एक प्रकार का NGO है जो समाज के लोगों के लिए है. कुछ साल उपरांत (1997 में) इन्होने गेनेवा बेस्ड चैरिटी और अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन फॉर ह्यूमन का भी निर्माण किया ये भी एक प्रकार की NGO है जो गांव के पिछड़े भाग को विकसित करने के लिए काम करती है.

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रवि शंकर की जीवनी | Sri Sri Ravi Shankar Biography in Hindi !!

असली नाम: रवि शंकर

उपनाम: श्री श्री, गुरु जी, गुरुदेव जी

व्यवसाय: आध्यात्मिक और मानवीय नेता

जन्मदिन: 13 मई 1956

जन्मस्थान: पापनसम, तंजावुर, तमिलनाडु

उम्र: 13 मई 1956 से अभी तक

राशि: वृष

राष्ट्रीयता: भारतीय

धर्म: हिन्दू

घर: पापनसम, तंजावुर, तमिलनाडु

पता: भारत 21 वीं केएम कनकपुरा मुख्य सड़क, उदयपुरा, बैंगलोर दक्षिण, कर्नाटक -560082, भारत

श्री श्री रवि शंकर की जाति क्या है | Sri Sri Ravi Shankar Caste !!

ब्राह्मण

श्री श्री रवि शंकर की शिक्षा | Sri Sri Ravi Shankar Education !!

स्कूल: एमईएस, बैंगलोर

कॉलेज: सेंट जोसेफ कॉलेज, बैंगलोर

शैक्षिक योग्यता: स्नातक

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रवि शंकर का परिवार | Sri Sri Ravi Shankar Family !!

पिता: आर एस वेंकट रत्नम

माता: विशालाक्षी रत्नम

भाई: पता नहीं

बहन: भानुमती नरसिम्हान

वैवाहिक स्थिति: कुंवारा

पत्नी: कोई नहीं

बच्चे: कोई नहीं

श्री श्री रविशंकर की कुल संपत्ति !!

100 करोड़ रुपए

श्री श्री रवि शंकर का जीवन परिचय !!

श्री श्री रविशंकर का इतिहास | Sri Sri Ravi Shankar History in Hindi !!

इनका जन्म पापनसम, तंजावुर, तमिलनाडु में हुआ इनके पिता आर एस वेंकट रत्नम और माता विसालक्षी रत्नम थी, इनका जन्म रविवार के दिन हुआ था जो की सूर्य देवता का दिन होता है इसलिए इनका नाम रवि रखा गया. साथ में इनके नाम के आगे शंकर लगाया गया जो की आठवीं सदी के गुरु आदि शंकर के नाम पे रखा गया क्यूंकि इनका जन्म उसी दिन हुआ जिस दिन आदि शंकर का जन्म हुआ था.

रवि शंकर की शिक्षा का आरम्भ सुधाकर चतुर्वेदी द्वारा हुआ जो एक भारतीय वैदिक स्कॉलर और महात्मा गाँधी के प्रिय थे. इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा एमईएस, बैंगलोर से ली बाद में ये अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सेंट जोसेफ कॉलेज, बैंगलोर गए जहां इन्होने अपनी स्नातक विज्ञान में पूरी की.

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर के रोचक तथ्य | Sri Sri Ravi Shankar facts in Hindi !!

# ये और इनकी बहन दोनों छोटा सा शिवलिंग बना के उसकी पूजा किया करते थे जैसे उनकी दादी किया करती थी.

# ये बचपन में बहुत शरारत किया करते थे एक बार ये जब स्कूल से आये तो इन्होने अपने पिता जी के सूटकेस में खिलोने भर दिए थे जो उन्हें ऑफिस जा के पता चला.

# ये स्कूल के समय में काफी होनहार हुआ करते थे साथ ही ये कई स्कूल के त्योहारों में भाग भी लेते थे. जैसे की गायन प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, थिएटर आदि में.

# जब ये मात्र चार साल के थे तब ये भगवत गीता सुना देते थे पूरी।

# 1982 में ये 10 दिन ध्यान के बाद जब इन्होने अपना ध्यान तोड़ा तो इन्होने सुदर्शन क्रिया का निर्माण किया जो स्वांस लेने में बहुत सहायता करती है.

# बचपन में ये अपने गुरु सुधाकर चतुर्वेदी से काफी प्रभावित थे.

# ये युवाओं के लिए कई प्रोग्राम भी चलाते हैं जो उन्हें ड्रग, शराब और होने वाले हिंसा आदि से बचाता है.

# इन्होने अपने प्रोग्राम न केवल भारत में चलाये हैं बल्कि बाहर के देशों में भी चलाये हैं.

# इन्होने अभी तक 435 स्कूल का निर्माण करवाया है. जिसमे ये फ्री में गरीब बच्चों को शिक्षा देते हैं.

# इनकी संस्था हमेशा वातावरण के लिए भी काम करती है.

# कैदियों को दोबारा से घर मिल सके उसके लिए इन्होने एक कार्यक्रम चलाया था जो अभी तक पुरे विश्व में फ़ैल चूका है जिसमे 7,00,000 से अधिक कैदियों को ये सुविधा मोहिया कराई गयी है.

# 11 मार्च 2016 से लेके 13 मार्च 2016 तक इनके द्वारा वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन किया गया था जिसमे 40 लाख से भी अधिक लोगों ने भाग लिया और लगभग 155 देशों के लोग यहां आये जिसमे 36,602 डांसर और संगीतकारों ने परफॉर्म किया।

# इन्हे अभी तक 16 पुरुस्कार मिल चुके हैं पुरे विश्व में और इन्हे पद्म विभूषण पुरस्कार भी मिल चुका है भारत सरकार द्वारा.

# इन्हे कोलम्बिआ, मंगोलिया और पैराग्वे द्वारा हाईएस्ट सिविलियन अवार्ड भी दिया गया है.

# 2009 में फोर्ब्स मैगज़ीन ने इन्हे भारत का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया।

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर सम्पर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Ravi_Shankar_(spiritual_leader)

ट्विटर : @srisri

फेसबुक : @SriSriRaviShankar

इंस्टाग्राम : @srisriravishankar

मैसेंजर :  m.me/SriSriRaviShankar

यूट्यूब :  @watch?v=1J6K47rbbgE

फ़ोन नंबर : 080676 12345

ईमेल आईडी : Click Here

लिंक्डइन: @in/srisriravisankar

Website :  srisriravishankar.org

श्री श्री रविशंकर फोटो गैलरी !!

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply