भौतिक विज्ञान की परिभाषा | Definition of Physics in Hindi !!
प्रकृति विज्ञान एक विशाल शाखा होने के कारण इसे पूर्णतः अध्ययन करना बहुत मुश्किल है। भौतिक विज्ञान को परिभाषित करना भी आसान नहीं है। क्योंकि कुछ विद्वानों के अनुसार यह ऊर्जा का एक विषय है, जिसके अंतर्गत ऊर्जा के रूपांतरण और उसके द्रव्य सबंधो की विवेचना होती है। इसके द्वारा प्रकृति जगत तथा इसकी सभी आन्तरिक क्रियाओं-कलापों का अध्ययन होता है।
उदाहरण : काल, प्रकाश, स्थान, गति, ऊष्मा, प्रकाश, विधुत, द्रव्य तथा ध्वनि इत्यादि और भी कई ऐसे विषय जो इसके अंतर्गत आते हैं। भौतिक विज्ञान, विज्ञान का एक प्रमुख भाग है। जिसके बिना ब्रह्माण्ड के विषय में ज्ञान प्राप्त करना सम्भव नहीं है.
(विज्ञान की परिभाषा) Science Definition in Hindi !!