You are currently viewing नितिन गडकरी का जीवन परिचय !!

नितिन गडकरी का जीवन परिचय !!

नितिन गडकरी कौन है !!

नितिन गडकरी का पूरा नाम नितिन जयराम गडकरी है ये एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वर्तमान में सड़क परिवहन और राजमार्गों के मंत्री, नौवहन और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प में भारत सरकार को अपना सहयोग दे रहे हैं. 2010 से 2013 तक ये भारतीय जनता पार्टी के प्रसिडेंट भी रह चुके हैं. इन्हे ज्यादातर लोग इनके काम से जानते हैं जो इन्होने भारत के निर्माण हेतु किया था. इन्होने कई सड़क, हाईवे, फ्लाईओवर बनवाये और साथ मुंबई और पुणे के बीच एक्सप्रेसवे का भी निर्माण करवाया। जिसे भारत के पहले छह हाई स्पीड टोल में स्थान मिला है.

नितिन गडकरी की जीवनी | Nitin Gadkari Biography in Hindi !!

असली नाम: नितिन जयराम गडकरी

उपनाम: जानकारी नहीं

व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ

राजीनीति पार्टी: भारतीय जनता पार्टी

जन्मदिन: 27 मई 1957

जन्मस्थान: नागपुर, महाराष्ट्र, भारत

उम्र: 27 मई 1957 से अभी तक

राशि नाम: मिथुन

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: नागपुर, महाराष्ट्र, भारत

पता: उपाध्ये रोड, महल, नागपुर, महाराष्ट्र, भारत

शौक: पढ़ना, लिखना

पसंदीदा नेता: अटल बिहारी बाजपाई, नरेंद्र मोदी

खाने की आदत: नॉन वेजटेरियन

नितिन गडकरी की जाति क्या है | Nitin Gadkari Caste !!

कायस्थ

नितिन गडकरी की भौतिक अवस्था | Nitin Gadkari Body Measurement !!

लम्बाई: 5’6”

बजन: 86 Kg

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

नितिन गडकरी का जीवन परिचय !!

नितिन गडकरी की शिक्षा | Nitin Gadkari Education !!

स्कूल: नहीं पता

कॉलेज / यूनिवर्सिटी: नागपुर यूनिवर्सिटी

शैक्षिक योग्यता: एम. कॉम, LLB, डिप्लोमा (बिज़नेस मैनेजमेंट में)

नितिन गडकरी  का परिवार | Nitin Gadkari family !!

पिता: जयराम रामचंद्र गडकरी (किसान)

माता: भानुताई गडकरी

बहन: नहीं पता

भाई: नहीं पता

वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा

पत्नी: कंचन गडकरी

शादी की तारीख: नहीं पता

शादी की जगह: महाराष्ट्र

बच्चे: निखिल, सारंग गडकरी (बेटे) और केतकी (बेटी)

नितिन गडकरी की कुल संपत्ति | Nitin Gadkari Net Worth !!

INR 15 करोड़ (2014 तक)

नितिन गडकरी की सैलरी | आय !!

INR 50,000 / महीना

नितिन गडकरी की कार !!

नहीं पता

नितिन गडकरी के हस्ताक्षर |Nitin Gadkari signature !!

नितिन गडकरी के हस्ताक्षर

नितिन गडकरी पसंदीदा चीजें !!

फिल्म: सिंघम, राजनीती

खाना: समोसा, पानी पूरी, भेल पूरी

अभिनेता: अमिताभ बच्चन

गायक: जगजीत सिंह

गाने: तुझ से नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूँ मैं

अभिनेत्री: रेखा, मधुवाला

नितिन गडकरी का जीवन परिचय !!

नितिन गडकरी के पिछले कार्य काल !!

# नितिन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् को ज्वाइन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के छात्र विंग में शामिल हुए.

# 1981 में नितिन को भारतीय जनता युवा मोर्चा का नगर प्रेजिडेंट भी बनाया गया.

# इन्होने 1990 में चुनाव भी लड़ा विधान सभा का.

# 1995 से 1999 तक नितिन पी डब्लू डी मंत्री भी रहे महाराष्ट्र के.

# इनके काम ने इन्हे 1996, 2002 और 2008 में एमएलसी की सीट के लिए बरकरार रखा.

# 2004 में इन्हे यूनिट प्रेसिडेंट बनाया गया भाजपा का.

# इन्हे दिसंबर 2009 में भारतीय जनता पार्टी के प्रेसिडेंट की उपाधि भी मिली और उससे पहले इस पद पे राजनाथ सिंह थे.

# 2014 में इन्होने लोक सभा चुनाव लड़ा नागपुर से जो इन्होने अच्छे वोटों से विजयी किया उसके बाद ये रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्री बने.

# सितम्बर २०१७ में इन्हे शिपिंग और वाटर रिसोर्स और रिवर डेवलपमेंट मंत्री का भार भी दिया गया.

नितिन गडकरी का इतिहास | Nitin Gadkari History in Hindi !!

इनका जन्म नागपुर राज्य बॉम्बे में हुआ जिस राज्य का नाम अब महाराष्ट्र कर दिया गया. इनके पिता जयराम गडकरी और माता भानुताई गडकरी थे. इन्होने काफी कम उम्र में ही भारतीय जनता युवा मोर्चा में भाग लिया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र भी बने. इन्होने अपना स्नातक कॉमर्स से किया उसके बाद इन्होने पोस्ट ग्रेजुएशन भी कॉमर्स से ही किया उसके उपरांत इन्होने लॉ की शिक्षा नागपुर यूनिवर्सिटी से ली.

नितिन गडकरी के रोचक तथ्य | Nitin Gadkari Facts in Hindi !!

# उन्होंने काफी कम उम्र में आरएसएस को ज्वाइन किया.

# 1976 में इन्होने भाजपा का युवा विंग्स ज्वाइन किया.

# इन्होने एक कम्पनी की स्थापना की जिसका नाम पॉली सैक इंडस्ट्रियल सोसाइटी लिमिटेड है जो रिजिड PVC पाइप्स बनाती है.

# साथ ही ये निकिल फर्नीचर एंड अपलिअन्सेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर डायरेक्टर भी हैं जो कम्पनी पाउडर कोटेड स्टील के फर्नीचर बनाती है.

# इन्हे भाजपा द्वारा नेशनल रूरल रोड डेवलपमेंट कमिटी का चेयरमैन बनाया गया जिसके बाद इन्होने कई मीटिंग और रिसर्च के बाद एक रिपोर्ट प्रधान मंत्री को सौपी जिसका नाम “प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना” था.

# महाराष्ट्र में कई हाईवे, फ्लाईओवर, एक्सप्रेसवे आदि बनबाने में इन्होने बड़ा रोल अदा किया है जिसके अंदर “यशवंत राव चवण मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे” भी आता है.

# इन्होने बाहर के देशो में फल का निर्यात करना भी शुरू कराया है.

नितिन गडकरी संपर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Nitin_Gadkari

ट्विटर : @nitin_gadkari

फेसबुक : @nitingadkary

इंस्टाग्राम : Click Here

Website: www.nitingadkari.org

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब :Click Here

नितिन गडकरी का मोबाइल नंबर : 0712 272 7127

ईमेल आईडी : [email protected]

राजनाथ सिंह का जीवन परिचय

नितिन गडकरी का जीवन परिचय !!

 

नितिन गडकरी का जीवन परिचय !!

 

नितिन गडकरी का जीवन परिचय !!

 

नितिन गडकरी का जीवन परिचय !!

 

नितिन गडकरी का जीवन परिचय !!

 

नितिन गडकरी इंटरव्यू वीडियो !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply