You are currently viewing कन्हैया कुमार का जीवन परिचय !!

कन्हैया कुमार का जीवन परिचय !!

कन्हैया कुमार कौन है !!

कन्हैया कुमार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रेसिडेंट थे छात्र यूनियन के. साथ ही ये आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के नेता भी है. जो एक बाएं विंग छात्र संगठन है जिसे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) का पार्ट माना जाता है। फरबरी २०१६ में इन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया जा चुका है क्यूंकि इन्होने एंटी इंडिया नारा लगाते हुए एक रैली निकाली थी. जिसमे वो रैली २०१३ में फांसी पे चढ़ाये गए मुहम्मद अफ़ज़ल गुरु को प्रोटेस्ट कर रहे थे जिसने २००१ में पार्लियामेंट पे अटैक में भाग लिया था. इन्हे मार्च २०१६ में बेल मिली क्यूंकि इनके खिलाफ ज्यादा सबूत नहीं थे. जब ये जेल से बहार आये तो इन्होने पुराने मोर्चा में खुद के सहयोग को लेके मना किया और भारत की स्वतंत्रता पे भाषण दिया.

कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार जीवनी | Kanhaiya Kumar Biography in Hindi !!

असली नाम: कन्हैया कुमार

उपनाम: नहीं पता

व्यवसाय: छात्र, पॉलिटिशियन और एक्टिविस्ट

जन्मदिन: जनवरी 1987

जन्मस्थान: बरौनी, बेगुसराई, बिहार, भारत

उम्र: जनवरी 1987 से अभी तक

राशि नाम: मकर

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

घर: बरौनी, बेगुसराई, बिहार, भारत

पता: बरौनी, बेगुसराई, बिहार, भारत

शौक: थिएटर करना और बाद विबाद जैसी एक्टिविटी में पार्ट लेना

खाने की आदत: नॉन वेजटेरियन

कन्हैया कुमार की जाति क्या है | Kanhaiya Kumar Caste !!

ब्राह्मण-भूमिहार

कन्हैया कुमार Body Measurement !!

लम्बाई (Height) : 5’6′

बजन (Weight) : 62 Kg

शरीर माप: छाती-38”, कमर-30”, बाइसेप्स-14”

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: मध्य विद्यालय, मसनदपुर, R. K. C. हाई स्कूल, बरौनी, राम रतन सिंह कॉलेज, मोकामा

कॉलेज: कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स पटना बिहार, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी

शैक्षिक योग्यता: B.A, M.A., पीएचडी अफ्रीकन स्टडीज

कन्हैया कुमार का परिवार (family) !!

पिता (Father) : जयशंकर सिंह

माता: मीना देवी

बहन: कोई नहीं

भाई (Brother) : प्रिंस कुमार, मणिकांत सिंह

वैवाहिक स्थिति: कुंवारा

पत्नी: कोई नहीं

गर्लफ्रेंड: नहीं पता

बच्चे: कोई नहीं

कन्हैया कुमार सैलरी / आय !!

10 Lakh (Approx)

कन्हैया कुमार का इतिहास | Kanhaiya Kumar History in Hindi !!

# कन्हैया कुमार का जन्म जनवरी १९८७ में बरौनी के पास एक गांव, जिला बेगुसराई, बिहार में हुआ.
इनका जन्म एक उच्च जाति में हुआ. इनका जन्म जिस गांव में हुआ वो तेघरा विधानसभा के अंदर आता है. जो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (CPI) को और ज्यादा मजबूत बनाता है.

# इनके पिता एक जमींदार थे और माता आंगनवाड़ी में काम करती हैं. कुछ समय पहले इनके पिता को फालिज अटैक आ गया था जिसके कारण अब वो उठने बैठने असमर्थ हैं.

# इनके बड़े भाई मणिकांत सिंह असम की एक कम्पनी में सुपरवाइजर हैं और इनके दूसरे भाई प्रिन्स कम्पेटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.

# इनका परिवार शुरुआत से ही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (CPI) के समर्थक थे.

# इन्होने अपनी कक्षा छह तक की पढ़ाई मध्य विद्यालय, मसनदपुर, बिहार से की उसके बाद R. K. C. हाई स्कूल, बरौनी में शिक्षा ली. उसी दौरान इनके स्कूल में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं होती थी जिसमे इन्होने जम के भाग लिया.

# कुछ थिएटर में भी भाग लिया जो IPTA (इंडियन पीपल’स थिएटर एसोसिएशन) के द्वारा ऑर्गनाइज की जाती थी.
इन्होने अपनी दसवीं की शिक्षा अच्छे अंको से पूर्ण की. अपने दसवीं की शिक्षा पूर्ण होने के बाद इन्होने ११-१२ की शिक्षा राम रतन सिंह कॉलेज से पूर्ण की.

# उसके बाद इन्होने अपनी स्नातक कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, पटना से पूर्ण की. बाद में ये अपने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की ओर मुड़ गए वहां इन्होने फर्स्ट क्लास नंबरों से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया और बाद में JNU से पीएचडी करना शुरू कर दिया.

कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार के रोचक तथ्य (Facts) !!

# इस समय ये JNUSU (जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन) के प्रेसिडेंट हैं.

# फरवरी २०१६ में इन्हे दिल्ली पुलिस ने इनके भारत के खिलाफ गलत प्रदर्शन के लिए गिरफ्तार कर लिया था.

# मार्च २०१६ में कोई सबूत न होने के कारन इन्हे बेल मिल गयी थी.

# इनके एक बचपन के दोस्त ने बताया की इन्हे राजनीती में बहुत रूचि है और इनके अंदर लोगों को आकर्षित करने और उनके अंदर अपनी छाप छोड़ने की ताकत है.

# इन्हे पटिआला हाउस कोर्ट में कई वकीलों द्वारा काफी मारा गया जब ये पुलिस कस्टडी में थे जिसे बाद में कुछ वकीलों ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कबूल भी किया.

# जब इन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था तब जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट उनको प्रोटेस्ट किया और कहा की उनपे गलत आरोप हैं.

# इनके माता पिता ने इनकी गिरफ्तारी के दौरान कहा की कन्हैया कभी भी अपने देश को गलत नहीं कह सकता यहां तक सपने में भी नहीं.

# इनकी माता आंगनवाड़ी कर्मचारी है जिन्हे हर महीने ३००० रुपय मिलते हैं. और इनके पिता को फालिज अटैक है वो कई सालों से बिस्तर पे ही हैं.

# इन्हें थिएटर करना भी बहुत पसंद है. इन्होने अपने स्कूल समय में कई थिएटर किये हैं.

# जब ये तिहार जेल से बापस आये तो इन्होने एक स्पीच दी JNU campus के अंदर स्टूडेंट के लिए.

# इन्होने बिहार से तिहाड़’ (2016) नामक पुस्तक भी लिखी.

कन्हैया कुमार का संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Kanhaiya_Kumar

ट्विटर : @kanhaiyakumar

फेसबुक : @KanhaiyaKaPage

इंस्टाग्राम : @kanhaiyakumarjnu

Website: kanhaiyakumar.tumblr.com

मैसेंजर : m.me/KanhaiyaKaPage

यूट्यूब : @channel/UC7oRQA4vxSXoZE1MKk_Vh2Q

फ़ोन नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

पुण्य प्रसून बाजपेयी जीवनी

कन्हैया कुमार फोटो (Images) !!

कन्हैया कुमार

 

कन्हैया कुमार

 

कन्हैया कुमार

 

कन्हैया कुमार

 

कन्हैया कुमार

 

 

 

कन्हैया कुमार भाषण !!

.

.

.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply