हेलो दोस्तों… आज हम आपको “PHP और HTML” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बतायेगे कि “PHP और HTML क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”.
सूची
Difference between PHP and HTML in Hindi | PHP और HTML5 में क्या अंतर है !!
HTML अर्थात Hypertext Markup Language एक पुराना और सबसे अधिक प्रयोग होने वाला मैथड है, जिसके जरिये web pages आसानी से क्रिएट किये जाते हैं. ये काफी आसान होती है और इसके जरिये कुछ ही समय में एक coder एक सिंपल वेब पेज बना सकता है जिसमे टेक्स्ट और इमेजेज हों. उसी प्रकार से आप PHP के साथ कर सकते हैं क्योंकि इसका आउटपुट HTML द्वारा संसाधित किया जा सकता है और यदि आपने वही HTML कोड डाला है तो आपको परिणाम भी उसी प्रकार का मिलेगा।
अब बात कुछ इस प्रकार है कि यदि PHP कोड का end product, और ब्राउज़र को जो भी भेजा जाता है वह HTML में है, तो आप इसे अपने PHP स्क्रिप्ट के आउटपुट के रूप में सेट कर सकते हैं और तब ब्राउज़र को एक ही HTML कोड मिलेगा। लेकिन यदि आप कुछ अन्य advanced features का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको PHP का अच्छे से अध्ययन करना पड़ेगा और कुछ समय इसको देना पड़ेगा.
जब HTML में कोडिंग करते हैं तो एक बात स्पष्ट होती है कि आपके द्वारा उपयोग किये जाने वाले ब्राउज़र के आधार पर आपके द्वारा कोड किए गए पेज हमेशा एक ही दिखाई देंगे अर्थात static पेज होंगे। वहीं दूसरी तरफ PHP कोडर को HTML पेज या डायनामिक रूप से इसका सेक्शन बनाने की अनुमति देता है।
उदाहरण: मान लीजिये कि आप HTML का प्रयोग कर के आप एक वेबसाइट का निर्माण करना चाहते हैं और आप उसमे वर्णमाला के सभी अक्षरों को व्यक्तिगत रूप से अपने वेबपेज पर प्रदर्शित करना चाहते हैं, तो आपको हर एक अक्षर के लिए अलग अलग पेज का निर्माण करना होगा. लेकिन यदि आप PHP का प्रयोग करते हैं तो आपको केवल एक पेज बनाना होगा.
क्यूंकि PHP की खासियत ये है कि ये उस डेटा को लेने और उपयोग करने में भी सक्षम है, जो यूजर की इक्षा के उत्पादन को बनाने के लिए इसका उपयोग करता है. यदि एक वेबपेज में तीन नंबर को लेके उन्हें जोड़ के उनका रिजल्ट दिखाना हो, तो PHP एक अच्छा विकल्प होता है क्यूंकि इसमें ये सब एक पेज में सम्भव है लेकिन HTML में सबके लिए अलग अलग पेज का निर्माण करना पड़ेगा और ये काम्प्लेक्स हो जायेगा.
PHP के additional features के कारण कोडिंग में एक प्रॉपर स्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है जबकि HTML कुछ भी पुट करने पे कुछ भी रिजल्ट आता है. क्यूंकि PHP में यदि कुछ भी गलत होता है तो आउटपुट नहीं निकाला जा सकता है.
PHP को HTML की अपेक्षा अच्छे से जानना और इसका अध्ययन करना होता है.
निचोड़ !!
# HTML एक markup language होती है जबकि PHP एक scripting language है.
# PHP का आउटपुट आमतौर पर HTML कोड में होता है जिसे ब्राउज़र interpret कर सकता है.
# HTML codes द्वारा static वेब पेज का निर्माण किया जाता है जबकि PHP files dynamic वेब पेज का निर्माण करता है.
# HTML द्वारा बनी files सदैव static होते हैं, इन्हे चाहें जहां और कभी भी open करो जबकि PHP files, dynamic होती है और इनका आउटपुट भी बदलता रहता है.
# PHP में गलती होने पे आउटपुट नहीं निकलता है जबकि HTML में कई गलती को इग्नोर कर दिया जाता है.
उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!