सभी लोगों के मन में बहुत सारे सवाल होते हैं हमारे पुराने योगों के लोगों को लेके, जैसे की “आदिमानव किस युग का प्राणी था?” यदि आप भी इस बात का उत्तर जानना चाहते हैं तो हम आपको ख़ुशी ख़ुशी बताना चाहेंगे की इसका उत्तर आपको आराम से मिल जायेगा। जी हाँ. आपने सही पढ़ा. दरसल आदिमानव पाषाण युग का प्राणी था. जो काफी हद तक बंदरों की तरह दीखते थे.
लेकिन जैसे जैसे समय आगे बढ़ने लगा इनमे भी क्रांति आने लगी. जिसके बाद इन्होने ४ पैरो की जगह दो पैरों पे चलना शुरू किया. और अपने आगे के पैरों को किसी भी काम को करने के लिए प्रयोग किया. जिसे हम अब हाथ कहते हैं. इसके बाद पहले ये लोग कच्चा मांस खाते थे लेकिन समय के आगे बढ़ते बढ़ते इनमे अकल आना शुरू हो गया और इन्होने पत्थरों को आपस में टकरा कर उनसे निकलने वाली आग का प्रयोग किया और मांस को कच्चा न खाने की जगह पका के खाने लगे.
ये पहले वस्त्रहीन घूमते थे लेकिन बाद में इन्होने पत्तों के कपड़े बना के उन्हें पहनना शुरू किया. इस तरह धीरे धीरे क्रांति आती गयी और नया मानव बनता गया.