नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Supper and Dinner” अर्थात “सपर और डिनर” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Supper और Dinner क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही शाम के समय खाये जाने वाले मील हैं लेकिन इनमे अंतर क्या होता है आज हम आपको इसके विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
सपर क्या है | What is Supper in Hindi !!
सपर एक लाइट मील होती है जिसे रात के समय में खाया जाता है, ये दिन का मुख्य भोजन नहीं होता है बल्कि इसे लोग एक स्नैक्स की तरह लेते हैं. ये लगभग 11 बजे रात को या सोने से पहले लिया जाता है. ये अक्सर लोग अपने परिवार जनो के साथ लेते हैं और ये कोई फॉर्मल मील नहीं होता है. इसके लिए किसी को प्रोफेशनली invite नहीं किया जाता है.
डिनर क्या है | What is Dinner in Hindi !!
डिनर शाम 6 बजे के बाद मुख्य रूप से लिए जाने वाला मील होता है, ये दिन के मुख्य भोजन में से एक होता है. ये न केवल घरवालों के साथ बल्कि इसे लोग प्रोफेशनली मीटिंग आदि के लिए भी प्रयोग करते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि लोग एक दूसरे को अपने घर पर डिनर के लिए invite करते रहते हैं.
सपर और डिनर में क्या अंतर है | Difference between Supper and Dinner in Hindi !!
# सपर रात का हल्का नाश्ता है जबकि डिनर रात का भोजन होता है.
# सपर के लिए लोग किसी को invite नहीं करते हैं जबकि डिनर के लिए करते हैं.
# सपर सभी लोग नहीं करते हैं जबकि डिनर प्रत्येक व्यक्ति करता है.
# सपर 11 बजे रात के समय होता है या सोने से तुरंत पहले जबकि डिनर शाम 6 बजे के बाद कभी भी किया जा सकता है.
# सपर उतना महत्वपूर्ण नहीं होता है जितना डिनर होता है.
दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये ब्लॉग कितना अच्छा लगा और आपके कितना काम आया, हमे अवश्य बताएं। हम आपके उत्तर की प्रतीक्षा करेंगे और यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हो तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये. धन्यवाद !!