महबूबा मुफ़्ती एक भारतीय राजनेता है जिन्होंने 4th अप्रैल 2016 से 19th जून 2018 तक जम्मू और कश्मीर के मुख्य मंत्री की भूमिका निभाई थी. इन्हे 19 जून 2018 में भाजपा सरकार के समर्थन हटा लेने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था. ये पहली महिला थी जिन्होंने पुरे ऑफिस को संभाला था. ये भारत की दूसरी मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री थी असम के सईदा अनवरा तैमूर के बाद. यदि इनके मुख्यमंत्री पद से हट के बात करें तो ये जम्मू और कश्मीर की की पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रेसिडेंट हैं. साथ ही ये भारतीय संसद की सदस्य भी हैं जो अनंतनाग को रिप्रेजेंट करती हैं 16वीं लोक सभा में. इन्होने 14वीं लोक सभा के चुनाव में भी भाग लिया था जब किसी कारणवस इन्होने 15वीं लोक सभा चुनवा में भाग नहीं लिया था.
सूची
महबूबा मुफ़्ती की जीवनी | Mehbooba Mufti Biography in Hindi !!
असली नाम: महबूबा मुफ़्ती सईद
उपनाम: डैडी’स गर्ल
व्यवसाय: भारतीय राजनीतिज्ञ
जन्मदिन: 22 मई 1959
जन्मस्थान: बिजबेहरा, जम्मू और कश्मीर, भारत
उम्र: 22 मई 1959 से अभी तक
राशि नाम: मिथुन
धर्म: इस्लाम
राष्ट्रीयता: भारतीय
घर: अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर, भारत
पता: फेयर व्यू गुपकर रोड, श्रीनगर-3, अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर, भारत
शौक: पढ़ना, लिखना, घूमना
खाने की आदत: नॉन वेजटेरियन
महबूबा मुफ्ती किस पार्टी से !!
राजीनीति पार्टी: जम्मू और कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
महबूबा मुफ़्ती की जाति क्या है | Mehbooba Mufti Caste !!
मुस्लिम
महबूबा मुफ़्ती की भौतिक अवस्था | Mehbooba Mufti Body Measurement !!
लम्बाई: 5’3”
बजन: 63 Kg
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: गहरा भूरा
महबूबा मुफ़्ती की शिक्षा | Mehbooba Mufti Education !!
स्कूल: नहीं पता
कॉलेज/ यूनिवर्सिटी: कश्मीर यूनिवर्सिटी
शैक्षिक योग्यता: B.A. , LLB
महबूबा मुफ़्ती का परिवार | Mehbooba Mufti Family !!
पिता: मुफ़्ती मोहम्मद सईद (राजनीतिज्ञ)
माता: गुलशन आरा (राजनीतिज्ञ)
बहन: रुबैया सईद
भाई: मुफ़्ती तसादुक सईद (सिनेमोग्राफर)
वैवाहिक स्थिति: तलाक़शुदा
पति: जावेद इक़बाल शाह
शादी की तारीख: 1984 में
शादी की जगह: कश्मीर में
बच्चे: इर्तिक़ा इक़बाल, इल्तिजा इक़बाल (बेटियां)
महबूबा मुफ़्ती की शादी !!
महबूबा मुफ्ती के पति जावेद इक़बाल शाह हैं जिनसे इनकी शादी 1984 में हुई कुछ पर्सनल कारणों से इन्हे इक़बाल से तलाक़ लेना पड़ा. इनकी दो बेतिया भी हैं इर्तिक़ा इक़बाल, इल्तिजा इक़बाल। इनके पति जानवरों के हित में काम करते हैं.
महबूबा मुफ्ती के पति का नाम !!
महबूबा मुफ़्ती के पिता का नाम मुफ़्ती मोहम्मद सईद है जो की एक राजनीतिज्ञ हैं और इनकी माता का नाम गुलशन आरा था वो भी राजनीतिज्ञ हैं.
महबूबा मुफ़्ती की कुल संपत्ति | Mehbooba Mufti Net Worth !!
INR 52 लाख (2015 तक)
महबूबा मुफ़्ती की सैलरी | आय !!
INR 1.80 लाख/महीने (2017 तक)
महबूबा मुफ़्ती के पिछले कार्य काल !!
# 1996 में ये कांग्रेस की तरफ से विधायक बनी.
# बाद में 1999 में ये जम्मू और कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रेसिडेंट बनी. उसी साल इन्होने पार्लियामेंट का चुनाव भी लड़ा जो ये उमर अब्दुल्ला से हार गयी.
# 2002 में ये एक बार फिर से पहलगाम से ये विधायक बनी जिसमे इन्होने रफ़ी अहमद रफ़ी को हराया था.
# 2004 में ये एक बार फिर से पार्लियामेंट की सीट के लिए चुनाव लड़ी अनंतनाग से.
# 2014 में ये एक बार फिर से पार्लियामेंट की सीट के लिए चुनाव लड़ी अनंतनाग से.
# 4 अप्रैल 2016 को ये पहली महिला मुख्यमंत्री बनी जम्मू और कश्मीर की.
# 19 जून 2018 को इन्होने मुख्यमंत्री पद से स्तीफा दे दिया भाजपा के समर्थन बापस लेने के बाद.
महबूबा मुफ्ती का इतिहास | Mehbooba Mufti History in Hindi !!
# इनका जन्म अखरन नोपोरा में हुआ. इनके पिता मुफ़्ती मोहम्मद सईद और माता गुलशन आरा हैं इनके माता पिता दोनों राजनीती से जुड़े हुए हैं.
# इन्होने अपनी लॉ की डिग्री कश्मीर यूनिवर्सिटी से पूरी की.
# इनकी शादी इनके पिता के चचेरे भाई जावेद इक़बाल से हुई. लेकिन ये वहां खुश नहीं थी जिसके कारण इन्होने उनसे तलाक़ ले लिया. उनसे इन्हे दो बेटियां भी हैं
# इल्तिजा और इर्तिक़ा। इनकी बेटी इल्तिजा लंदन में इंडियन हाई कमिशन में काम करती हैं और इनकी दूसरी बेटी इर्तिक़ा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करती है. इनके भाई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं.
महबूबा मुफ्ती के रोचक तथ्य | Mehbooba Mufti Facts in Hindi !!
# ये अपने स्कूल के अच्छे छात्रों में से एक थी.
# पहले इन्हे राजनीती में कोई रूचि नहीं थी लेकिन बाद में जब इनकी बहन को आतंकवादियों ने किडनैप कर लिया था तब इन्होने कई पर्सनल इंटरव्यू दिए जिसके बाद ये लोगों के बीच प्रशिद्ध हो गयी.
# जब इनकी बहन किडनैप हुई थी तब इनके पिता वि. पि. सिंह सरकार के यूनियन गृह मंत्री थे.
# इनकी बहन को छोड़ने के बदले आतंकवादियों ने कई और आतंकवादियों को रिहा करने की शर्त रखी.
# इस किडनैपिंग के दौरान कई वबाल हुए और बाद में जब कुछ आतंकवादियों को छोड़ा गया तब इन्हे इनकी बहन बापस मिली.
# इन्होने अपना पहला कदम राजनीती में 1996 में रखा उस समय इनके पिता कांग्रेस के सदस्य थे और इन्हे असेंबली इलेक्शन लड़ने के लिए बिजबेहरा से टिकट दी कांग्रेस ने और ये वो चुनाव जीती भी.
# तीन साल बाद महबूबा ने कांग्रेस को छोड़ दिया और खुद की पार्टी पीडीपी का निर्माण किया.
# इनकी माता भी एक राजनीतिज्ञ होने कारन 1996 में असेंबली इलेक्शन लड़ी जो वो हर गयी थी.
# इनके भाई को राजनीती में कोई भी रूचि नहीं थी जिसके चलते उन्होंने अपना करियर सिनेमोग्राफी में चुना और उन्होंने ओमकारा और कमीने जैसी फिल्मो में अपना योगदान दिया.
# इनकी शादीशुदा जिंदगी कुछ अच्छी नहीं चली जिसके कारण इन्होने तलाक़ ले लिया। इनकी दो बेटियां भी हैं.
महबूबा मुफ्ती संपर्क सूचना !!
विकिपीडिया : @wiki/Mehbooba_Mufti
ट्विटर : @mehboobamufti
फेसबुक : @muftimehbooba
इंस्टाग्राम : Click Here
Website: www.jkpdp.org
मैसेंजर : Click Here
यूट्यूब :Click Here
कांटेक्ट नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here
महबूबा मुफ्ती फोटो गैलरी !!