उदित नारायण का जीवन परिचय !!

उदित नारायण कौन है !!

उदित नारायण एक भारतीय पार्श्व गायक हैं, जिन्होंने अनेकों बॉलीवुड फिल्मों के गीतों में अपनी आवाज दी है. इतना ही नहीं इन्होने अन्य भाषाओँ जैसे: नेपाली, मैथिलि, और भोजपुरी गाने भी गाये हैं. ये अभी तक 5 National Film Awards और 5 Filmfare Awards जीत चुके हैं. और 20 से अधिक Filmfare Awards के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं. इन्होने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल का सामना किया है. इन्होने 1980 में एक स्वर्णिम अवसर पाया और इन्हे मुहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार के साथ गाने का मौका मिला.

लेकिन इन्हे प्रसिद्धि इनके गाने “पापा कहते हैं” फिल्म “कयामत से कयामत तक” से मिलना शुरू हुआ, जो फिल्म साल 1988 की एक सुपरहिट फिल्म रही. इस गाने के जरिये इन्हे Filmfare Award भी मिला. और फिर इनकी गाड़ी अर्थात करियर ने सही ट्रैक पकड़ा। ये अभी तक के एक मात्र ऐसे गायक हैं जिन्होंने लगातार तीन दशक (1980s, 1990s, और 2000s) में Filmfare Awards जीता.

उदित नारायण की जीवनी | Udit Narayan Biography in Hindi !!

असली नाम : उदित नारायण झा

उपनाम : उदित और मेलोडी के राजा

व्यवसाय : गायक

जन्मदिन (Date of Birth) : 1 दिसंबर 1955

जन्मस्थान (Place of Birth) : बैसी, सुपौल जिला, बिहार, भारत

उम्र : 1 दिसंबर 1955 से अभी तक

राशि नाम : धनु

धर्म (Religion) : हिन्दू

जाति (Caste) : मैथिल ब्राह्मण

घर : भरदहा, सप्तरी, नेपाल

पता : मुंबई

शौक : संगीत का अभ्यास, घूमना

राष्ट्रीयता : भारतीय

उदित नारायण की भौतिक अवस्था (Body Measurement) !!

लम्बाई (Height) : 5’8”

वजन (Weight) : 72 Kg

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

शारीरक माप !!

Chest: 37″

Waist: 32″

Biceps: 14″

उदित नारायण की शिक्षा (Education) !!

स्कूल: जागेश्वर हाई स्कूल, कुनुली, सुपौल, बिहार, भारत, श्री पब्लिक बिंदेश्वरी सेकेंडरी स्कूल, राजबिराज, नेपाल,

कॉलेज / यूनिवर्सिटी: रत्न राज्य लक्ष्मी परिसर, काठमांडू, नेपाल

शैक्षिक योग्यता: स्नातक

उदित नारायण का परिवार (family) !!

पिता (Father) : हरेकृष्ण झा

माता (Mother) : भुवनेश्वरी देवी

बहन (Sister) : पता नहीं

भाई : पता नहीं

वैवाहिक स्थिति : शादीशुदा

गर्लफ्रेंड : कोई नहीं

पत्नी : रंजना नारायण झा (1984-85), दीपा नारायण झा (गायक, 1985)

शादी की तारीख : पता नहीं

बच्चे : आदित्य नारायण (पुत्र)

उदित नारायण की कुल सम्पत्ति (Net Worth) !!

$24 million

उदित नारायण की सैलरी (Salary) !!

पता नहीं

उदित नारायण पुरस्कार (Awards) !!

उदित नारायण ने 5 National Film Awards और 5 Filmfare Awards जीते हैं. इनके अलावा 2001 में, इन्हे नेपाल के दिवंगत राजा बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह देव द्वारा प्रबल गोरखा दक्षिण बहू से सम्मानित किया गया था, जिसके बाद 2009 में, इन्हे को पद्म श्री से सम्मानित किया गया और 2016 में उदित नारायण को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

उदित नारायण का डेब्यू (Debut) !!

उन्नीस बीस (1980)

उदित नारायण के कुछ रोचक तथ्य | Udit Narayan facts in Hindi !!

# कुछ लोगों का कहना है कि इनका जन्म भरदहा, सप्तरी, नेपाल में हुआ लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान इन्होने खुद बताया कि इनका जन्म बैसी, सुपौल जिला, बिहार, भारत में इनकी नानी के घर हुआ.

# इनका पिता नेपाली और माता भारतीय थी.

# इनकी एक पत्नी और थी जिनका नाम रंजना झा था, जिन्हे पहले इन्होने पत्नी मानने से इंकार कर दिया और बाद में स्वीकार लिया कि ये इनकी पत्नी हैं.

# इनके पसंदीदा संगीतकार लता मंगेशकर, अलका याग्निक, ए.आर. रहमान, उत्तम सिंह और राजेश रोशन और इस्माइल दरबार हैं.

# इन्हे खाली समय में संगीत का अभ्यास करना पसंद है.

# इन्होने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपनी नानी के पास रह के पूरी की और बाद में नेपाल से अपनी बाकि पढ़ाई पूरी की.

# इनके पिता एक किसान थे और इनकी माता एक लोक गायिका थी.

# इनकी दूसरी पत्नी दीप नारायण झा और बेटा आदित्य नारायण दोनों गायक हैं.

# इन्होने लगातार तीन दशक तक फिल्मफेयर अवार्ड जीतने का इतिहास बनाया और ये वो एक मात्र गायक हैं, जिन्होंने ये सफलता प्राप्त की.

# ये धूम्रपान और शराब दोनों से दूर रहना पसंद करते हैं.

# इन्होने “रेडियो नेपाल” शो के लिए एक कर्मचारी कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी।

# इनकी उपलब्धि इनके केवल अवार्ड ही नहीं है, इन्होने अपने करियर में 15000 से अधिक गाने गाये हैं, वो भी 32 अलग अलग भाषाओँ में जैसे: कन्नड़, हिंदी, नेपाली, भोजपुरी, मैथिलि, उर्दू, आदि.

# इनका पहला गाना “मिल गया मिल गया” था, जो फिल्म उन्नीस बीस का था, जिसमे इनके साथ मोहम्मद रफ़ी साहब ने भी अपनी आवाज दी थी. और इस गाने को कंपोज़ राजेश रौशन (राकेश रौशन के भाई) ने किया था.

# इन्हे अपनी पहली प्रसिद्धि गीत “पापा कहते हैं” से मिली थी, जो फिल्म “कयामत से कयामत तक” का गीत था और ये फिल्म और गीत दोनों साल 1988 की एक सफल फिल्म साबित हुई.

# इन्होने दो नेपाली फिल्म में अभिनय भी किया है और वो फिल्म थी “कुसुमे रुमाल” और “पिरती”.

# 2011 में, इन्होने हॉलीवुड फिल्म “When Harry Tries to Marry” का एक गीत “दूल्हे राजा” गाया।

# ये 1980 के दशक में किशोर कुमार के साथ भी गाना गा चुके हैं.

उदित नारायण सम्पर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Udit_Narayan

ट्विटर : @realuditnarayan

फेसबुक : @UditNarayanOfficial

इंस्टाग्राम : Click Here

Website: Click Here

मैसेंजर : m.me/UditNarayanOfficial

यूट्यूब : @watch?v=Y-S-U3JMT7Y

मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!