You are currently viewing राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में क्या अंतर है !!

राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों….आज हम आपको बताएंगे कि राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में क्या क्या अंतर होते हैं क्यूंकि हमने कई बार देखा है की लोग बहुत ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं जब उनसे सवाल किया जाता है की आपका राष्ट्रगान क्या है और आपका राष्ट्रगीत क्या है. तो बहुत से लोग दोनों को एक सा समझ लेते हैं और राष्ट्रगीत को राष्ट्रगान का उदाहरण दे देते हैं और राष्ट्रगान में राष्ट्रगीत का उदाहरण दे देते हैं. इसलिए हमने सोचा क्यों न हम आज आपको बताएं की इन दोनों में कुछ असमानता हैं और ये दोनों अलग अलग हैं.

राष्ट्रगान क्या होता है !!

भारत अर्थात हमारा राष्ट्रगान “जन गण मन ” है जिसे रविंद्र नाथ टैगोर ने लिखा था. इसे हम हमेशा राष्ट्रियध्वज फेहराने के साथ गाते हैं इसे स्वतंत्रता दिवस और कोई भी राष्ट्रिय कार्य पे भी गाया जाता है और साथ ही स्कूलों में बच्चों की असेंबली में भी इसे गाया जाता है. इसे गाने के कुछ नियम है जिसके अनुसार ही इसे गाया जाता है अन्यथा नियम भंग करने के लिए जेल का भी प्राविधान है.

इसे गाते समय आप सावधान की अवस्था में खड़े होने चाहिए और आपका सर आपकी नाक की सीध में होना चाहिए और इसे 52 सेकंड के समय में खत्म करना होता है न उससे पहले और न उससे बाद में.

राष्ट्रगीत क्या होता है !!

भारत का राष्ट्रगीत “वन्देमातरम” है जिसे बंकिम चन्द्र चटर्जी जी ने लिखा था जिसे रविंद्र नाथ टैगोर ने स्वरबद्ध किया। ये बंगाली भाषा में लिखी गयी एक कविता थी. ये देशभक्ति से भरा एक गीत है इसे गाने के कोई नियम नहीं हैं इसलिए कुछ लोग इसे धीरे धीरे गाते हैं तो कुछ लोग इसे जल्दी जल्दी. इसे किसी प्रकार राष्ट्रिय त्यौहार में गाया जाता है.

राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में अंतर | Difference between National Anthem and National Song !!

# राष्ट्रगान हमारा “जन गण मन” है और राष्ट्रगीत हमारा “वन्देमातरम” है.

# राष्ट्रगान रविंद्र नाथ टैगोर ने लिखा और राष्ट्रगीत बंकिम चन्द्र चटर्जी ने लिखा था.

# राष्ट्रगान को पहली बार कांग्रेस द्वारा कोलकाता में एक प्रोग्राम के दौरान 27 दिसम्बर 1911 में गाया गया. राष्ट्रगीत को पहली बार कांग्रेस द्वारा कोलकाता में एक प्रोग्राम के दौरान साल 1896 में गाया गया.

# “जन गण मन” को राष्ट्रगान और “वन्देमातरम” को राष्ट्रगीत संविधान लागू करते समय 24 जनवरी 1950 में अपनाया गया.

# राष्ट्रगान को हम जब भी राष्ट्रध्वज फहराते हैं तब जरूर गाते हैं. लेकिन राष्ट्रगीत के लिए ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है.

# राष्ट्रगान को गाने के कुछ नियम हैं और राष्ट्रगीत गाने के कोई नियम नहीं है.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी किसी लगी और आपके कितना काम आयी हमे अवश्य बताएं और यदि आपके मन में कोई सवाल या सुझाव भी हो तो हमे बताना न भूले क्यूंकि हमे अच्छा लगेगा कि आप हमसे सम्पर्क कर के हमे और बेहतर बनाने में मदद करते हैं तो.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply