You are currently viewing सुरवीन चावला जीवन परिचय !!

सुरवीन चावला जीवन परिचय !!

सुरवीन चावला एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जो अपने डांस से भी सबका दिल मोह लेती हैं. इन्होने अपने करियर की शुरुआत कुछ टीवी सीरियल्स के साथ की जिसके बाद इन्हे इनकी अदाकारी और ख़ूबसूरती के लिए फिल्मों के भी ऑफर आने लगे जिसके बाद इन्होने उचाइयां छूना शुरू कर दिया. इन्होने कुछ समय पूर्व आई फिल्म हेट स्टोरी २ में काम किया इसके अलावा इन्हे अग्ली, परछेद और २४ जैसे टीवी सिरिअल्स में काम करने का मौका मिला।

सुरवीन चावला

सुरवीन चावला जीवनी | Surveen Chawla Biography In Hindi !!

असली नाम: सुरवीन चावला

उपनाम: बेबी और मोटू

जन्मदिन: 1 अगस्त 1984

जन्मस्थान: चंडीगढ़, भारत

आयु: 1 अगस्त 1984 से अभी तक

राशि: सिंह राशि

धर्म: सिख

घर: चंडीगढ़, भारत

पता: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

व्यवसाय: भारतीय अभिनेत्री और डांसर

शौक: गाना गाना, घूमना और योग करना

राष्ट्रीयता: भारतीय

फिल्म डेब्यू: परमेषा पानवाला (2008, कन्नड़ फिल्म)

टीवी डेब्यू: कहीं तो होगा (2003)

सुरवीन का जन्म चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ. इन्होने अपना स्कूल चंडीगढ़ से ही पूरा किया उसके उपरांत चंडीगढ़ महिला कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. इन्हे अंग्रेजी से अधिक लगाव होने के कारन इन्होने अपनी उच्च शिक्षा अंग्रेजी में ही ली.

सुरवीन चावला

सुरवीन चावला का शारीरिक मापन !!

लम्बाई: 5’6”

बजन: 53 किलो ग्राम

फिगर मेज़रमेंट: 34-25-35

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: हल्का भूरा

सुरवीन चावला शिक्षा !!

स्कूल: नहीं पता

कॉलेज: चंडीगढ़ महिला कॉलेज

शैक्षिक योग्यता: इंग्लिश में ग्रेजुएशन

सुरवीन चावला माता / पिता
सुरवीन चावला माता / पिता

सुरवीन चावला का परिवार !!

पिता: नहीं पता

माता: नहीं पता

बहन: नहीं पता

भाई: नहीं पता

शादी: शादी शुदा

पति: अक्षय थककर

बॉयफ्रेंड: एस श्रीसंत, अपूर्व अग्निहोत्री, गौरव चोपड़ा (शादी से पहले)

इनके पिता बिजनेसमैन और माता होममेकर हैं. इनका एक भाई है जो भी एक बिजनेसमैन है. इनकी कोई बहन नहीं है. शादी से पहले इनके प्यार की चर्चाएं अपूर्व अग्निहोत्री, एस श्रीसंत और गौरव चोपड़ा के साथ हुई थी. इन्होने 2015 में इटली जा के अक्षय ठक्कर से शादी कर ली जिस बात की जानकारी इन्होने 2 साल बाद ट्विटर के जरिये लोगों को दी.

कुल संपत्ति !!

आय: 80 lakhs/film (INR)

Net worth: $3 million

पसंदीदा चीजें !!!

अभिनेता: अमिताभ बच्चन और परेश रावल

अभिनेत्री: रानी मुखर्जी

भोजन: बैंगन भरता, फ्रेंच टोस्ट साल्टेड, चॉकलेट ब्राउनी विथ वैनिला आइस-क्रीम, रसमलाई, पंजीरी, चिनेसे किसीने, सोया चिप्स और ग्रिल्ड फिश

सुरवीन चावला

सुरवीन चावला के तथ्य !!!

# इनका जन्म चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था. इनका परवरिश भी वहीं हुई. उसके बाद इन्होने अपनी पढ़ाई पूरी कर के अभिनेत्री बनने का मन बनाया।

# यदि ये एक अभिनेत्री न होती तो आज ये एक डॉक्टर की भूमिका में लोगों की सेवा कर रही होती।

सुरवीन चावला अभिनेत्री फोटो गैलरी

# ये अभिनेत्री बनने के लिए मुंबई गयी जहां इन्हे एक हफ्ते में ही टीवी सीरियल “कहीं तो होगा” में काम करने का मौका मिला जिसमे इन्होने नेगेटिव किरदार निभाया और सभी का दिल जीत लिया.

# इन्होने ‘Best Debutant Award’ भी जीता पंजाबी फिल्म धरती के लिए.

# ये अभिनय के साथ फैशन डिजाइनिंग में भी रूचि रखती हैं इसलिए कभी कभी अपनी माता के साथ उनके बुटीक में काम भी करती हैं जिसका नाम कंटेम्पररी दुप्पटा है.

# पंजाबी और बॉलीवुड में काम करने के साथ ही ये तमिल, तेलगु और कन्नड़ आदि फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं.

सुरवीन चावला नृत्य वीडियो 

# फिल्म हेट स्टोरी २ में इनके बोल्ड सीन को देख के इनके माता पिता को अच्छा नहीं लगा लेकिन इन्होने उन सीन से परहेज नहीं किया.

# इन्हे पनीर और बटर खाना बहुत पसंद है.

# इन्हे एक बार बड़े किरदार के लिए समझौता करने को कहा गया तो इन्होने मना कर दिया और अपने छोटे किरदारों के साथ ही काम करना सही समझा.

सुरवीन चावला

सुरवीन चावला फिल्मोग्राफी !!

सुरवीन चावला फिल्में सूची

सुरवीन चावला टी.वी. धारावाहिक सूची

सुरवीन चावला संपर्क जानकारी !!

विकिपीडिया : @wiki/Surveen_Chawla

फेसबुक : @SurveenChawla

इंस्टाग्राम : @surveenchawla

ट्विटर : @surveenchawla

फ़ोन नंबर : +43 664 2781753

ईमेल आईडी : Click Here

सुरवीन चावला इंटरव्यू !!


.

सुरवीन चावला

सुरवीन चावला

और तस्वीरें देखें

 

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply