नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “स्टेटिक मेमोरी और डायनामिक मेमोरी” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बतायंगे कि “स्टेटिक मेमोरी और डायनामिक मेमोरी क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों मेमोरी होती हैं, लेकिन इनके काम करने के तरीकों में अंतर होता है, जिसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
स्टेटिक मेमोरी क्या है | What is Static Memory in Hindi !!
Static Memory devices एक सेमीकंडक्टर मेमोरी का रूप हैं जिसमें स्टोर किया गया डेटा परमानेंट रूप से स्टोर रहता है, जब तक कि समय-समय पर डाटा को rewrite करने की आवश्यकता के बिना या मेमोरी में डेटा को रीफ्रेश किए बिना पावर को लागू किया जाता है। इस स्टोरेज के मूल तत्व एक फ्लिप फ्लॉप या एक गेट के रूप में मौजूद होते है। रैम, पंच्ड कार्ड और टेप स्टैटिक मेमोरी के सबसे उत्तम उदाहरण में से एक हैं।
डायनमिक मेमोरी क्या है | What is Dynamic Memory in Hindi !!
Dynamic Memory devices भी एक सेमीकंडक्टर मेमोरी होती है, जिसके अंदर स्टोर किया गया डाटा परमानेंट स्टोर नहीं रहता है बल्कि जब पावर को अप्लाई किया जाता है तो बिना किसी कारण के डाटा मेमोरी में दोबारा rewrite हो जाता है.
डाटा को चार्ज के रूप में कैपेसिटर्स पर स्टोर किया जाता है. कैपेसिटर्स पर लगने वाले चार्ज को समय-समय पर रिफ्रेश करना पड़ता है जिससे लीक होने की समस्या को रोका जा सके। DRAM और चार्ज कपल डिवाइस (CCD) डायनामिक मेमोरी के सबसे उत्तम उदाहरण में से एक है।
Difference between Static Memory and Dynamic Memory in Hindi | स्टेटिक मेमोरी और डायनामिक मेमोरी में क्या अंतर है !!
# स्टेटिक मेमोरी को परमानेंट मेमोरी और डायनामिक मेमोरी को temporary मेमोरी भी कहा जाता है.
# स्टेटिक मेमोरी में सूचनाओं को यथावत बनाए रखने के लिए अतिरिक्त परिपथ की आवश्यकता नहीं पड़ती है जबकि डायनामिक मेमोरी में सूचनाओं को यथावत बनाए रखने के लिए अतिरिक्त परिपथ की आवश्यकता पड़ती है|
# स्टेटिक मेमोरी कैश मेमोरी के रूप में काम में ली जाती है क्योंकि इसकी कार्य करने की गति काफी तीव्र होती है जबकि डायनामिक मेमोरी सामान्य रैम मेमोरी के रूप में काम में ली जाती है|
# स्टेटिक मेमोरी महंगी होती है डायनामिक मेमोरी की अपेक्षा.
# स्टेटिक मेमोरी का घनत्व कम होता है इसलिए यह सूचनाओं को संगठित करने में अधिक जगह लेती हैं जबकि डायनामिक मेमोरी का घनत्व अधिक होता है इसलिए यह कम जगह में अधिक सूचनाओं को संग्रह करने की क्षमता रखती हैं|
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!