स्तनदूध छुड़वाने की प्रक्रिया की परिभाषा | Definition of Weaning in Hindi !!
वीनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एक मानव शिशु का स्तनपान छुड़वा कर उसे अन्य चीजें खाने व पीना सिखाया जाता है. अर्थात जब एक शिशु इतना बड़ा हो जाता है कि वह अपनी माँ के स्तनदूध के बिना रह सकता है, लेकिन वह स्तनदूध छोड़ना नहीं चाहता है तो इस स्थिति में वीनिंग प्रक्रिया का प्रयोग कर के उनकी स्तनपान की आदत को छुड़वाया जाता है.
हालांकि, बोतल छुड़वाने की प्रक्रिया के लिए भी ‘वीनिंग’ शब्द का इस्तेमाल होता है, लेकिन आमतौर पर इस शब्द को स्तनपान बंद करवाने के लिए ही प्रयोग किया जाता है।