हेलो दोस्तों…आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या होता है और साथ ही ये भी बताएंगे कि इन दोनों में क्या क्या अंतर हैं. दोस्तों आपने कंप्यूटर तो देखा ही होगा अपने जीवन में तो उसमे कुछ चीजें होती हैं जिन्हे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कह के सम्बोधित करते हैं लेकिन कुछ लोगों को ये समझने में परेशानी होती है कि सॉफ्टवेयर कौन से होते हैं और हार्डवेयर कौन से होते हैं तो दोस्तों आज हम आपको वही बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
सूची
सॉफ्टवेयर क्या है | What is Software in Hindi !!
सॉफ्टवेयर वो चीज होती है जिसे हम देख तो सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते जैसे कि कंप्यूटर प्रोग्राम्स आदि. यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो कंप्यूटर और मोबाइल की स्क्रीन पे दिखने वाले सारे एप्लीकेशन और प्रोग्राम सॉफ्टवेयर कहलाते हैं. किसी भी कंप्यूटर में जो कुछ भी स्क्रीन पे शो होता है और जिस तरह से हम उसे निर्देशित करते हैं वो सारा प्रोग्राम के जरिये होता है और वही हमे स्क्रीन पे शो होता है जिसे ही हम सॉफ्टवेयर कहते हैं.
सॉफ्टवेयर के कुछ प्रकार होते हैं जो आपको सॉफ्टवेयर को अच्छे से समझने में मदद करेंगे जैसे कि :
# सिस्टम सॉफ्टवेर क्या है | System software in Hindi !!
ये वो सॉफ्टवेयर होते हैं जो कंप्यूटर को नियंत्रित करने के लिए बनाये जाते हैं. इनका प्रयोग यूजर अपने काम हेतु नहीं करता है लेकिन कंप्यूटर को चलने में इस सॉफ्टवेयर की काफी आवश्यकता होती है. इतना ही नहीं यदि सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में न हो तो कंप्यूटर एक बेजान चीज के समान है. हम ऐसे भी कह सकते हैं कि सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा के समान होता है. जिसके बिना कंप्यूटर बेजान हो जाता है.
उदहारण :
Windows, Linux, MacOS, MS DOS, Android
# एप्लीकेशन सॉफ्टवेर क्या है | Application software in Hindi !!
ये वो सॉफ्टवेयर होते हैं जिनका प्रयोग हम अपने काम के लिए करते हैं. हर एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का अपना काम पहले से निर्धारित होता है जैसे कि: फोटो एडिटर (जो केवल फोटो एडिट करने के लिए बनता है), वीडियो एडिटर (इसमें हम केवल वीडियो ही एडिट कर सकते हैं). इसी प्रकार सभी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर अपने अलग काम के लिए बनाये जाते हैं जिन्हे हम एप्प भी बोलते हैं. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर से तालमेल के साथ चलते हैं ये कंप्यूटर से डायरेक्ट कम्यूनिकेट नहीं करते हैं.
उदहारण :
Microsoft office, VLC media player, Chrome browser, Adobe Photoshop
# यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है | Utility software in Hindi !!
ये सॉफ्टवेयर सभी अन्य सॉफ्टवेयर जैसे कि सिस्टम सॉफ्टवेयर , एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर आदि को व्यवस्थित करने के लिए बनाये जाते हैं. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को सिस्टम सॉफ्टवेयर का हिस्सा माना जाता है लेकिन कोई कोई इसे अलग भी मानता है. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का सबसे श्रेष्ठ उदाहरण एंटीवायरस होता है जो वायरस को दूर करने और कंप्यूटर को अच्छे से कार्य करने हेतु सुनिश्चित बनाता है.
उदहारण :
Antivirus, Disk cleaner, Disk manager, Windows defender
हार्डवेयर क्या है | What is Hardware in Hindi !!
कंप्यूटर को चलाने के लिए जो जो उपकरण का प्रयोग होता है जिन्हे हम छू सकते हैं और देख सकते हैं हार्डवेयर कहलाते हैं. हम किसी भी प्रकार के कंप्यूटर और अन्य सिस्टम को निर्देश हार्डवेयर के द्वारा ही देते हैं सबसे पहले, उसके बाद ही सॉफ्टवेयर अपना कार्य शुरू करता है.
उदाहरण :
कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, हार्ड डिस्क, प्रोसेसर, कैमरा, मेमोरी, ग्राफ़िक्स कार्ड, मदर बोर्ड, कैबिनेट इत्यादि
Difference between Software and Hardware in Hindi
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में क्या अंतर है !!
# सॉफ्टवेयर को केवल देखा जा सकता है जबकि हार्डवेयर को देखा व छुआ दोनों जा सकता है.
# सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के द्वारा बनती है जबकि हार्डवेयर प्लास्टिक, लोहे, ताबें आदि के प्रयोग से बनता है.
# सॉफ्टवेयर के प्रकार होते हैं: सिस्टम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर आदि. जबकि हार्डवेयर के प्रकार होते हैं: माउस, मॉनिटर, CPU, कीबोर्ड आदि.
# सॉफ्टवेयर के उदाहरण: Antivirus, Disk cleaner, Disk manager, Windows defender, Microsoft office, VLC media player, Chrome browser, Adobe Photoshop, Windows, Linux, MacOS, MS DOS, Android, आदि. हार्डवेयर के उदाहरण : कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, हार्ड डिस्क, प्रोसेसर, कैमरा, मेमोरी, ग्राफ़िक्स कार्ड, मदर बोर्ड, कैबिनेट इत्यादि।
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर इससे भी और अधिक जानकारी आप जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए इस आलेख में कोई गलती पाते हैं तो वह भी जरूर कमेंट करके हमें बताएं | ताकि हम आगे आने वाली आलेखन में एक बेहतरीन सुधार के साथ आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें।