नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “SQL और Oracle” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “SQL और Oracle क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों SQL एक क्वेरी लैंग्वेज है, जिसे Structured Query Language भी कहा जाता है जबकि Oracle एक प्रकार का Relational database management system होता है, जो SQL का प्रयोग करता है. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
SQL क्या है | What is SQL in Hindi !!
SQL एक Structured Query Language होती है, जिसके द्वारा RDBMS पर क्वेरी की जा सकती हैं. अब SQL, ANSI द्वारा निर्धारित मानकों का एक समूह है। मार्किट में विभिन्न RDBMS मौजूद हैं और प्रत्येक RDBMS अपनी खुद की SQL language का प्रयोग करता है, जिसमे कुछ syntax में परिवर्तन किया जाता है, पर मूल sql syntax बड़े पैमाने पर एक ही रहते हैं.
Oracle क्या है | What is Oracle in Hindi !!
Oracle एक RDBMS (Relational database management system) होता है, जो खुद की बनाई गयी SQL लैंग्वेज का प्रयोग करता है. मार्किट में विभिन्न RDBMS systems मौजूद हैं , जो अपने अपने यूनिक सेट ऑफ़ फीचर्स रखते हैं. Oracle के अलावा MySQL, postgresql, Microsoft SQL Server, आदि भी RDBMS (Relational database management system) ही हैं.
Difference between SQL and Oracle in Hindi | SQL और Oracle में क्या अंतर है !!
# SQL एक Structured Query Language है जबकि Oracle एक RDBMS (Relational database management system) है.
# SQL एक लैंग्वेज होती है जबकि Oracle एक डेटाबेस का सॉफ्टवेयर होता है.
# SQL के द्वारा हम Relational database management system को एक्सेस करने के लिए क्वेरी लिखते हैं जैसे: इन्सर्ट, डिलीट, अपडेट, आदि.
# क्यूंकि Oracle एक Relational database management system है, इसलिए वो अपनी खुद की SQL लैंग्वेज रखता है.
# Oracle के कई versions हैं जैसे: 9G,10G,11G जबकि SQL में कोई version नहीं होता है क्यूंकि ये एक लैंग्वेज होती है, इसमें नए फीचर को जोड़ के लोग अपने अपने RDBMS के अनुसार इसका प्रयोग करते हैं.
# Oracle के मार्केट में कॉम्पिटिटर MySQL, postgresql, Microsoft SQL Server, आदि हैं और इन सभी को SQL की आवश्यकता पड़ती है लेकिन प्रत्येक RDBMS अपने अनुसार SQL में परिवर्तन कर के उसका प्रयोग करता है.
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी, हमें अवश्य बताएं और अन्य सवाल या सुझाव भी आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये बता सकते हैं. हम जल्द ही उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे. धन्यवाद!!