You are currently viewing अम्बेडकर पार्क का इतिहास !!

अम्बेडकर पार्क का इतिहास !!

आंबेडकर पार्क लखनऊ | Ambedkar Park Lucknow !!

आंबेडकर पार्क, जो भारत के राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है. जिसे बनाने में लगभग 100 करोड़ का खर्चा आया था. इसमें सारा काम लाल पत्थरों द्वारा कराया गया है, ये लखनऊ में एक ऐसी जगह है जिसे देखने लोग दूर दूर से आते हैं. इस पार्क का निर्माण बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष सुश्री मायावती ने कराया। इसे माननीय स्वर्गीय काशीराम जी की स्मृति में बनवाया गया है. इसमें सैकड़ों पत्थरों के हाथी बने हैं. यहां की जमीन में पुरे सफ़ेद पत्थरों से फर्श बनवायी गयी है. इसमें जगह जगह पेड़ लगवाए हैं और साथ ही काशीराम जी और मायावती जी की मूर्ति भी लगाई गयी है. कुछ लोगों का मानना है की इस पार्क भी जरूरत से अधिक पैसे लगाए गए हैं जो की पैसों का गलत उपयोग है और वहीं कुछ लोगों का मानना है की ये एक बहुत सुन्दर चीज है जिससे शहर की रौनक में चार चाँद लग रहे हैं.

अम्बेडकर पार्क का इतिहास | Ambedkar Park History in Hindi !!

अम्बेडकर पार्क का इतिहास | Ambedkar Park History in Hindi !!

इसके पीछे यदि कोई इतिहास की बात करें तो इसका इतिहास बस इतना है की ये माननीय काशीराम जी के सम्मान में बनाया गया था. इसका निर्माण 2008 में हुआ था. काशीराम जी बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष और दलितों के मसीहा थे. जो बहन जी मायावती से पहले पूरी पार्टी का नेतृत्व करते थे.

बात उन दिनों की है जब मायावती अपनी लॉ की शिक्षा लेके एक स्कूल में पढ़ाती थी. साथ ही वो आईएएस की तैयारी भी कर रही थी. एक दिन मायावती ने अपनी यूनिवर्सिटी में एक भाषण दिया जो काफी लुभावनीय था जिसमे काशीराम जी मुख्य अथिति के रूप में आये हुए थे. उनके उस भाषण से काशीराम जी काफी प्रभावित हुए.

उन्हें लगा की मायावती में वो सारी खूबियां हैं जो उनकी पार्टी को आगे तक ले जा सकती हैं. तब वो एक दिन मायावती जी के घर गए. और उनसे कहा की तुमको मै उस बुलंदी पे पहुंचना चाहता हूँ की आईएएस तुम्हारे आगे पीछे घूमे नाकि तुम लोगों के आगे पीछे घूमो. जिस बात से मायावती काफी प्रभावित हुई और उनके साथ बसपा से जुड़ गयी. काशीराम जी का दायाँ हाथ बन चुकी थी मायावती और एक दिन फिर काशीराम जी ने मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोसित किया। मायावती काशीराम जी को बहुत मानती थी.

इसलिए उनकी मृत्यु के बाद वो ये चाहती थी की पूरा भारत काशीराम जी को कभी न भूले जिसके कारण उन्होंने इस पार्क का निर्माण कराया जिसमे काशीराम जी बड़ी सी स्मारक बनवाई.

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी और आपके कितना काम आई ये हमे बताना न भूले और यदि आपके मन में कोई सवाल, सुझाव या कोई शिकायत हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अवश्य बताएं हम पूरी कोशिश करेंगे आपको संतुष्ट करने की.

अम्बेडकर पार्क का इतिहास | Ambedkar Park History in Hindi !!

 

अम्बेडकर पार्क का इतिहास | Ambedkar Park History in Hindi !!

 

अम्बेडकर पार्क का इतिहास | Ambedkar Park History in Hindi !!

 

अम्बेडकर पार्क का इतिहास | Ambedkar Park History in Hindi !!

 

अम्बेडकर पार्क का इतिहास | Ambedkar Park History in Hindi !!

 

अम्बेडकर पार्क का इतिहास | Ambedkar Park History in Hindi !!

 

अम्बेडकर पार्क का इतिहास | Ambedkar Park History in Hindi !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply