क्या खूब कहा है लोगों ने की जिंदगी में अगर हम कुछ पाना चाहते हैं तो मेहनत करना नहीं छोड़ना चाहिए। लेकिन हम जब उसी चीज को पाने के पीछे भागने लग जाते हैं और अपना पूरी जीवन अपने आगे की जिंदगी को सुधारने में निकाल देते हैं तब पता चलता है कि वो जिंदगी अब बची ही कितनी है. इसलिए किसी के या किसी चीज के पीछे भागने से बेहतर है कि जो मिली हुई जिंदगी है उसे जी भर के जीलो. आज हम इसी बात को शारियो के जरिये बता रहे हैं.
सूची
Life Captions Images in Hindi !!
Life Shayari Images in Hindi !!
Life Status Images in Hindi !!
Life Quotes in Hindi !!
जिंदगी Shayari Images in Hindi !!