सूची
मॉडेम की परिभाषा | Definition of Modem in Hindi !!
मॉडेम (modem) मॉडुलेटर-डीमॉडुलेटर (modulator-demodulator) का एक संक्षिप्त रूप है। जो एक ऐसी डिवाइस है जो किसी भी आंकिक (डिजिटल) सूचना को मॉडुलेट करके एनॉलॉग प्रारूप में ट्रांसफर करती है और जिस एनॉलॉग प्रारूप में इसे सिगनल प्राप्त होता है उसे यह डी-मॉडुलेट करके डिजिटल रूप में प्राप्त करती है। मॉडेम दरसल किसी संचरण के माध्यम (transmission media) और आंकिक मशीन (जैसे कम्प्यूटर) के बीच कम्युनिकेशन कराने के लिये आवश्यक अवयव होता है।