नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “True love and Fake love” अर्थात “सच्चे प्यार और झूठे प्यार” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “सच्चा प्यार और झूठा प्यार क्या है और इनमे क्या अंतर है?”. दोस्तों हम जो भी लेख लेके आते हैं, वो कहीं न कहीं पाठकों द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर होते हैं. आज का विषय भी पाठकों के प्रश्न पर ही आधारित है. जिसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
सच्चा प्यार क्या है | What is True Love in Hindi !!
सच्चा प्यार, और कुछ नहीं बल्कि प्यार ही है. जिस जगह प्यार है, वहां सब सच्चा और सब प्यारा लगता है. प्यार कभी झूठे होते ही नहीं है. प्यार में लोग एक दूसरे के प्रति लॉयल होते हैं, एक दूसरे के दुःख में दुखी और एक दूसरे के सुख से सुखी होते हैं. यदि आपके चाहने वाले को किसी भी प्रकार का कोई दुःख है, तो आप कभी खुद को खुश महसूस नहीं कर पाएंगे. आपको सदैव अपने चाहने वाले की ख़ुशी का ही ख्याल रहता है, उसके लिए आप कुछ भी कर सकते हैं. ये सब चीजें जब आपको दिखती है किसी रिश्ते में तो समझ लीजिये कि आपको सच्चा प्यार है. सच्चे प्यार का सबसे अच्छा उदाहरण: हमारे माता पिता होते हैं.
झूठा प्यार क्या है | What is Fake Love in Hindi !!
झूठा प्यार शब्द कोई अर्थ नहीं रखता है, क्यूंकि जिस स्थान पर प्यार होता है, वो प्यार सच्चा ही होता है. प्यार का केवल एक ही रूप है सच्चा प्यार। झूठा प्यार किसी भी प्रकार का प्यार नहीं होता। ये बस सामने वाले के सामने प्यार का दिखावा करने मात्र का एक तरीका होता है. इसमें लोगों के अंदर प्यार नहीं होता, बस मात्र समाज को दिखाने के लिए ढोंग होता है. जिसे हम झूठा प्यार कह देते हैं, जबकि प्यार यदि है तो वो सच्चा ही होता है और यदि नहीं है तो नहीं है. झूठा प्यार कुछ नहीं है और इसका कोई अस्तित्व नहीं होता है.
Difference between True Love and Fake Love in Hindi | सच्चा प्यार और झूठा प्यार में क्या अंतर है !!
# प्यार का रूप ही सच्चा प्यार होता है और प्यार का दिखावा करना झूठा प्यार है.
# सच्चे प्यार में लोग एक दूसरे की ख़ुशी के लिए सब कुछ करते हैं जबकि झूठे प्यार में लोग पीठ पीछे छुरा मारते हैं.
# सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल होता है जबकि झूठा प्यार आपको रास्ते चलते मिल जायेगा.
# जब आपके माता पिता आपके लिए कुछ करते हैं तो वो प्यार अर्थात सच्चे प्यार में आपके लिए करते हैं और जब आपके कुछ मतलबी रिश्तेदार आपसे प्यार करते हैं तो समझ जाइये कि ये प्यार नहीं प्यार का दिखावा है अर्थात झूठा प्यार है.
# लड़के लड़की में भी यदि प्यार होता है तो वो एक दूसरे को हर स्थिति में खुश रखने की कोशिश करते हैं, और यही सच्चा प्यार होता है और यदि दोनों ने एक दूसरे से पैसे या टाइमपास के लिए रिश्ता बनाया है तो वो झूठा प्यार होता है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर आपको और अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | इन सब के अलावा अगर आलेख में कोई आप गलती पाते हैं तो वो भी कमेंट बॉक्स में में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख में सुधार कर पाए और आपको एक बेहतर सूचना से अवगत करा सके. धन्यवाद!!