You are currently viewing (क्रिया की परिभाषा) Definition of Verb in Hindi !!

(क्रिया की परिभाषा) Definition of Verb in Hindi !!

क्रिया की परिभाषा | Verb Definition in Hindi !!

जब किसी प्रकार के शब्द में कार्य का होना या करना पाए जाये, तो उसे क्रिया (Verb) कहते हैं.

उदाहरण:

  • सोहन खाना खा रहा है. – Sohan is taking food.
  • पिता जी अखबार पढ़ रहे हैं. – Father is reading newspaper.
  • राहुल स्कूल जा चुका है. – Rahul has gone to the school.

इसमें Taking, reading और Gone आदि verb अर्थात क्रिया हैं जो ये दर्शाते हैं की कार्य हो रहा है या हो चुका है.

क्रिया दो प्रकार के होते हैं:

  1. Transitive verbs (सकर्मक क्रिया)
  2. Intransitive verbs (अकर्मक क्रियाएं)
  1. Transitive verbs (सकर्मक क्रिया)

जिस क्रिया (Verb) में कर्म की आवश्यकता पड़ती हैं उसे Transitive verbs (सकर्मक क्रिया) कहते हैं.
उदाहरण :

सोहन खाना खायेगा : Sohan will take food.

  1. Intransitive verbs (अकर्मक क्रियाएं)

जिस क्रिया (Verb) में कर्म की आवश्यकता नहीं होती है उसे Intransitive verbs (अकर्मक क्रियाएं) कहते हैं.

उदाहरण :

मोहन हँसता है : Mohan laughs.

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply