गिल्ली डंडा की परिभाषा | Definition of Tip Cat in Hindi !!
गिल्ली डंडा एक प्रकार का खेल होता है जिसे इंग्लिश में हम tip cat के नाम से जानते हैं. यदि हम 80 या 90 के दशक में जन्मे हैं तो हम सबको गिल्ली डंडा अवश्य पता होगा. गिल्ली और डंडा दोनों लकड़ी की बनी होती है. जिसमे गिल्ली को लगभग 5 से 6 इंच का रखा जाता है और जिसे दोनों कोनो से तीव्र और पतला किया जाता है और बीच में मोटा रखा जाता है और बाकि डंडा सामान्य डंडा होता है.
फिर गिल्ली को एक बहुत मामूली सा जमीन में गढ्ढा कर के इस प्रकार उसमे रखा जाता है कि उसके दोनों कोने गढ्ढे में फस जाये और बीच में जगह बनी रहे, जिससे डंडे से गिल्ली को ऊपर की ओर उछाल कर उसपे अधिक दूरी का निशाना लगाया जाये.
गिल्ली डंडा और क्रिकेट में क्या अंतर है