You are currently viewing साध्वी ऋतम्भरा का जीवन परिचय !!

साध्वी ऋतम्भरा का जीवन परिचय !!

साध्वी ऋतम्भरा कौन है !!

साध्वी ऋतम्भरा एक साध्वी, राजनीतिज्ञ और धार्मिक कथा वाचक हैं. इन्हे लोग 1992 में बाबरी मस्जिद के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भाग लेने के कारण अच्छे से जानने लगे थे. ये विश्व हिन्दू परिषद् और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्य भी हैं. ये अपनी कथाओं में राम कथा और कुछ धार्मिक कहानियों का व्याख्यान करती हैं ये केवल भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार कर रही हैं.

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा की जीवनी | Sadhvi Rithambara Biography in Hindi !!

असली नाम: साध्वी ऋतम्भरा

उपनाम: निशा

व्यवसाय: राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक कथा वाचक

जन्मदिन: 2 जनवरी 1964

जन्मस्थान: गांव मंडी, दौराहा, लुधिआना, पंजाब

उम्र: 2 जनवरी 1964 से अभी तक

राशि: मकर

राष्ट्रीयता: भारतीय

धर्म: हिन्दू

घर: दौराहा, लुधिआना, पंजाब

पता: लव 103, अग्गरसेन आवास, 66, I.P एक्सटेंशन, नई दिल्ली – 110092, भारत

साध्वी ऋतम्भरा की जाति क्या है Sadhvi Rithambara Caste !!

Sain Nayee Community

साध्वी ऋतम्भरा की शिक्षा | Sadhvi Rithambara Education !!

स्कूल: पता नहीं

कॉलेज: पता नहीं

शैक्षिक योग्यता: यूनिवर्सिटी की आधी शिक्षा बीच में ही छोड़ दी

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा का परिवार | Sadhvi Rithambara Family !!

पिता: श्री प्यारेलाल जी

माता: श्री मती कलावती

भाई: पता नहीं

बहन: पता नहीं

वैवाहिक स्थिति: कुंवारी

पति: कोई नहीं

बच्चे: कोई नहीं

साध्वी ऋतम्भरा का इतिहास | Sadhvi Rithambara History in Hindi !!

इनका जन्म पंजाब के जिले लुधिआना में दोराहा कसबे के पास गांव मंडी में हुआ. इनके पिता एक हलवाई थे जिनकी दुकान दोराहा कसबे में थी. जब ये सोलह वर्ष की थी तब इनके गांव में युग पुरुष महा मंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज पधारे थे जिसके बाद इन्हे निर्वाण प्राप्त हुआ था. बाद में इन्होने उन्हें और उनके नियमों का पालन करते हुए उनके आश्रम हरिद्वार में अपना समय बिताया और साथ ही पुरे भारत में धर्म को फ़ैलाने के लिए कई टूर भी किये. उसी समय इन्हे साध्वी की उपाधि भी दी गयी. इनका असली नाम जो इनके घर वालों ने रखा था वो निशा था.

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा का जीवन परिचय

साध्वी ऋतम्भरा के रोचक तथ्य | Sadhvi Rithambara facts in Hindi !!

# इनके माता पिता भी काफी धार्मिक थे और वो सामाजिक कार्यों को करने की कोशिश करते थे.

# इन्होने कई साल तक योग और मैडिटेशन में भी अपना समय दिया था.

# सोलह वर्ष की आयु में इन्होने निर्वाण प्राप्त कर लिया था.

# इन्होने अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ दी थी.

# इन्होने काफी समय अपना हरिद्वार के आश्रम में भी बिताया.

# इन्होने सामजिक जीवन में भी अपना कदम रखा और राष्ट्रीय सेविका समिति का हिस्सा बनी और कुछ समय के लिए वहां शिक्षा भी ली. साथ ही विश्व हिन्दू परिषद् की भी सदस्य बनी.

# इन्होने बाबरी मस्जिद के खिलाफ हो रहे आंदोलन में भी भाग लिया था 1992 में.

# उस आंदोलन के दौरान इनके साथ उमा भारती, विजय राजे सिंधिया भी थे.

# ये विश्व हिन्दू परिषद् के महिला दल की चेयरपर्सन भी हैं.

# 1993 में ये वृन्दावन और मथुरा के बीच में आश्रम बनवाना चाहती ही लेकिन इनकी ये ख्वाइश राजनीती के कुछ लोगों के कारण पूरी नहीं हो पाई थी.

# 2002 में पूर्व मुख्यमंत्री राम प्रकाश गुप्ता ने इनके आश्रम के लिए 17 हेक्टर्स जमीन 1 रुपए सालाना के किराए पे वृन्दावन के पास की जमीन दे दी.

# वसुधैव कुटुम्बकम की फिलॉसफी के ऊपर ही ये अपने सारे नियम चलाते हैं जिसमे पूरा विश्व इनका घर है और पुरे विश्व के लोग इनका परिवार है.

# ये विश्व में किसी भी बच्चे को अनाथ नहीं देखना चाहती हैं जिसके कारण ये अनाथ बच्चों को गोद लेके उन्हें प्यार देने की कोशिश करती हैं.

# इन्हे लोग दीदी और माँ कह के भी सम्बोधित करते हैं.

# महिला सशक्तिकरण के लिए इन्होने कई सेण्टर खोले हैं और इनका पहला सेण्टर ज्वाला नगर, दिल्ली, 2003 में था.

# इनके आश्रम में महिलाओ की सुरक्षा के लिए उन्हें हॉर्स राइडिंग, बंदूक चलाना, हवाई फायरिंग, कराटे आदि के प्रशिक्षण की सेवा का प्रबंध किया गया है.

# ये अनाथालय, विधवाओं के लिए आश्रम, आदि भी चलाती हैं इनके आश्रम दिल्ली, हिमाचल प्रदेश आदि स्थानों में होते हैं.

# परम शक्ति पीठ और वत्सल्याग्राम में, विधवा महिलाओं, अनाथ बच्चे और बूढ़े व्यक्ति परिवार की तरह साथ में रहते हैं.

# इन्होने सरकार से अनुग्रह किया की इन्हे उन बच्चों की सेवा करने का मौका दिया जाये जिनके माता पिता उत्तराखंड के बाढ़ में मारे गए.

# इनका मानना है की सभी बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं इसलिए उन्हें प्यार, बल, शिक्षा और भोजन मिलना है.

साध्वी ऋतम्भरा का सम्पर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Sadhvi_Rithambara

ट्विटर :  Click Here

फेसबुक : @Sadhvi-Rithambara-Didi-Maa-140763635968373

इंस्टाग्राम : Click Here

मैसेंजर :  Click Here

यूट्यूब :  @watch?v=2qEnfGXMqbI

फ़ोन नंबर : 098101 53572
ईमेल आईडी : Click Here
Website :  http://www.vatsalyagram.org

साध्वी ऋतम्भरा फोटो गैलरी !!

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा

साध्वी ऋतम्भरा

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply