नमस्कार दोस्तों। …आज हम आपको अंग्रेजी से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं. आज हम आपको verb के finite पार्ट के भीतर आने वाले दो टॉपिक “Transitive और Intransitive Verb” के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमे पहले हम बताएंगे कि “Transitive और Intransitive Verb क्या होता है” और उसके बाद बताएंगे कि “Difference between Transitive and Intransitive Verb !!” अर्थात “Transitive और Intransitive Verb में अंतर” क्या क्या हैं. लेकिन आज का टॉपिक शुरू करने से पहले हम आपको अपने पाठकों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं क्यूंकि अब से आप भी हमारे पाठक हैं और आपको ये पता होना चाहिए.
दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
Transitive Verb क्या है | What Transitive Verb in Hindi !!
Transitive verbs वो verb होती है जिसमे एक subject और एक या एक से अधिक object प्रयोग होते है. जब आपको किसी भी sentence में what या whom का answer मिल जाता है वो भी object के रूप में तो वो Transitive verbs होता है.
जैसे कि: सीता खाना बना रही है : Seeta is preparing food.
अब इसमें प्रश्न किया जाये तो:
Q: What is Seeta preparing?
A: Seeta is preparing food.
यहां पे उत्तर भी मिल गया और वो भी ऑब्जेक्ट के रूप में, इसका मतलब ये Transitive verbs है.
Q: Mother gives milk to whom.
A. Mother gives milk to the child.
यहां पे उत्तर भी मिल गया और वो भी ऑब्जेक्ट के रूप में, इसका मतलब ये Transitive verbs है.
Intransitive Verb क्या है | What Intransitive Verb in Hindi !!
Intransitive Verb उस verb को कहते है जिसमें संज्ञा की अवस्था या अस्तितव की जानकारी मिलती है. जब आपको किसी भी sentence में what या whom का answer मिल नहीं मिलता है वो भी object के रूप में तो वो Intransitive verbs होता है.
जैसे कि: Priya was crying.
Rohit has gone .
I Went Mumbai in Ganesh pujan.
इन सभी में यदि what या whom का प्रयोग कर के प्रश्न किया जाये तो उत्तर नहीं मिल पायेगा और यदि मिला तो उत्तर subject के रूप में होगा object के रूप में नहीं, इसलिए ये Intransitive verbs होता है.
Difference between Transitive and Intransitive Verb in Hindi | Transitive और Intransitive Verb में क्या अंतर है !!
# जब किसी वाक्य में what या whom का उत्तर object के रूप में मिलता है तो वो Transitive verb होता है और जब what या whom का उत्तर object के रूप में नहीं मिल पाता है तो वो Intransitive verb होता है.
# Intransitive Verb में is, am, are, have, has, had आदि main verb के रूप में काम करते हैं जबकि transitive Verb में जब आपको what और whom का उत्तर वाक्य में object के रूप में मिलता है तो वो Transitive Verb होता है.
# Intransitive Verb वह verb है जिससे Noun की अवस्था या अस्तितव की जानकारी मिलती है. जबकि Transitive Verb वह verb है जिससे किसी की हरकत का ब्योरा मिलता है. इस श्रेणी में वह क्रिया आती हैं जो एक Noun के द्वारा दूसरे पर किये गये कार्य को दर्शाता है.
# उदाहरण: Seeta has made food. (Transitive Verb).
# उदाहरण: Seeta is sleeping. (Intransitive Verb).
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!