नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “SQL and PL/SQL” अर्थात “SQL और PL/SQL” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “SQL और PL/SQL क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. SQL एक Structured Query Language जबकि PL/SQL एक programming language SQL होती है, जिनके विषय में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
SQL क्या है | What is SQL in Hindi !!
SQL जिसे हम “Structured Query Language” के नाम से भी जानते है, जो एक क्वेरी लैंग्वेज है, इसका उपयोग डेटाबेस को विभिन्न तरह से ऑपरेट करने के लिए किया जाता है. SQL एक बेसिक लैंग्वेज होती है, जिसके द्वारा सभी डेटाबेस को आसानी से कमांड के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है. सभी डेटाबेस में मामूली syntax में परिवर्तन होता है, लेकिन जो मूल SQL syntax होता है वो बड़े पैमाने पर एक ही होता है। ANSI (American National Standards Institute) द्वारा SQL, relational database management system को ऑपरेट करने लिए एक अच्छी standard language है.
PL/SQL क्या है | What is PL/SQL in Hindi !!
PL/SQL एक programming language SQL होती है, इसका प्रयोग वेरिएबल, लूप्स, ऑपरेटर्स, आदि के साथ पुरे प्रोग्राम को लिखने में होता है. इसका मुख्य रूप से प्रयोग सेलेक्ट्स / इंसर्ट / अपडेट / डिलीट करने के लिए किया जाता है. इसे एप्लीकेशन लैंग्वेज की श्रेणी में रखा जाता है जैसे: जावा, PHP, आदि, क्यूंकि इसके द्वारा उन रिपोर्ट, वेब पेज और स्क्रीन को बनाया, उन्हें प्रारूपित और प्रदर्शित किया जा सकता है.
Difference between SQL and PL/SQL in Hindi | SQL और PL/SQL में क्या अंतर है !!
# SQL एक Structured Query Language होती है जिसका प्रयोग single query को जारी करने में किया जाता है जबकि PL/SQL एक programming language SQL होती है, जिसके प्रयोग से पुरे प्रोग्राम को वेरिएबल, लूप्स और ओपरेटर का प्रयोग कर के लिखा जा सकता है. जिससे मल्टीप्ल selects/inserts/updates/deletes को चलाया जा सके.
# SQL को source of data के रूप में रखा जा सकता है हमारी reports, web pages और screens के लिए जबकि PL/SQL को हम एप्लीकेशन लैंग्वेज के समान मान सकते हैं क्यूंकि इसके द्वारा वेबपेज को फॉर्मेट, निर्मित और प्रदर्शित किया जा सकता है.
# SQL एक data oriented language होती है जिसके द्वारा डाटा के सेट को सेलेक्ट और मैनिपुलेट किया जा सकता है जबकि PL/SQL एक procedural language होती है जिसके द्वारा एप्लीकेशन का निर्माण किया जा सकता है.
# SQL में एक ही स्टेटमेंट एक समय में एक्सीक्यूट होता है जबकि PL/SQL, block of code के रूप में एक्सीक्यूट होता है.
# SQL का प्रयोग DDL and DML statements को लिखने में होता है जबकि PL/SQL का प्रयोग program blocks, functions, procedures triggers,और packages को लिखने में होता है.
# SQL को PL/SQL प्रोग्राम में एम्बेड किया जा सकता है जबकि PL/SQL को SQL स्टेटमेंट में एम्बेड नहीं किया जा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको जिस जानकारी की जरूरत रही होगी, वो आपको हमारे ब्लॉग के जरिये प्राप्त हो गयी होगी। यदि आपको ये ब्लॉग पसंद आया हो, तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के अवश्य बताएं और यदि कोई अन्य सवाल भी आपके मन में हो, तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द आपके सवालों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे. धन्यवाद!!