सूची
मॉड्यूलेशन की परिभाषा | Definition of Modulation in Hindi !!
“Modulation एक प्रकार की प्रक्रिया होती है जिसमें कैरिएर सिग्नल के एक या उससे अधिक पैरामीटर्स को बदला जाता है. ये पैरामीटर्स है कुछ इस प्रकार के होते हैं जैसे: amplitude, फ्रीक्वेंसी या फेज.”
or
“Modulation एक वो प्रक्रिया है जिसमें कम फ्रीक्वेंसी के सिग्नलों को उच्च फ्रीक्वेंसी के सिग्नलों में परिवर्तित कर दिया जाता है. अर्थात् उन्हें मोड्यूलेटेड कर दिया जाता है.”
इस प्रकार का मॉड्यूलेशन इसलिए करना पड़ता है क्योंकि जब कम फ्रीक्वेंसी के सिग्नल रहते हैं तो उनकी ऊर्जा कम होने के कारण वे सिग्नल अधिक दूरी तक नहीं पहुंच पाते हैं और इस कारण सिग्नल बीच में ही नष्ट हो जाता है. जिससे रिसीवर तक सिग्नल नहीं जा पाता है, इसलिए मॉडुलेशन के द्वारा कम फ्रीक्वेंसी को अधिक फ्रीक्वेंसी में बदल दिया जाता है. जिससे सिग्नल बीच में नष्ट नहीं होते हैं.
मॉड्यूलेशन के प्रकार | Types of Modulation in Hindi !!
modulation तीन प्रकार का होता है जो निम्न है:-
1:- AM (amplitude मोड्यूलेशन)
2:- FM (frequency मोड्यूलेशन)
3:- PM (phase मोड्यूलेशन)
1:- AM:- इसमें कैरिएर सिग्नल का amplitude मैसेज सिग्नल के अनुरूप कर दिया जाता है. लेकिन फेज तथा फ्रीक्वेंसी नियत रखी जाती है उनको नहीं बदला जाता है.
2:- FM:- इसमें कैरिएर सिग्नल की फ्रीक्वेंसी को मोड्यूलेट कर देते है और amplitude तथा phase सामान रखते है उन्हें बदला नहीं जाता है.
3:- PM:- इसमें कैरिएर सिग्नल का फेज बदला जाता है और जब सिग्नल का फेज मोड्यूलेट करते है तब इससे फ्रीक्वेंसी भी परिवर्तित हो जाती है. इस वजह से यह मोड्यूलेशन फ्रीक्वेंसी मोड्यूलेशन के अन्दर ही आता है.