नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “झील और तालाब” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “झील और तालाब क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम जानते हैं, कि अक्सर लोगों को दिक्क्त होती है, दोनों में अंतर समझने में, और लोगों के बीच में इन्ही चीजों को लेके मतभेद उत्पन्न हो जाता है. इसलिए आज हमने सोचा कि क्यों न आज हम इन दोनों के विषय में बताने का प्रयास करें और दोनों के विषय में बताएं. तो चलिए देखते हैं कि आखिर क्या अंतर होता है दोनों के बीच.
सूची
झील क्या है | What is Lake in Hindi !!
झील (Lake) जल का एक स्थिर भाग होता है, जो चारों दिशाओं से स्थलखंडों से घिरा होता है. ये सदैव स्थिर होते हैं. ये असल में भूतल के वे विस्तृत गड्ढे हैं जिनमे पूर्णतः जल भरा रहता है. झीलों में भरा हुआ जल स्थिर होता है और इनकी सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसका पानी खारा होता है और कुछ झील ऐसी भी हैं जो मीठा जल रखती हैं. ये भूतल के किसी भी भाग में पायी जा सकती हैं और ये काफी गहरी भी होती हैं. इनमे किसी प्रकार के पौधे या वनस्पति नहीं पाए जाते हैं. क्यूंकि इनके भीतरी भाग में सूर्य की किरणें नहीं पहुंच पाती हैं, इसलिए वहां किसी भी पौधे का जीवन संभव नहीं होता है.
तालाब क्या है | What is Pond in Hindi !!
तालाब वो जल-भरे गड्ढे होते हैं, जो झील की अपेक्षा छोटे होते हैं. वैसे तो झील और तालाब के आकारों को मापने के लिए कोई निश्चित मापदंड नहीं बनाया गया है. लेकिन इन्हे मापने के लिए खुद से कुछ मापदंड का प्रयोग किया जाता है, जैसे कि: 2 हेक्टेयर से 8 हेक्टेयर तक का होता है। इनमे वनस्पति और छोटे छोटे पौधे भी पाए जाते हैं, जो पुरे तालाब के पानी को खुद से ढके रखते हैं. क्यूंकि इनकी गहराई कम होने के कारण इनकी धरा तक सूर्य की किरणे पहुंच जाती है, जिनके द्वारा पौधों का जीवन संभव होता है.
Difference between Pond and Lake in Hindi | झील और तालाब में क्या अंतर है !!
# झील, तालाब की अपेक्षा गहरी होती है.
# झील, तालाब की अपेक्षा काफी बड़े भी होते हैं.
# झील में पौधे और वनस्पति नहीं पायी जाती है जबकि तालाब में पौधे और वनस्पति पाए जाते है.
# झील में पौधों का जीवन सम्भव नहीं है लेकिन तालाब में पौधों का जीवन संभव होता है.
# तालाब में पाए जाने वाले पौधे और वनस्पति तालाब के तल से जुड़े होते हैं जबकि झील में पौधों का जीवन ही संभव नहीं होता है.
# झील अपने पानी की ऊपर की सतह स्तरीकृत किया रहता है और वो पानी सबसे गर्म होता है और झील का सबसे गहरा जल स्तर बहुत ठंडा होता है. जबकि तालाब हर सतह का पानी समान तापमान का रखता है.
# झील पानी की निकायों द्वारा बने होते हैं जबकि तालाब मनुष्य द्वारा बनाए गए होते हैं।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और यदि कोई त्रुटि आपको हमारे द्वारा दिखाई दे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं और साथ ही कोई अन्य सवाल या सुझाव आपके मन में हो तो वो भी आप हमे बता सकते हैं.