नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “MySQL और SQL Server” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “MySQL और SQL Server क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों ये दोनों ही RDBMS हैं, जिसमे MySQL 90 के दशक और SQL Server 80 के दशक में विकसित हुआ था. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इनके विषय में.
सूची
MySQL क्या है | What is MySQL in Hindi !!
MySQL को मार्किट में 90 के दशक के मध्य लाया गया था, जिसे अब Oracle द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है. ये पहला open-source databases था, जो न केवल पहले बल्कि अभी भी काफी चर्चित और प्रयोग में है, इसके कई alternatives मार्किट में मौजूद हैं लेकिन सभी अलग अलग RDBMS में सिंटेक्स तो अलग अलग हो सकते हैं लेकिन इन सभी की बेसिक फंक्शनलिटी मुख्य रूप से समान होती है.
ये मार्किट में इसलिए अधिक प्रसिद्ध है, क्यूंकि ये open-source के साथ साथ फ्री भी हैं, जिसके कारण डेवलपर इन्हे आसानी से प्रयोग कर लेते हैं अपनी जरूरतों के अनुसार. MySQL मुख्य रूप से लिनक्स वितरण के शीर्ष पर PHP और Apache वेब सर्वर के साथ संयोजन के रूप में उपयोग किया जाता है, जिसके कारण प्रसिद्ध परिचित LAMP (Linux, Apache, MySQL, PHP) का नेतृत्व किया गया है।
SQL Server क्या है | What is SQL Server in Hindi !!
SQL Server भी एक RDBMS है, जिसे Microsoft SQL Server भी कहा जाता है, ये MySQL से भी काफी पहले आया था. इसे 80 के दशक में Microsoft द्वारा विकसित किया गया था, जिसे एक विश्वसनीय और स्केलेबल RDBMS के रूप में माइक्रोसॉफ्ट ने मार्किट को प्रदान किया था. इतने दिनों के बाद भी ये लोगों की पहली या दूसरी पसंद के रूप में मौजूद है और इसका एक कारण इसका बड़े पैमाने पर एंटरप्राइज़ सॉफ़्टवेयर के लिए प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना भी है।
SQL Server का प्रयोग .NET प्रोग्रामिंग के लिए होता है, जो डेवलपर .NET प्लेटफार्म का प्रयोग कर के अपनी वेबसाइट बनाते हैं, उन्हें SQL Server का प्रयोग करना होता है, क्यूंकि ये ही .NET को सपोर्ट करता है.
Difference between MySQL and SQL Server in Hindi | MySQL और SQL Server में क्या अंतर है !!
# MySQL 90 के दशक के मध्य लाया गया था और ये पहला ओपन सोर्स डेटाबेस था जबकि SQL Server 80 के दशक में Microsoft द्वारा विकसित किया गया था.
# दोनों ही RDBMS हैं, जो अपनी अपनी SQL प्रयोग करते हैं.
# MySQL का प्रयोग PHP और Apache वेब सर्वर के साथ होता है और SQL Server का प्रयोग .NET के साथ होता है.
# MySQL को Oracle द्वारा अधिग्रहित किया है और SQL Server को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है.
# SQL Server को Microsoft SQL Server भी कहा जाता है जो MySQL से काफी पहले ही आ चुका था.
दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा हमे अपने सुझाव अवश्य दें और साथ ही यदि कोई अन्य सवाल या अन्य भी सुझाव हो, तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं. इसके लिए आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. धन्यवाद!!