You are currently viewing पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर है !!

पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “passport और visa क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है?” बताने जा रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के समय लोग विदेश जाना काफी पसंद करते हैं, चाहें वो भृमण के लिए हो या फिर पढ़ाई या नौकरी के लिए. लेकिन इन सभी कामों के लिए लोगों को चीज की आवश्यकता अवश्य पड़ती है.

जिसमे पहली पासपोर्ट है और दूसरी वीजा. वैसे तो इनमे कोई खास समानता नहीं है लेकिन फिर भी लोग इन्हे लेके कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर इनमे क्या अंतर होता है. दोनों एक दूसरे से बिलकुल विपरीत हैं लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे के बिना काफी अधूरे से होते हैं. तो आज हम इसी विषय पे बात करेंगे। लेकिन उससे पहले हम आपको अपने पाठकों से जुडी एक महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते हैं.

दोस्तों हम अपने ब्लॉग में जितने भी जबाब लेके आते हैं वो कहीं न कहीं लोगों के मन में उठने वाले प्रश्नो के जबाब हैं. जो हमे तब पता चल पाते हैं जब हमारे पाठक हमे वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के इनके जबाब पूछते हैं. हम उन सवाल का जबाब अवश्य लेके आते हैं. लेकिन कभी कभी हमे थोड़ा विलम्ब हो जाता है लेकिन आप लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर हम आपको देने की पूरी कोशिश करते हैं. तो यदि आप लोगों के मन में कोई सवाल हो तो आप भी कमेंट बॉक्स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

पासपोर्ट (पारपत्र) क्या है | What is Passport in Hindi !!

पासपोर्ट (पारपत्र) क्या है | What is Passport in Hindi !!

पासपोर्ट का मुख्य कार्य तब शुरू होता है जब कोई व्यक्ति विदेश की यात्रा हवाईजहाज द्वारा करता है. ये एक प्रकार की पहचान बताने वाला कानूनी डॉक्यूमेंट है. जिसके पहले और अंत के पेज पे व्यक्ति की फोटो, नागरिकता, व्यक्ति का नाम, उसके माता पिता का नाम, जेंडर, व्यवसाय और जन्म संबधित कुछ जानकारी मौजूद होती है. पासपोर्ट पे उसको जारी करने वाले प्राधिकरण, जारी करने की स्थान-तिथि, देश का कोड नंबर, वैधता की अवधि आदि भी अंकित होती है.

जिस देश के आप स्वदेशी हैं उसके अलावा किसी और देश में घूमने और जाने के लिए आपको पासपोर्ट की आवश्यकता अवश्य पड़ती है. पासपोर्ट आपका विदेश और आपके देश दोनों स्थानों में आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में भी कार्य करता है. जब कोई भी व्यक्ति पासपोर्ट के लिए आवेदन करता है तो उस आवेदक की पूरी जाँच पड़ताल करने बाद ही उसको पासपोर्ट इशू किया जाता है वो भी जब वो सारे कानूनी नियमों पे खरा उतरता है तब.

पासपोर्ट के प्रकार – Type of Passport in Hindi :

# साधारण पारपत्र (Ordinary Passport):

एक साधारण पासपोर्ट देश के सामान्य नागरिक के लिए होता है जिसका रंग गहरा नीला होता है. इसमें पेज की संख्या लगभग 36 या ६० होती है. इस पासपोर्ट के जरिये आप कहीं भी अर्थात अन्य किसी भी देश में भृमण कर सकते हैं. और इस प्रकार के पास पोर्ट को “P-Type” के नाम से जानते है. यहां “P” से तातपर्य “Personal” है.

# आधिकारिक पारपत्र (Official Passport):

ये पासपोर्ट उन लोगो के लिए होते हैं जो सरकारी अधिकारी के रूप में दूसरे देश में अपने देश का व्यवसायिक तौर नेतृत्व करने के लिए जाते हैं. इस पासपोर्ट का रंग सफेद होता है और ये “S-Type” पासपोर्ट के रूप में जाने जाते हैं. यहां “S” से तातपर्य “Service” है.

# राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport): 

ये पासपोर्ट भारतीय राजनयिकों और उच्च वरीयता वाले सरकारी अधिकारियों को इशू किये जाते हैं. ये पासपोर्ट गहरे लाल अर्थात मैरून रंग के होते हैं. इन्हे “D-Type” पासपोर्ट भी कहा जाता है जहां “D” से तातपर्य “Diplomatic” है.

वीजा क्या है | What is Visa in Hindi !!

वीजा क्या है | What is Visa in Hindi !!

वीजा (Visa) कोई दस्तावेज नहीं होता है बल्कि passport पे लगने वाली मोहर होती है. जिसे एक रूप से अस्थाई आधिकारिक अनुमति कहा जाता है. जिसके जरिये कोई व्यक्ति किसी और देश में रहने, घूमने, पढ़ने और काम करने के लिए स्वतंत्र हो जाता है. ये अनुमति किसी भी वक्ती को उस देश द्वारा दी जाती है, जिस देश में व्यक्ति रहना, घूमना, पढ़ना या काम करना चाहता है.

वीजा के प्रकार – Type of Visa in Hindi :

# टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa):

इस प्रकार के वीजा की आवश्यकता किसी और देश में घूमने और यात्रा करने के लिए पड़ती है.

# ट्रांजिट वीजा (Transit Visa): 

यह एक प्रकार शॉर्ट-टर्म वीजा होता है जिसे देश के द्वारा से व्यक्ति के सही स्थान तक पहुंचने के लिए जारी किया जाता है.

# बिजनेस वीजा (Business Visa): 

ये वीजा उन व्यक्तियों के लिए होता है जो व्यवसाय के लिए दूसरे देश में रहने के लिए जाते हैं.

# टेंप्रेरी वर्कर वीजा(Temporary Worker Visa): 

ये वीजा उन व्यक्तियों के लिए होता है जो विदेश अर्थात अन्य देशों में स्थाई श्रमिक के रूप में जाते हैं जहाँ वो इललीगल तरीके से कार्य कर सके.

# स्टूडेंट वीजा (Student Visa): 

ये वीजा उनके लिए होता है जो अन्य देशों में पढाई करना चाहते हैं.

# फियानसी वीजा (Fiance Visa): 

ये वीजा उस व्यक्ति को बनवाना पड़ता है जो अपने मंगेतर के साथ उसी के देश में रहने की योजना बना रहा या रही हो. और दोनों अलग अलग देश के हों.

Difference between Passport and Visa in Hindi | पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर है !!

पासपोर्ट एक कानूनी दस्तावेज होता है जो दूसरे देश में यात्रा के लिए होता है और वीजा एक प्रकार की मोहर होती है जो दूसरे देश में एक समय अंतराल तक रहने की आधिकारिक अनुमति देता है.

पासपोर्ट एक छोटी सी डायरी की तरह होती है जबकि वीजा एक मोहर होती है.

# व्यक्ति की पहचान दूसरे देश में पासपोर्ट द्वारा मान्य है जबकि वीजा व्यक्ति को दूसरे देश में रहने की अनुमति प्रदान करने के लिए होता है.

# पासपोर्ट हमे हमारे देश के द्वारा ही जारी किया जाता है जबकि वीजा हमे वो लोग जारी करते हैं जिस देश में हमे यात्रा करनी होती है.

# पासपोर्ट विशिष्ठ सरकारी विभाग द्वारा जारी किया जाता है जबकि वीजा दूतावास या वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किया जाता है.

# पासपोर्ट विदेश में यात्रा करते समय और स्वदेश में प्रवेश करते समय पहचान पत्र के रूप में काम आता है जबकि विदेश में प्रवेश करना और वहां अधिकारिक रूप से अस्थाई तौर पर रहना वीजा द्वारा सम्भव है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply