You are currently viewing Windows XP और Windows 98 में क्या अंतर है !!

Windows XP और Windows 98 में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Windows XP और Windows 98” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “Windows XP और Windows 98 क्या है और इनमे क्या अंतर क्या होता है ?”. जैसा कि हम सब जानते कि ये दोनों operating system होते हैं. लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल बना रहता है कि आखिर दोनों में फर्क क्या है?. इसलिए आज के ब्लॉग में हम आपको इसी के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Windows 98 क्या है | What is Windows 98 in Hindi !!

Windows 98 क्या है | What is Windows 98 in Hindi !!

Windows 98 को internet based operating system, graphical interface, USB और DVD के लिए hardware support को बढ़ा के, system file checker और FAT 32 File System के improved features के साथ लांच किया गया था. Windows 98 एक MS DOS पर आधारित है, जो 32Bit OS का होता है। Windows 98 Remote Access facility को support नहीं करता है और इसमें faster processing speed की आवश्यकता नहीं होती है. Windows 98 System Restore भी facility भी नहीं रखता.

Windows XP क्या है | What is Windows XP in Hindi !!

Windows XP क्या है | What is Windows XP in Hindi !!

Windows XP एक operating system है जिसे Microsoft द्वारा बनाया गया था. ये सबसे अधिक चलने वाला operating system था, और ये वो पहला operating system था, जो बहुत सारे user friendly features के साथ आया है. इसमें User interface, Remote desktop connection, Firewall for internet security, आदि जैसे कई सारे features मौजूद थे. Windows XP, Remote Access facility को भी support करता है और इसमें faster processing speed की आवश्यकता होती है. Windows XP, System Restore भी facility भी रखता.

Difference between Windows XP and Windows 98 in Hindi | Windows XP और Windows 98 में क्या अंतर है !!

# Windows 98 FAT file system को Support करता है जबकि Windows XP, NTFS और FAT file system दोनों को support करता है.

# Windows XP, Remote Access facility देता है जबकि Windows 98 ये facility नहीं देता है.

# Windows XP में faster processing speed की आवश्यकता होती है जबकि Windows 98 में faster processing speed की आवश्यकता नहीं होती है.

# Windows XP, System Restore की सुविधा देता है जबकि Windows 98 नहीं देता है.

# Windows XP में Hibernate facility मौजूद होती है जबकि Windows 98 में नहीं.

# Windows XP और Windows 98 दोनों में layout और visual Styles अलग अलग होते हैं.

# Windows 98 की अपेक्षा Windows XP, improve Device Support के साथ आया था.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply