दोस्तों हम पूरी जिंदगी इसी जद्दोजहद में निकल देते हैं कि हम अपनी और अपने करीबियों की जिंदगी सुख से भर दें लेकिन इसी सुख को कमाने के चक्कर में हमे पता ही नहीं चलता कि हमने कब अपनी पूरी जिंदगी यूँही भागते भागते गबा दी है. इसलिए हमे जिंदगी को जीना सीखना चाहिए कहीं ऐसा न हो की भविष्य बनाने के चक्कर में वर्तमान न जी पाएं और भविष्य भी न जी पाए. इसलिए हमे जिंदगी को जीना सीखना चाहिए. आज हम इसी के ऊपर कुछ शायरियां लेके आये हैं, जो हमे हमारे जीवन में कुछ सीख दे सकती है. तो चलिए देखते हैं, क्या हैं वो