सूची
मुरली मनोहर जोशी कौन है !!
मुरली मनोहर जोशी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं. साथ ही ये 1991 से 1993 तक भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. और वर्तमान में ये पार्लियामेंट के कानपूर से सदस्य हैं. बाद में ये राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री भी नियुक्त किये गए. इन्हे पद्मा विभूषण और दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भी मिल चुका है. इन्हे ज्यादातर लोग इनकी हिंदू सामाजिक राजनीति और अभिन्न मानवता की नीतियों और सोच के लिए जानते हैं जो लोगों को काफी प्रभावित करती है.
मुरली मनोहर जोशी की जीवनी | Murli Manohar Joshi Biography in Hindi !!
असली नाम: मुरली मनोहर जोशी
उपनाम: जानकारी नहीं
व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ
राजीनीति पार्टी: भारतीय जनता पार्टी
जन्मदिन: 5 जनुअरी 1934
जन्मस्थान: नैनीताल, संयुक्त प्रांत, ब्रिटिश भारत (अब उत्तराखंड)
उम्र: 5 जनुअरी 1934 से अभी तक
राशि नाम: मकर
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता: भारतीय
घर: नैनीताल
पता: 6, रायसीना रोड, नई दिल्ली
शौक: नहीं पता
पसंदीदा नेता: विनायक दामोदर सावरकर
खाने की आदत: वेजटेरियन
मुरली मनोहर जोशी की जाति क्या है | Murli Manohar Joshi Caste !!
ब्राह्मण
मुरली मनोहर जोशी Joshi Body Measurement !!
लम्बाई: 5’6”
बजन: 69 Kg
बालों का रंग: सफेद और काले
आँखों का रंग: काला
मुरली मनोहर जोशी की शिक्षा | Murli Manohar Joshi Education !!
स्कूल: नहीं पता
कॉलेज / यूनिवर्सिटी: मेरठ कॉलेज, मेरठ, इलाहबाद यूनिवर्सिटी, इलाहबाद, भारत
शैक्षिक योग्यता: बीएससी, एमएससी, पीएचडी (Spectroscopy में)
मुरली मनोहर जोशी का परिवार | Murli Manohar Joshi Family !!
पिता: स्वर्गीय मनमोहन जोशी
माता: स्वर्गीयचंद्रावती जोशी
बहन: नहीं पता
भाई: नहीं पता
वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा
पत्नी: तरला जोशी
शादी की तारीख: नहीं पता
शादी की जगह: नहीं पता
बच्चे: निवेदिता जोशी, प्रियंवदा जोशी
मुरली मनोहर जोशी का दामाद: नहीं पता
मुरली मनोहर जोशी की कुल संपत्ति | Murli Manohar Joshi Net Worth !!
INR 8 करोड़ (2014 तक)
मुरली मनोहर जोशी की सैलरी | आय !!
INR 50,000 / महीना
मुरली मनोहर जोशी पसंदीदा चीजें !!
दार्शनिक: दीनदयाल उपाध्याय
राजनेता: विनायक दामोदर सावरकर
मुरली मनोहर जोशी के पिछले कार्य काल !!
# ये काफी कम उम्र में आरएसएस से जुड़ गए थे और 1953-1954 में एक गाय बचाव आंदोलन में इन्होने अपना सहयोग भी दिया आरएसएस को.
# ये कुम्भ किसान आंदोलन उत्तर प्रदेश में एक सक्रिय नेता थे जिन्होंने काफी योगदान दिया इस आंदोलन में.
# 1977 में ये अल्मोड़ा से पहली बार MP बने.
# 1980 में ये भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने और पार्टी के जनरल सेक्रेटरी भी बने.
# 1991 से 1993 तक ये भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रहे.
# 1996 में ये पार्लियामेंट के सदस्य बने. ये चुनाव इन्होने अल्लाहाबाद से लड़ा था जिसमे इनकी विजय हुई.
जिसे इन्होने 2004 तक कायम रखा.
# 1998 से 2004 तक ये ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवल्पमेंट मंत्री रहे उस समय बाजपेयी जी किसरकार थी.
# 2009 में इन्हे भाजपा के मैनिफेस्टो प्रिपरेशन बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया.
# 2009 में ये एक बार फिर से वाराणसी से MP बने.
# 2014 में ये कानपूर से MP बने.
मुरली मनोहर जोशी का इतिहास | Murli Manohar Joshi History in Hindi !!
इनका जन्म नैनीताल में हुआ, इनका परिवार कुमाऊँ हिल्स, नैनीताल, उत्तर भारत रहता था जिसका नाम अब उत्तराखंड कर दिया गया है. इन्होने अपनी शुरू की पढ़ाई चांदपुर, जिला बिजनौर और अल्मोड़ा से. फिर ये अपनी आगे की पढ़ाई के लिए मेरठ गए और वहां मेरठ यूनिवर्सिटी से इन्होने बीएससी पूरा किया. उसके बाद इन्होने एमएससी के अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया. इनके एक अध्यापक आरएसएस से भी जुड़े थे जिनका नाम राजेंद्र सिंह था. इन्होने अपनी पीएचडी भी अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी से की. इन्होने अपनी पीएचडी के दौरान भौतिक विज्ञानं में पेपर भी पब्लिश किये वो भी हिन्दी मे. पीएचडी पूरी होने के बाद वो अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाने भी लगे.
मुरली मनोहर जोशी के रोचक तथ्य | Murli Manohar Joshi Facts in Hindi !!
# ये कम उम्र में ही आरएसएस से जुड़े और बाद में गायों के लिए एक आंदोलन क्षेड़ा गया 1953-54 में जिसमे इन्होने भाग भी लिया.
# इन्होने अपनी पढ़ाई विज्ञानं वर्ग से पूरी की बाद में इन्होने पीएचडी भी की स्पेक्ट्रोस्कोपी में जिसके बाद इन्होने अपने रिसर्च पेपर भी पब्लिश किये.
# अपनी पीएचडी पूरी होने के बाद ये अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने लगे.
# इन्हे आपातकालीन सत्र में दो साल के लिए जेल में भी रहना पद चूका है जून 1975 से 1977 तक.
# जब वो जेल से छूट के आये तब इन्होने लोक सभा चुनाव भी लड़ा.
# ये जनता पार्टी से जुड़े और चुनाव लड़ा, जनता पार्टी उस समय वो पहली पार्टी थी जो कांग्रेस से नहीं जुडी थी. जिसमे ये अल्मोड़ा से चुनाव प्रत्यासी थे जिसे बाद इन्होने जीत लिया था. बाद में वही जनता पार्टी ने अपना नया रूप लिया और भारतीय जनता पार्टी के रूप में निर्मित हुई.
# ये 1991 से 1993 तक भाजपा के अध्यक्ष बन चुके हैं.
# अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में ये ग्रह मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं. इन्होने वो कार्यभार केवल 13 दिनों के लिए संभाला था.
मुरली मनोहर जोशी का दामाद कौन है !!
अपडेट सून
मुरली मनोहर जोशी संपर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Murli_Manohar_Joshi
ट्विटर : @drmmjoshibjp
फेसबुक : @Dr-Murli-Manohar-Joshi-132151251499
इंस्टाग्राम : Click Here
Website: drmmjoshi.in
मैसेंजर : m.me/132151251499
यूट्यूब : Click Here
मोबाइल नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here