सूची
उमा भारती कौन है !!
उमा भारती एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो इस समय पेयजल और स्वच्छ पानी पीने के लिए कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त कि गयी हैं. ये भारतीय जनता पार्टी की सदस्य है और इन्होने बहुत कम उम्र में ही भाजपा को चुन लिया था. इन्होने अपना पहला चुनाव 1984 में पार्लियामेंट का लड़ा था जिसमे ये हार गयी थी. उसके बाद 1989 में इन्होनेखजुराहो से दोबारा चुनाव लड़ा और जीता जिस सीट को इन्होने 1991, 1996 और 1998 तक कायम रखा. बाद में इन्होने भोपाल सीट के अपना चुनाव लड़ा और जीता. स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई कि सरकार में ये कई क्षेत्रो में मंत्री रह चुकी हैं. उसके बाद नरेंद्र मोदी की सरकार में इन्हे वाटर रिसोर्स और रिवर डेवलपमेंट का मंत्री नियुक्त किया गया.
उमा भारती की जीवनी | Uma Bharti Biography in Hindi !!
असली नाम: उमा भारती
उपनाम: जानकारी नहीं
व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ
राजीनीति पार्टी: भारतीय जनता पार्टी
जन्मदिन: 3 मई 1959
जन्मस्थान: डुंडा, टीकमगढ़, मध्य प्रदेश
उम्र: 3 मई 1959 से अभी तक
राशिनाम: वृष राशि
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता: भारतीय
घर: डुंडा, टीकमगढ़, मध्य प्रदेश
पता: R/o H. No. 106, MLA Resident, Rajendra Nagar, Teh. & Dist. Lucknow, UP
शौक: पढ़ना, लिखना
पसंदीदा नेता: अटल बिहारी बाजपाई, नरेंद्र मोदी
खाने की आदत: वेजटेरियन
उमा भारती की जाति क्या है | Uma Bharti Caste !!
ठाकुर
उमा भारती की भौतिक अवस्था | Uma Bharti Body Measurement !!
लम्बाई: 5’1”
बजन: 70 Kg
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: काला
उमा भारती की शिक्षा | Uma Bharti Education !!
स्कूल: नहीं पता
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: नहीं पता
शैक्षिक योग्यता: नहीं पता
उमा भारती का परिवार | Uma Bharti family !!
पिता: स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह
माता: नहीं पता
बहन: नहीं पता
भाई: कन्हैया लोधी, स्वामी प्रसाद लोधी
वैवाहिक स्थिति: कुंवारी
पति: कोई नहीं
शादी की तारीख: कोई नहीं
शादी की जगह: कोई नहीं
बच्चे: कोई नहीं
उमा भारती के पिछले कार्य काल !!
# इन्होने छोटी सी उम्र में ही भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया था.
# इन्होने सबसे पहले 1984 में पार्लियामेंट का चुनाव लड़ा लेकिन वहां ये असफल हुई.
# जिसके बाद इन्होने 1989 दोबारा चुनाव लड़ा जहां इन्हे सफलता प्राप्त हुई.
# जिसे इन्होने 1991, 1996 और 1998 तक वरकरार रखा.
# इन्होने कई स्तरों पे देश की सेवा की और अभी ये वाटर रिसोर्स और रिवर डेवलपमेंट के मंत्री के रूप में काम कर रही हैं.
उमा भारती का इतिहास | Uma Bharti History in Hindi !!
इनका जन्म डुंडा, टीकमगढ़, मध्य प्रदेश में हुआ. इनके पिता एक किसान और माता घरेलू महिला थी. इन्होने अपने छठे कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की उसके बाद इन्हे भगवान की भक्ति में खुद को रमा लिया. उसी दौरान इनकी मुलाकात राजमाता विजयराजे स्किनडीए से हुई जिनकी देखरेख में इनकी परवरिश हुई. बाद में इन्होने अपना कदम राजनीती में रखा और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गयी.
उमा भारती के रोचक तथ्य | Uma Bharti Facts in Hindi !!
# उमा भारती के पिता एक किसान थे.
# इन्होने अपनी छठी की पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद को भगवान की सेवा में लगा दिया.
# इनकी परवरिस राजमाता विजयराजे की देखरेख में हुई.
# इन्होने कई बार अयोध्या के मंदिर की लिए भी जंग छेड़ी.
# ये हमेशा भगवा कपड़े ही पहनना पसंद करती हैं.
# ये सन्यासी की तरह रहती हैं.
# इन्होने काफी कम उम्र में भगवत गीता में रूचि दिखाई.
# बाद में ये राजनीती से भी बहुत छोटी उम्र में जुड़ गयी.
# ये पहले भगवत गीता के उपदेश भी दिया करती
उमा भारती संपर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Uma_Bharti
ट्विटर : @umasribharti
फेसबुक : @UmaBhartiOfficial
इंस्टाग्राम : Click Here
Website: Click Here
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब :Click Here
उमा भारती कांटेक्ट नंबर : 09953813664
ईमेल आईडी : [email protected]
उमा भारती फोटो गैलरी !!