You are currently viewing आदिमानव किस युग का प्राणी था ?

आदिमानव किस युग का प्राणी था ?

सभी लोगों के मन में बहुत सारे सवाल होते हैं हमारे पुराने योगों के लोगों को लेके, जैसे की “आदिमानव किस युग का प्राणी था?” यदि आप भी इस बात का उत्तर जानना चाहते हैं तो हम आपको ख़ुशी ख़ुशी बताना चाहेंगे की इसका उत्तर आपको आराम से मिल जायेगा। जी हाँ. आपने सही पढ़ा. दरसल आदिमानव पाषाण युग का प्राणी था. जो काफी हद तक बंदरों की तरह दीखते थे.

लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ने लगा इनमे भी क्रांति आने लगी. जिसके बाद इन्होने ४ पैरो की जगह दो पैरों पे चलना शुरू किया. और अपने आगे के पैरों को किसी भी काम को करने के लिए प्रयोग किया. जिसे हम अब हाथ कहते हैं. इसके बाद पहले ये लोग कच्चा मांस खाते थे लेकिन समय के आगे बढ़ते बढ़ते इनमे अकल आना शुरू हो गया और इन्होने पत्थरों को आपस में टकरा कर उनसे निकलने वाली आग का प्रयोग किया और मांस को कच्चा न खाने की जगह पका के खाने लगे.

ये पहले वस्त्रहीन घूमते थे लेकिन बाद में इन्होने पत्तों के कपड़े बना के उन्हें पहनना शुरू किया. इस तरह धीरे धीरे क्रांति आती गयी और नया मानव बनता गया.

आदिमानव किस युग का प्राणी था ?

 

आदिमानव किस युग का प्राणी था ?
आदिमानव का घर

 

आदिमानव किस युग का प्राणी था ?
आदिमानव का घर

 

आदिमानव किस युग का प्राणी था ?

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply