You are currently viewing नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी में क्या अंतर है !!

नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पुरानी पीढ़ी और नई पीढ़ी में क्या क्या अंतर आ चुके हैं. पुरानी पीढ़ी का रहन सहन कैसा था और नई पीढ़ी का रहन सहन कैसा है. जितना अभी तक हमने समझा है तो पहले के लोगों की सोच और आज के लोगों की सोच में बहुत अंतर आ चुका है जिससे हम सब में काफी दूरियां बढ़ गयी हैं और प्यार कम हो गया है. तो आज हम यही बताने जा रहे हैं कि आखिर पहले के समय में क्या क्या वो खास बातें थी जो अब नहीं है जिनके कारण हमारे रिश्ते अब उतने मजबूत नहीं रह पाते।

Difference between New Generation and Old Generation in Hindi 

Difference between New Generation and Old Generation in Hindi  नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी में क्या अंतर है !!

नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी में क्या अंतर है !!

# पहले के समय में लोगों के पास फ़ोन, टीवी आदि नहीं हुआ करते थे जिनके कारन वो अधिक समय अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बिता पाते थे. नई पीढ़ी में हर किसी के पास खुद का फ़ोन है जिसमे यदि कहा जाये तो पूरा ब्रम्हांड समाया है और जिसके कारण लोग अपना सारा समय, फ़ोन, टीवी या कंप्यूटर पे बिताते है. जिसके कारण अब लोगों ने आपस में समय बिताना छोड़ दिया है जिनसे सभी के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं.

# पहले के समय में लोग घरेलू कामों में अधिक रूचि लिया करते थे और हर काम को मन और लगन से करते थे जिसके कारण सभी आपस में घरवालों के साथ अधिक समय व्यतीत करते थे और एक दूसरे का हाथ बटाते थे. आज के समय के लोग अर्थात नई पीढ़ी बाहरी कामों में अधिक रूचि लेती है और घर का काम नहीं करना चाहते साथ ही घर के काम हेतु नौकर नौकरानी रख लेते हैं. जिसके कारण सब अपने अपने काम में व्यस्त रहते हैं और एक दूसरे को समय नहीं दे पाते।

# पहले के समय में लोग फैशन के पीछे नहीं भागते थे अर्थात जो जिस प्रकार के कपड़े या गहने आदि पहनता था वो हमेशा वही पहनना पसंद करता है जैसे कि “हमारे दादा जी यदि धोती पहनते थे तो कभी उन्होंने पेंट, पैजामा, जीन्स आदि पहनना नहीं चाह” जबकि आज की पीढ़ी फैशन के नाम पे कुछ भी पहनने को तैयार है चाहे वो संस्कृति का हिस्सा हो या न हो.

# पहले के लोग एक दूसरे को समय देते थे उनके दुःख दर्द बाटते थे. आज के लोग अपना अधिक समय पार्टी, ऑफिस, पिकनिक या अपने मोबाइल पे बिताता है.

# पहले के लोग एक दूसरे के पेअर छूते थे बड़ों का आशीर्वाद लेते थे जिनसे छोटे के मन में बड़ों के लिए श्रद्धा और बड़ों के मन में छोटो के लिए प्रेम था. नई पीढ़ी आपस में हाथ मिलाते हैं बड़ों के पैर नहीं छूते हैं, हेलो, हेय का प्रयोग करते हैं जिनसे केवल फॉर्मेलिटी बनी रहती है प्रेम और सम्मान नहीं आता.

# पहले के समय की महिलाएं अपना समय व्यतीत करने के लिए पापड़, अचार, मिगोड़ी आदि बनाती थी जिनसे न केवल समय अच्छा कटता था बल्कि खाने योग्य अच्छा सामान भी बनता था लेकिन अभी के समय की महिलाये समय व्यतीत करने के लिए फिल्म देखने जाती है, मॉल घूमने जाती है जिनसे केवल समय नष्ट होता है.

ये तो थी कुछ खामियां जो आज के समय की पीढ़ी में बढ़ती जा रही है. यदि आप भी सही समझते हैं इन्हे तो कोशिश कीजिये की अपनी संस्कृति को अधिक से अधिक बचा पाए और अपना समय अपने बच्चों, बड़ों और बूढ़ों के दे पाएं तब ही हम सब में प्यार बढ़ेगा।

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply