राजभाषा की परिभाषा | Definition of Official Language in Hindi !!
राजभाषा हमारे देश की उस भाषा को कहा जाता है, जिसका प्रयोग प्रशासन द्वारा देश के काम काज में होता है. ये एक सरकार की भाषा होती है जिसे ऑफिसियल रूप से देश कानून आदि के लिए प्रयोग किया जाता है. राजभाषा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के आधार पर एक अथवा भिन्न-भिन्न हो सकती है लेकिन ये दो भाषा से अधिक नहीं हो सकती हैं.
राजभाषा और राष्ट्रभाषा में क्या अंतर हैं