You are currently viewing गौर गोपाल दास का जीवन परिचय !!

गौर गोपाल दास का जीवन परिचय !!

गौर गोपाल दास कौन है !!

गौर गोपाल दास एक साधु और जीवन मार्गदर्शक हैं जो इस्कॉन टेम्पल से जुड़े हैं. ये अपने अच्छे विचारों से रोजाना कई लोगों को मार्ग दर्शन करते हैं. ये साधु बनने से पहले ये एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और इन्होने अपनी इंजीनियरिंग पुणे के इंजीनियरिंग कॉलेज से ली थी. ये परम पावन राधानाथ स्वामी के शिष्य हैं.

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

असली नाम : प्रभु गौर गोपाल दास

व्यवसाय : लाइफ कोच, भिक्षु, प्रेरक अध्यक्ष

जाने जाते हैं : मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में

जन्मदिन: 1973

जन्मस्थान: महाराष्ट्र, भारत

राशिनाम: मकर

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भरतीय

शौक: लिखना, यात्रा पे जाना, लोगों को अच्छे विचार बताना, पियानो बजाना

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

गौर गोपाल दास की शिक्षा | Gaur Gopal Das Education in Hindi !!

स्कूल: महाराष्ट्र में एक स्कूल से

कॉलेज / यूनिवर्सिटी: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे

शैक्षिक योग्यता: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

गौर गोपाल दास का परिवार | Gaur Gopal Das Family !!

पिता : जानकारी नहीं

माता : जानकारी नहीं

भाई : जानकारी नहीं

बहन : 1

वैवाहिक स्थिति : कुँवारे

पत्नी : कोई नहीं

बच्चे : कोई नहीं

गौर गोपाल दास का इतिहास | Gaur Gopal Das History in Hindi !!

गौर गोपाल दास का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य के किसी नगर में हुआ. इनका परिवार एक पढ़ा लिखा परिवार था जिसके कारण इन्हे भी पढ़ने का मौका मिला. इन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा महाराष्ट्र के ही किसी स्कूल से ली. बाद में इन्होने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए इंजीनियरिंग चुना और 1991 में इन्होने कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग पुणे से अपनी इंजीनियरिंग करना शुरू कर दिया. क्यूंकि ये पढ़ाई में अच्छे थे इसलिए इन्हे एक अच्छी कम्पनी ने कॉलेज के दौरान ही चुन लिया और बाद में इनकी रूचि सामाजिक कार्यों से हट गयी और इन्होने अपनी जॉब छोड़ के हेवलेट-पैकार्ड में कई साल काम किया. उसी दौरान ये ” इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्ससियसनेस्स” इस्कॉन से भी जुड़े बाद में इन्होने साधु बनना चुना और अब ये इस्कॉन के वरिष्ठ साधूंओ में से एक हैं.

गौर गोपाल दास के रोचक तथ्य | Gaur Gopal Das Facts in Hindi !!

# 2009 में, इनके पिता का निधन हो गया वो पार्किंसंस रोग के रोगी थाहुआ करते थे।

# कुछ समय पहले इनका एक वीडियो आया जिसमे इन्होने बताया की इन्होने लगभग बिलकुल २ साल तक अपने पिता जी से बिलकुल बात नहीं की और जब इन्हे इस बात का अंदाज़ा हुआ की ये गलत कर रहे थे तो इन्होने उनसे माफ़ी मांगी और ये रोजाना माफ़ी मांगते थे उनसे अपनी उस भूल के लिए और लोगों को भी समझाया की ये गलत है.

# ये राधानाथ स्वामी के शिष्य हैं.

# ये 1996 में इस्कॉन से जुड़े और अभी तक इसकी सेवा में कार्यरत हैं.

# इन्हे 20 साल से अधिक समय हो चूका है लोगों का मार्गदर्शन करते हुए. ये इसके लिए बाहर के देशो में भी जा चुके हैं.

# इन्हे कई बड़ी कम्पनिओं द्वारा भी मार्गदर्शन के लिए बुलाया जाता है जिससे की ये कर्मचारियों का मार्गदर्शन कर सकें.

# ये कई कम्पनिओं के भी गाइड हैं जैसे की इन्फोसिस, बार्कलेज, बैंक ऑफ अमेरिका, ईवाई, फोर्ड, मैकिंतोश, आदि.

# ये TEDx Talk में भी आ चुके हैं. और रोजाना ये रोटरी क्लब और लायन क्लब में भी कई बड़े स्टारों को मोटीवेट करते हैं.

# इन्हे ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी बुलाया जा चुका है.

# ये एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर हैं जो युथ में भगवान को लेके श्रद्धा जगा रहे हैं और साथ ही कई अच्छी बात भी सीखा रहे हैं.

# इन्होने विश्व किडनी डे पे सम्मी कपूर और शत्रुघन सिन्हा के साथ रविंद्र नाट्य मंदिर में लोगों को सम्बोधित किया है.

# इन्हे कई बड़े अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. जैसे की Rotary International’s Super Achiever Award, ‘Danveer Karna Award’, Best Spiritual/Motivational Show, IWM Digital Awards 2018 के द्वारा.

# ये अपने प्रोग्राम के लिए साल में लगभग 150 से 200 बार हवाई यात्रा करते हैं और कभी कभी 250 बार भी.

# इनकी अच्छी सोच और गाइडेंस लोगों को सोचने पे मजबूर कर देती है और लोगों को अच्छे काम कराने में मदद भी करती है.

# इन्होने कई किताबे भी लिखी हैं जो लोगों का मार्गदर्शन करतीं हैं.

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

गौर गोपाल दास के पुरस्कार | Gaur Gopal Das Awards !!

  • 2016 रोटरी इंटरनेशनल के सुपर अचीव पुरस्कार
  • दानवीर कर्ण पुरस्कार
  • सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक / प्रेरक दिखाएँ

गौर गोपाल दास का सम्पर्क विवरण !!

यूट्यूब : @channel/UCz22l7kbce-uFJAoaZqxD1A

फेसबुक : @gaurgopald

ट्विटर : @gaurgopald

फ़ोन नंबर : 082680 50000

मैसेंजर : @m.me/gaurgopald

ईमेल आईडी : [email protected]

इंस्टाग्राम : @gaurgopaldas

विकिपीडिया : Click Here

गौर गोपाल दास फोटो | Gaur Gopal Das Images !!

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

 

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

 

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

 

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

 

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

 

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

 

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

 

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

 

गौर गोपाल दास की जीवनी | Gaur Gopal Das Biography in Hindi !!

गौर गोपाल दास वीडियो !!

.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply