नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं ब्यूटी के लिए बनाये गए दो अलग अलग स्थान जहां लोग अपना मेक ओवर करवाने के लिए जाते हैं. हमारी वेबसाइट के फुटर में कमेंट बॉक्स है जिसमे आप अपने सवाल पूछ सकते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल रोजाना कमेंट बॉक्स में हमे आते रहते हैं उन्ही सवालों में से एक सवाल “Difference between salon and beauty parlour in Hindi” भी था जिसका जबाब आज हम आपको देने जा रहे हैं.
सूची
सैलून क्या है | What is salon in Hindi !!
सैलून एक ऐसी जगह है जहां आदमी और औरत दोनों अपने मेक ओवर के लिए आते हैं और ये यूनिसेक्स होता है इसमें कोई बॉउंडेशन नहीं होती की आदमी नहीं आ सकता या औरत नहीं आ सकती. सैलून में जितने भी लोग मेक ओवर करने के लिए रखे जाते हैं वो सारे एक्सपर्ट होते हैं अपने अपने काम में. ये ब्यूटी पार्लर से थोड़ा महंगा होता है लेकिन इसका काम बहुत अच्छा और संतोषजनक होता है.
ब्यूटी पार्लर क्या है | What is beauty parlor in Hindi !!
ब्यूटी पार्लर वो स्थान होता है जहां औरतें अपने ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए जाती हैं. यहां आदमी नहीं आते हैं क्यूंकि ब्यूटी पार्लर केवल औरतों और लड़कियों के लिए होता है. यहां लड़कियां और औरत अपने बालों की कटाई, मेनीक्योर, पेड़ीक्योर, फेसिअल, ब्लीच, वैक्सिंग, थ्रेडिंग, उपरलिप्स आदि जैसी सर्विस के लिए आती हैं. यहां लोग शादी में तैयार होने तथा ब्राइडल करवाने भी आते हैं. ब्यूटी पार्लर में जो लोग सर्विस देती हैं वो भी औरत ही होती हैं.
सैलून और ब्यूटी पार्लर में क्या अंतर है | Difference between Salon and Beauty Parlour in Hindi !!
# सैलून में सर्विसमैन और सर्विस वीमेन दोनों के काम बटे होते हैं और वो अपने अपने काम में निपुण होते हैं जबकि ब्यूटी पार्लर में एक ही व्यक्ति सभी सर्विस देती है.
# सैलून ब्यूटी पार्लर की अपेक्षा अधिक महंगा होता है.
# सैलून में आदमी और औरत दोनों ही सर्विस ले सकते हैं जबकि ब्यूटी पार्लर केवल औरत और लड़कियां ही सर्विस ले सकती हैं.
# सैलून अनेक प्रकार की सर्विस देता है और सर्विस भी इसमें एक्सपर्ट के जरिये दिलाई जाती है जबकि ब्यूटी पार्लर में ऐसा नहीं है.
# सैलून में दोनों जा सकते हैं जबकि ब्यूटी पार्लर लड़कियों और बार्बर शॉप लड़कों के लिए अलग अलग होती है.
# सैलून ब्यूटी पार्लर से थोड़ा महंगा होता है.
# सैलून ब्यूटी पार्लर से अधिक और अच्छी सर्विस देता है.
# सैलून सभी लेटेस्ट तकनीक को लेके चलता है जबकि ब्यूटी पार्लर अपनी उन्ही पुरानी सर्विस देता है.
# सैलून, ब्यूटी पार्लर से अधिक स्टाइलिश और अच्छा होता है.
आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी यदि कहीं कोई समस्या आपको लगती है तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हों तो वो भी आप हमसे शेयर कर सकते हैं नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिये. धन्यवाद !!