You are currently viewing (सांख्यिकी की परिभाषा) Definition of Statistics in Hindi !!

(सांख्यिकी की परिभाषा) Definition of Statistics in Hindi !!

सांख्यिकी की परिभाषा | Statistics Definition in Hindi !!

आज के समय में सांख्यिकी का अर्थ उस विज्ञान से है जो किसी क्षेत्र में संबंधित प्रदत्तो में व्यवहार करने में प्रयोग किया जाता है.

सांख्यिकी को statics के नाम से भी जाना जाता हैं। जो लैटिन भाषा के शब्द Status, इटैलियन शब्द Ststista or Germen word Statistik से उत्पन्न हुआ है। Statistics शब्द का प्रयोग सबसे पहले एक जर्मन विद्वान गोट फ्राइट एकैनवाल नें किया था, जिसके कारण उन्हे सांख्यिकी अर्थात statics का जन्मदाता कहा जाता है.

सांख्यिकी के उद्देश्य या कार्य | Objectives or functions of Statistics :–

1. घटनाओं एवं आकडों के संकलन करने में.

2. आकड़ों का व्यवस्थापन (Organization of Data) के लिए.

3. गुणात्मक तथ्यों (Qualitative facts ) को मात्रात्मक आकड़ों Quantitative Facts में परिवर्तित करने के लिए.

4. उपकल्पनाओं Hypothesis की जांच व परीक्षण में सांख्यिकीय विधियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

This Post Has One Comment

  1. Deepak pal

    Osm

Leave a Reply