किसी के भी जीवन के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और खूबसूरत दिनों में से एक दिन शादी की सालगिरह होती है, जिसे हर कोई हसीन और रंगीन बनाना चाहता है. लेकिन यदि इसी कश्मकश में रहेंगे कि इसे कैसे खूबसूरत बनाया जाये तो हमारा सुझाव है, कि कुछ खूबसूरत तोहफों और फूलों के साथ कुछ रंगीन शायरियां लेकर अपने साथी के सामने उन्हें शादी की सालगिरह पर बधाई दें तो रात और दिन दोनों ही काफी रंगीन हो जायेंगे. जो आज हम आपके लिए लेके भी आये हैं, तो चलिए देखते हैं इन्ही शायरियों को: