सूची
वैश्वीकरण की परिभाषा | Definition of Globalization in Hindi !!
वस्तुओं, पूंजी, श्रम तथा विचारों का एक देश से दूसरे देश में में मुक्त प्रवाह वैश्वीकरण या Globalization कहलाता है. अर्थात इसमें चार चीजों का प्रवाह शामिल होता है जैसे: वास्तु, पूँजी, श्रम और विचार. यह एक बहुआयामी प्रक्रिया है. जिसका अर्थ है जिसे एक सीमा में बांधा नहीं जा सकता है. क्योंकि वैश्वीकरण का प्रवाह आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक सभी क्षेत्रों में होता है और देखा जाता है.
लेकिन इसका अर्थ यह बिलकुल नहीं की सभी क्षेत्रों में इसका प्रवाह समान होगा, इसका प्रवाह कहीं कम तो कहीं अधिक होता है.
वैश्वीकरण की अवधारणा | Concept of Globalization in Hindi !!
वैश्वीकरण की अवधारणा का जो बुनियादी तत्व है, वो प्रवाह है. और प्रवाह के कई प्रकार होते हैं और यहां इस प्रवाह के चार प्रकार हैं.
- विश्व के एक हिस्से के विचारों का दूसरे हिस्से में पहुंचना।
- पूंजी का एक से अधिक जगह पर जाना।
- वस्तुओं का कई देशों में पहुंचना और उनका व्यापर होना।
- बेहतर आजीविका की तलाश में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों का आना जाना।